अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अर्थव्यवस्था को दोहरा झटका, महंगाई बढ़ी, फैक्ट्रियों का उत्पादन घटा, खाना पकाना भी हुआ महंगा

खाद्य पदार्थो के दाम ऊंचे रहने के कारण खुदरा महंगाई दर जनवरी में 7.59 फीसदी रही। महंगाई दर इससे पहले दिसंबर 2019 में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी दर्ज की गई थी। देश के विनिर्माण क्षेत्र में नरमी रहने के कारण दिसंबर 2019 दौरान औद्योगिक उत्पादन में दौरान 0.3 फीसदी की गिरावट आई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

आईएएनएस

खुदरा महंगाई दर जनवरी में 7.59 फीसदी

खाद्य पदार्थो के दाम ऊंचे रहने के कारण खुदरा महंगाई दर जनवरी में 7.59 फीसदी रही। महंगाई दर इससे पहले दिसंबर 2019 में खुदरा महंगाई दर 7.35 फीसदी दर्ज की गई थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर का यह आधिकारिक आंकड़ा बुधवार को जारी किया गया। देश में खुदरा महंगाई दर मई 2014 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर चली गई है।

औद्योगिक उत्पादन दिसंबर में 0.3 फीसदी घटा

देश के विनिर्माण क्षेत्र में नरमी रहने के कारण दिसंबर 2019 दौरान औद्योगिक उत्पादन में दौरान 0.3 फीसदी की गिरावट आई। एक साल पहले इसी महीने मं देश के औद्योगिक उत्पादन में 2.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। औद्योगिक ये आधिकारिक आंकड़े बुधवार को जारी किए गए। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में दिसंबर 2018 के दौरान 2.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।

केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में बीते दिसंबर में 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में विनिर्माण क्षेत्र की उत्पादन वृद्धि दर 2.9 फीसदी दर्ज की गई थी।


दिल्ली चुनाव बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी वृद्धि

दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार को देश में उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देते हुए रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी इजाफा किया है। बिना सब्सिडी के 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम बढ़ा दिया गया है, जिससे गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा। रसोई गैसे सिलेंडर के लिए अब उपभोक्ताओं को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 144.50 रुपये, 149 रुपये, 145 रुपये और 147 रुपये अधिक देने पड़ेंगे, जिससे गृहिणियों के रसोई का बजट बिगड़ेगा।

आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर अब क्रमश: 858.50 रुपये, 896 रुपये, 829.50 रुपये और 881 रुपये हो गया है। यह दर 12 फरवरी यानी बुधवार से लागू हो गई है।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 350 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 349.76अंकों की तेजी के साथ 41,565.90 पर और निफ्टी 93.30 अंकों की तेजी के साथ 12,201.20 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 114.71 अंकों की तेजी के साथ 41,330.85 पर खुला और 349.76 अंकों या 0.85 फीसदी तेजी के साथ 41,565.90 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,671.86 के ऊपरी और 41,330.85 के निचले स्तर को छुआ।


तमिलनाडु में सीईएटी के टायर प्लांट का उद्घाटन

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने बुधवार को कहा कि राज्य में एक पेट्रोकेमिकल प्लांट से न केवल घरेलू टायर कंपनियों को स्थानीय स्तर पर सिंथेटिक रबर प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि रोजगार भी पैदा होंगे। सीईएटी लिमिटेड के टायर प्लांट का उद्घाटन करते हुए पलनीस्वामी ने कहा कि वर्तमान में टायर कंपनियां महत्वपूर्ण सिंथेटिक रबर के कच्चे माल का आयात करती हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में एक पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट, टायर निमार्ताओं को स्थानीय स्तर पर कच्चे माल को उपलब्ध कराएगा और प्रोजेक्ट से रोजगार मिलेगा। तमिलनाडु सरकार ने सितंबर 2019 में हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया था। इसकी यूनिट की स्थापना के लिए कुड्डालोर जिले में 50,000 करोड़ का निवेश किया गया है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia