अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: लक्ष्मी विलास बैंक का डीबीएस बैंक में विलय और शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक

घरेलू शेयर बाजार में बीते तीन सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। कैबिनेट ने मंगलवार को डीबीएस बैंक इंडिया में लक्ष्मी विलास बैंक को विलय होने की मंजूरी दी। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही ATC में एफडीआई को भी मंजूरी दी गई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 695 अंक लुढ़का, निफ्टी 12,858 पर बंद

घरेलू शेयर बाजार में बीते तीन सत्रों से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गया। बिकवाली के भारी दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 694.91 अंकों यानी 1.56 फीसदी लुढ़ककर 43,828.10 पर बंद हुआ और निफ्टी 196.75 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 12,858.40 पर ठहरा। इससे पहले सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई 44,825 से 1,000 अंक से ज्यादा टूटकर 43,757.97 पर आ गया और निफ्टी भी 13,145.85 की रिकॉर्ड उंचाई से लुढ़ककर 12,833.65 पर आ गया।

आईटी, बैंकिंग, फार्मा समेत तमाम सेक्टरों में बिकवाली का दबाव बढ़ने से शेयर बाजार में गिरावट आई। बाजार जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत जोरदार तरीके से हुई और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने ऐतिहासिक शिखर को चूमा, लेकिन आईटी, फार्मास्युटिकल्स, बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते दोनों प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

कैबनेट ने दी लक्ष्मी विलास बैंक को डीबीएस बैंक में विलय होने की मंजूरी


कैबिनेट ने मंगलवार को डीबीएस बैंक इंडिया में लक्ष्मी विलास बैंक को विलय होने की मंजूरी दी। बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसके साथ ही ATC में एफडीआई को भी मंजूरी दी गई। नेशनल इनवेस्टमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश को भी मंजूरी दी गयी है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने लक्ष्मी विलास बैंक के DBS बैंक में विलय के आदेश दिए थे। ATC Telecom Infra में 2480 करोड़ के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। टाटा समूह की कंपनी एटीसी के 12 फीसदी शेयर एटीसी पैसिफिक एशिया ने लिये हैं।


गिरावट पर लिवाली से महंगी धातुओं में सुधार, दिवाली के बाद 2,500 रुपये टूटा सोना


गिरावट पर लिवाली से बुधवार को महंगी धातुओं के दाम में रिकवरी आई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में दिवाली के बाद के निचले स्तर से सोने के भाव में सुधार आया है और चांदी के दाम में भी रिकवरी देखी जा रही है। घरेलू बाजार में सोने और चांदी में रिकवरी की एक वजह यह भी है कि तुलसी विवाह के साथ शादी का सीजन शुरू हो रहा है। कोरोना वैक्सीन की प्रगति से सोने और चांदी में बीते दो हफ्ते के दौरान भारी गिरावट आई। दिवाली के बाद घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव करीब 2,500 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा टूटा है। चांदी भी बीते एक सप्ताह में करीब 5,000 रुपये प्रति किलो फिसली है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर बुधवार को सोने का भाव 48,390 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा जबकि दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग के विशेष सत्र में सोने का भाव एमसीएक्स पर 50,922 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, लेकिन कच्चे तेल में तेजी से आगे भाव बढ़ने के आसार


ट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांच दिनों की वृद्धि के बाद बुधवार को स्थिरता बनी रही, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी का रुख लगातार जारी है। कच्चे तेल में जारी तेजी से पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे बढ़ोतरी की संभावना बनी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 48 डॉलर प्रति बैरल के उपर चला गया है और कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीदों से तेल में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बुधवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 81.59 रुपये, 83.15 रुपये, 88.29 रुपये और 84.64 रुपये प्रति लीटर बनी हुई हैं।


यूपी : 28 विदेशी कंपनियां नौ हजार करोड़ का करेंगी निवेश


कोरोना काल में जब वैश्विक स्तर पर मंदी छायी थी, उस समय उत्तर प्रदेश देशी-विदेशी कंपनियों की पहली पसंद बना। कोरोना काल के दौरान देशी-विदेशी 57 कंपनियों ने 46 हजार 501 करोड़ रुपए के निवेश के लिए प्रदेश सरकार से करार किया है। इन कंपनियों में उत्पादन शुरू होने पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश में सिर्फ कोरोना काल में 28 विदेशी कंपनियों ने 9,357 करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार किया है। इसमें एक जूता बनाने वाली कंपनी ऐसी है, जो चीन से शिफ्ट होकर भारत आई है और तीन सौ करोड़ के निवेश से आगरा में उत्पादन शुरू कर दिया है। इसके अलावा 37 हजार 144 करोड़ रुपए का निवेश करने के लिए घरेलू 29 कंपनियों ने करार किया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */