अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: तेल की कीमतों में लगी आग और जानें भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर क्या है संयुक्त राष्ट्र अनुमान

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यवस्था साल 2020 में कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 9.6 प्रतिशत तक संकुचित हुई। पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद मंगलवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था 9.6 फीसदी तक सिकुड़ी : संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि भारत की अर्थव्यवस्था साल 2020 में कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते 9.6 प्रतिशत तक संकुचित हुई। जबकि 2021 में यह 7.3 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है। सोमवार को जारी संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 'वल्र्ड इकनॉमिक सिचुएशन एंड प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट-2021' में कहा गया है कि कोविड-19 संकट ने विकासशील देशों में श्रम क्षेत्र पर कहर बरपाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 के मध्य तक बेरोजगारी दर भारत में रिकॉर्ड 23 प्रतिशत तक बढ़ गई।

कहा गया कि महामारी ने विकसित और विकासशील दोनों देशों में श्रम सेवा क्षेत्रों को काफी प्रभावित किया है। वाणिज्यिक हवाई यात्रा, पर्यटन, खानपान, अवकाश, पर्सनल केयर, खुदरा उद्योग, विनिर्माण, व्यापार और परिवहन, जो आमतौर पर बड़ी संख्या में कम-कुशल श्रमिकों को रोजगार देते हैं, उन्हें सबसे बड़ी नौकरी के नुकसान का सामना करना पड़ा।

इन क्षेत्रों की कई नौकरियों को दूरस्थ तरीके (रिमोटली) से नहीं किया जा सकता था, जिससे लोगों को लंबे समय तक काम नहीं मिल पाया।

गणतंत्र दिवस पर अक्षय ने लॉन्च किया फौजी मोबाइल गेम

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: तेल की कीमतों में लगी आग और जानें भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर क्या है संयुक्त राष्ट्र अनुमान

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर मोबाइल एक्शन गेम फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स (फौजी) के लॉन्च की घोषणा की। अक्षय ने एक एनिमेटेड ट्रेलर के साथ गेम का अनावरण किया। उन्होंने लिखा, "फौजी : फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स। दुश्मन का सामना करें, देश के लिए लड़ें, तिरंगे की रक्षा करें। भारत का सबसे प्रत्याशित एक्शन गेम, फियरलेस एंड यूनाइटेड गार्ड्स : फौजी, आपको फ्रंटलाइन पर लेकर जाएगा। अपने मिशन की शुरुआत आज ही करें।"

इस गेम को बैंगलुरू के स्टूडियो एनकोर गेम्स ने विकसित किया है, जिसमें खुद अक्षय का भी कॉन्सेप्ट शामिल है।


ब्रिटेन में यूजर्स के लिए फेसबुक न्यूज को कराया गया उपलब्ध

फेसबुक न्यूज को ब्रिटेन में अब उपलब्ध करा दिया गया है, जिसमें नेशनल, लोकल, लाइफस्टाइल जैसे तमाम विषयों के सैकड़ों न्यूज होंगे। साल 2019 में अमेरिका में लॉन्च हुए फेसबुक न्यूज को जल्द ही जर्मनी, फ्रांस, भारत और ब्राजील में उपलब्ध कराया जाएगा।

फेसबुक न्यूज के साथ ब्रिटेन के लोग अपनी पसंद के हिसाब से तमाम शीर्ष समाचारों के बारे में जान सकेंगे। कंपनी ने सोमवार देर रात को जारी एक बयान में कहा, "फेसबुक न्यूज के लिए हम कई नए सहयोगियों की भी घोषणा कर रहे हैं, जिनमें चैनल 4 न्यूज, डेली मेल ग्रुप, डीसी थॉम्पसन, फाइनेंशियल टाइम्स, स्काय न्यूज और टेलीग्राफ मीडिया ग्रुप शामिल है।"

ये द इकोनॉमिस्ट, द गार्डियन, द इंडिपेंडेंट, एसटीवी और कई लोकल न्यूज साइटों के अलावा पहले से घोषित किए जा चुके आउटलेट्स का विस्तार है।

पेट्रोल, डीजल के दाम में बड़ी वृद्धि, दिल्ली में 86 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: तेल की कीमतों में लगी आग और जानें भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर क्या है संयुक्त राष्ट्र अनुमान

पेट्रोल और डीजल के दाम में दो दिनों की स्थिरता के बाद मंगलवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 86 रुपये प्रति लीटर के ऊपर के भाव पर मिलने लगा है। पूरे देश में पेट्रोल का भाव फिर एक नई उंचाई पर चला गया है। देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 31 से 35 पैसे जबकि डीजल के दाम में 33 से 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 86.05 रुपये, 87.45 रुपये, 92.62 रुपये और 88.60 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 76.23 रुपये, 79.83 रुपये, 83.03 रुपये और 81.47 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 34 पैसे जबकि चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है।


2020 में वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में आई 42 प्रतिशत की गिरावट

अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: तेल की कीमतों में लगी आग और जानें भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर क्या है संयुक्त राष्ट्र अनुमान

24 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र व्यापार व विकास सम्मेलन (यूएनसीटीएडी) ने वैश्विक निवेश रुझान निगरानी रिपोर्ट का नवीनतम अंक जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार, 2020 में वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में 42 प्रतिशत की गिरावट आई और अनुमान है कि 2021 में गिरावट जारी रहेगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 2020 में चीन अमेरिका से अधिक विदेशी निवेश आकर्षित कर पहली बार अमेरिका को पीछे छोड़कर दुनिया का सबसे बड़ा विदेशी निवेश प्राप्तकर्ता देश बन गया है। रिपोर्ट की सामग्री के आधार पर यूएनसीटीएडी के निवेश और उद्यम विभाग के निदेशक चेन श्याओनिंग ने चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) को दिये एक विशेष साक्षात्कार में 2020 में वैश्विक निवेश के रुझान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले साल वैश्विक प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बड़े हद तक घटकर 8 खरब 59 अरब अमरीकी डॉलर तक जा पहुंचा है, जो 2019 के 15 खरब अमेरिकी डॉलर की तुलना में 42 प्रतिशत कम हुआ और यहां तक कि 2009 के वित्तीय संकट के बाद के निचली स्तर से भी 30 प्रतिशत कम हुआ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */