अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: इस महीने फिर बढ़ा एलपीजी सिलिंडर का दाम और सपाट बंद हुआ शेयर बाजार

तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलिंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सुबह सपाट खुला शेयर बाजार दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सपाट ही बंद हुआ।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

जियो और फेसबुक भारत में छोटे व्यवसायों के लिए मूल्य सृजन मंच : मुकेश अंबानी


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी का कहना है कि जियो और फेसबुक की साझेदारी भारत, भारतीयों और छोटे भारतीय व्यवसायों के लिए बहुत अच्छी है। अंबानी भारत में पहली बार आयोजित हो रहे फेसबुक फ्यूल इवेंट में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ बातचीत कर रहे थे।

अंबानी ने कहा, "मुझे रिकॉर्ड पर जाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि यह आपका निवेश है, जो बॉल रोलिंग को सेट करता है। न केवल जियो के लिए, बल्कि भारतीय एफडीआई के लिए भी, जो अपने इतिहास में सबसे बड़ी रही है। जियो और फेसबुक के बीच के बीच हमारी साझेदारी, वास्तव में प्रदर्शित करेगी कि यह भारत, भारतीयों और छोटे भारतीय व्यवसायों के लिए बहुत अच्छी है।"

अंबानी ने कहा, "एक साथ हम अब हमारे ग्राहकों और छोटे व्यवसायों के लिए एक मूल्य सृजन मंच बन गए हैं।"

फेसबुक ने छोटे कारोबारियों के लचीलेपन को सलाम करते हुए नई शुरूआत लॉन्च की


फेसबुक ने भारत के छोटे कारोबारियों के स्थिति के अनुसार ढलने के लचीलेपन को सलाम करते हुए 'नई शुरूआत' लॉन्च की है। विश्व के सामने महामारी के रूप में आए भीषण संकट के बीच छोटे कारोबारियों ने जिस तरह अपने बिजनेस को फिर से खड़ा करने के लिए बुलंद हौसलों का परिचय देते हुए नई शुरूआत की, उसका जश्न फेसबुक ने मनाया है। हालांकि महामारी को फैलने से रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन कर दिया गया, लेकिन इस दौरान इंटरनेट पर फेसबुक फैमिली के ऐप्स ने लोगों, कारोबारियों और कम्युनिटीज को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब कोरोना छोटे कारोबारियों पर विपरीत असर डाल रहा था, उस समय कई लोगों ने अपने कामकाज की रफ्तार को बरकरार रखने के लिए ऑनलाइन आकर फेसबुक का रुख किया। नई शुरूआत ने देश भर में आशावाद, ताकत और आर्थिक सुधार की कई असली कहानियों का जश्न मनाया। 15 और 16 दिसंबर को फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया के आगामी वर्चुअल इवेंट में इस तरह की कई कहानियां लॉन्च की जाएंगी।


एयर इंडिया के लिए कांति कमर्शियल्स ने दिया ईओआई


दिल्ली की एक कंपनी कांति कमर्शियल्स फ्रैगमेंट निवेश और एनॉर्मस निवेश के साथ एक कंसोर्टियम का नेतृत्व कर रही है, जिसने एयर इंडिया खरीदने की इच्छा जताई है। इसी को लेकर कंसोर्टियम ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) दिया है। एयर इंडिया के लिए अपनी रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) में, कांति कमर्शियल्स ने कहा, हम एयर इंडिया के विनिवेश कार्यक्रम के लिए बोली लगाने के योग्य हैं और बीमार औद्योगिक उद्यमों को मुनाफे में बदलने में सक्षम हैं।

ईओआई के मुताबिक, पिछले कई वर्षों से, हमने कई ऐसे अधिग्रहण किए हैं और बड़ी सफलता हासिल की है। हम पेशेवर सलाहकारों और विशेषज्ञों की एक टीम के संपर्क में हैं जो बीमार इकाइयों को लाभकारी बनाने में मदद कर सकते हैं।

इस महीने फिर बढ़ा एलपीजी सिलिंडर का दाम

तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलिंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है। इसी तरह 5 किलो वाले छोटे सिलिंडर के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गयी है।

19 किलोग्राम के सिलिंडर के दाम में 36.50 रुपये का इजाफा किया गया है। तेल कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती है। इस महीने 1 दिसंबर को एक बार कीमतों की समीक्षा हुई थी। तब कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गयी थी।

कीमत बढ़ने के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर अब 644 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये है। 1 दिसंबर को हुई समीक्षा के अनुसार इन शहरों में सिलिंडर की कीमत क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610 रुपये थी।


सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, दिन भर उतार-चढ़ाव का आलम

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सुबह सपाट खुला शेयर बाजार दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार सपाट ही बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 34 अंक की तेजी के साथ 46,287 पर खुला। लेकिन सुबह 9.20 तक इसमें करीब 166 अंकों की गिरावट आ चुकी थी। दूसरी तरफ, इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11 अंक की गिरावट के साथ 13,547 पर खुला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 9.71 अंक की तेजी के साथ 46,263.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 9.70 अंक की तेजी के साथ 13,567.85 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सुबह 10 के बाद सेंसेक्स करीब 412 अंकों की गिरावट के साथ 46 हजार से नीचे 45,841.67 तक चला गया। इसी तरह निफ्टी गिरते हुए 13,447.05 के स्तर तक चला गया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia