अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अर्थव्यवस्था को एक और झटका, भारत का निर्यात भी घटा, अदाणी ग्रुप को मिले 3 एयरपोर्ट के पट्टे

भारत के निर्यात में लगातार गिरावट हो रही है। वर्ष दर वर्ष आधार पर जनवरी में 1.66 प्रतिशत गिरावट आई है। जनवरी में निर्यात 25.97 अरब डॉलर रहा, जबकि जनवरी 2019 में निर्यात 26.41 अरब डॉलर रहा। अदाणी ग्रुप को अहमदाबाद, मंगलुरू और लखनऊ हवाईअड्डों की जिम्मेदारी मिल गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत का निर्यात जनवरी में 1.66 फीसदी घटा

वैश्विक सुस्ती के कारण भारत के निर्यात में लगातार गिरावट हो रही है। वर्ष दर वर्ष आधार पर जनवरी में 1.66 प्रतिशत गिरावट आई है। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, जनवरी में निर्यात 25.97 अरब डॉलर रहा, जबकि पिछले साल की जनवरी में निर्यात 26.41 अरब डॉलर रहा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "अप्रैल-जनवरी 2019-20 की अवधि में कुल निर्यात 265.26 अरब डॉलर हुआ, जबकि अप्रैल-जनवरी 2018-19 की अवधि के दौरान निर्यात 270.49 अरब डॉलर हुआ था। यानी डॉलर के संदर्भ में निर्यात में 1.93 प्रतिशत की गिरावट आई।" बयान में कहा गया है, "जनवरी 2020 में गैर-पेट्रोलियम और गैर-जेम्स और ज्वेलरी निर्यात 19.79 अरब डॉलर का था, जबकि जनवरी 2019 में यह 19.94 अरब डॉलर था। यानी इसमें 0.78 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।"

अदाणी ग्रुप को मिले लखनऊ, अहमदाबाद और मंगलुरू एयरपोर्ट के पट्टे

गुजरात स्थित अदाणी एंटरप्राइज ने शुक्रवार को तीन हवाईअड्डों के प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ 50 वर्षो के लिए तय कॉन्सेशन समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके साथ ही अब अदाणी ग्रुप को अहमदाबाद, मंगलुरू और लखनऊ हवाईअड्डों की जिम्मेदारी मिल गई है। अदाणी एंटरप्राइजेज ने पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से केंद्र द्वारा प्रस्तावित सभी छह हवाईअड्डों के लिए सबसे अधिक बोली लगाई थी।

केंद्रीय कैबिनेट ने पहले तीन हवाईअड्डों- अहमदाबाद, लखनऊ और मंगलुरू अदाणी को पट्टे पर देने की मंजूरी दी थी। जबकि अन्य तीन हवाईअड्डों- जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम को पट्टे पर दिया जाना बाकी है, जिस पर कुछ लंबित मुद्दों के कारण अभी औपचारिकता बची हुई है।


गोल्डमैन सैक्स ने वाटिक समूह में 245 करोड़ रुपये का निवेश किया

रियलिटी कंपनी वाटिका समूह ने शुक्रवार को कहा कि गोल्डमैन सैक्स की तरफ से उसे 245 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। वाटिका समूह ने एक बयान में कहा कि यह तीसरा मौका है जब वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी ने उसमें निवेश किया है। बयान में कहा गया है, "इस निवेश से एनएच-8 पर स्थित एक वाणिज्यिक परियोजना के प्रथम चरण के निर्माण में तेजी आएगी। परियोजना तीन चरणों में तैयार होगी, जो 22 लाख वर्गफुट की है।" वाटिका समूह के प्रबंध निदेशक गौरव भल्ला ने कहा, "यह निवेश गोल्डमैन सैक्स जैसे परिपक्व फंड द्वारा जरूरत के समय में किया जा रहा है, जिससे संपत्ति का निर्माण कार्य पूरा होगा। गोल्डमैन सैक्स के निवेश से परियोजना को समय पर डिलिवर करने में तेजी आएगी।"

वित्तवर्ष 2021 में 6 फीसदी जीडीपी वृद्धि दर पर आरबीआई कायम : गवर्नर

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शनिवार को कहा कि दर कटौती हस्तांतरण में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने महंगाई दर नवीनतम आंकड़े 7.59 फीसदी को लेकर किसी भी आशंका को यह कहते हुए दूर किया यह दर व्यापक रूप से आरबीआई के अपने अनुमानों के अनुरूप है। बजट बाद प्रस्तावों पर होने वाली परंपरागत चर्चा के लिए केंद्रीय वित्तमंत्री मुलाकात के बाद दास ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आरबीआई वित्त वर्ष 2021 के लिए छह फीसदी सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर पर कायम है। उन्होंने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से निकट भविष्य में महंगाई दर पर लगाम लगेगी।


कोरोनावायरस, खराब आर्थिक आंकड़ों के बावजूद सेंसेक्स, निफ्टी में रही बढ़त

चीन में कोरोनावायरस के कहर से दुनियाभर में कारोबारी अनिश्चितता के माहौल और देश की खुदरा व थोक महंगाई दर में वृद्धि और औद्योगिक उत्पादन के खराब आंकड़ों के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों का विश्वास कायम रहने के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी पिछले सप्ताह के मुकाबले बढ़त के साथ बंद हुए।

घरेलू कारकों और विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों से हालांकि भारतीय बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा, लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लिवाली बढ़ने से इस बात का संकेत मिला कि भारत के आर्थिक विकास की रफ्तार पकड़ने के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia