अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: भारत का जीडपी ग्रोथ 0.2 प्रतिशत रहने का अनुमान और लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

मूडीज के नए अनुमान के मुताबिक कैलेंडर ईयर 2020 भारत का जीडपी ग्रोथ 0.2 प्रतिशत रहेगा। कोरोना संकट के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर देखा जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना इफेक्ट: मूडीज का अनुमान- 2020 भारत का जीडपी ग्रोथ 0.2 प्रतिशत रहेगा

कोरोना संकट का भारतीय इकोनॉमी पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। इन आशंकाओं पर दुनियाभर की रेटिंग एजेंसियां भी मुहर लगा रही है। बीते दिनों फिच रेटिंग्स ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को कम कर दिया था और अब मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भी झटका दिया है। मूडीज के नए अनुमान के मुताबिक कैलेंडर ईयर 2020 भारत का जीडपी ग्रोथ 0.2 प्रतिशत रहेगा। इससे पहले, मार्च में मूडीज ने इसके 2.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद जताई थी। मूडीज को उम्मीद है कि 2021 में भारत की वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत रह सकती है।

लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार

कोरोना संकट के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर देखा जा रहा है। बुधवार को शेयर बाजार में तेजी का दिन रहा दिन के कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 605.64 अंकों की तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स 32720.16 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली और निफ्टी 9553.35 के आंकड़ों पर बंद हुआ। एशियाई शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख का असर बुधवार को घरेलू बाजार पर भी देखा गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा चढ़ गया और निफ्टी भी 9,400 अंक तक पहुंच गया।


कोविड-19 के संकट के बावजूद अल्फाबेट कमाई 41.2 अरब डॉलर

कोरोनावायरस महामारी के गहरे संकट के बीच गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने अपनी पहली तिमाही (जनवरी से मार्च की अवधि) में वॉल स्ट्रीट की उम्मीदों से उलट 41.2 अरब अमेरिकी डॉलर की कमाई कर 6.1 अरब डॉलर का लाभ (प्रॉफिट) हासिल किया। वॉल स्ट्रीट ने कंपनी के 40.3 अरब अमेरिकी डॉलर की बिक्री की बात कही थी।

विज्ञापन की बिक्री ने अल्फाबेट के कुल राजस्व को 82 प्रतिशत 33.8 अरब (बिलियन) अमेरिकी डॉलर कर दिया है, जबकि पिछले साल यह 30.6 अरब था।

कंपनी की पहली तिमाही की कमाई की रिपोर्ट के बाद अल्फाबेट के शेयर्स में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में जोरदार तेजी

घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी और फेड की बैठक के फैसले से पहले डॉलर में आई कमजोरी से देसी करेंसी रुपये को सपोर्ट मिला है।

भारतीय करेंसी रुपये की बुधवार को पिछले सत्र से करीब 21 पैसे की बढ़त के साथ 75.97 रुपये प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 75.86 रुपये प्रति डॉलर पर बना हुआ था, जबकि इससे पहले हाजिर में देसी करेंसी ने 75.83 रुपये प्रति डॉलर तक की बढ़त बनाई जोकि 10 अप्रैल के बाद रुपये का सबसे ऊंचा स्तर है।


स्पाइसजेट के पायलटों को नहीं मिलेगी अप्रैल-मई की सैलरी, कंपनी ने दिया झटका

लॉकडाउन की वजह से उड़ान सेवाएं 3 मई तक के लिए ठप हैं। इस माहौल में देश की दिग्गज एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने पायलटों को झटका दिया है। स्पाइसजेट की ओर से कहा गया है कि पायलटों को अप्रैल और मई महीने की सैलरी नहीं दी जाएगी। वहीं मालवाहक विमानों का परिचालन कर रहे पायलटों को उड़ान के घंटों के आधार पर भुगतान किया जाएगा।

कंपनी के मुख्य विमान परिचालन अधिकारी गुरचरण अरोरा ने इस संबंध में पायलटों को ई-मेल भी भेज दिया है। इस ई-मेल में उन्होंने बताया है कि मौजूदा वक्त में हमारे 16 प्रतिशत विमान और 20 प्रतिशत पायलट ही उड़ान भर रहे हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia