अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अब होगी फ्यूल की होम डिलीवरी और महामारी के दौरान दिवालिया घोषित हुईं 280 से अधिक कंपनियां

ऐप आधारित डोर-टू-डोर ईंधन वितरण सेवा प्रदान करने के लिए 'द फ्यूल डिलीवरी' भारत में दिल्ली- एनसीआर और मुंबई से शुरुआत करने के लिए तैयार है। पिछले साल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश भर में कुल 283 कंपनियों को दिवालिया घोषित कर दिया गया।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में होगी फ्यूल की होम डिलीवरी

ऐप आधारित डोर-टू-डोर ईंधन वितरण सेवा प्रदान करने के लिए 'द फ्यूल डिलीवरी' भारत में दिल्ली- एनसीआर और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से शुरुआत करने के लिए तैयार है। नई शुरूआत करते हुए मुंबई स्थित आरएसटी फ्यूल डिलिवरी प्राइनेट लिमिटेड का उद्देश्य देश में ईंधन वितरण और खपत परि²श्य को बदलना है और उपभोक्ताओं के साथ-साथ निर्माण और लॉजिस्टिक कंपनियों जैसे बड़े पैमाने पर ग्राहकों को सशक्त बनाना है।

द फ्यूल डिलिवरी के संस्थापक और सीईओ रक्षित माथुर का कहना है, "हम मुख्य रूप से रियल एस्टेट, अस्पतालों, कॉर्पोरेट कार्यालय, स्कूलों और संस्थानों, बैंकों, शॉपिंग मॉल, गोदामों, ट्रांसर्पोटेशन और लॉजिस्टिक, और कृषि जैसे क्षेत्रों में ईंधन की होम डिलीवरी के लिए एक बड़ी क्षमता देखते हैं। तेल विपणन कंपनियां का अनुमान है कि आने वाले 12 से 18 महीनों में बाजार का भाव 2,000 करोड़ रुपये तक हो सकता है।"

गूगल ने एंड्रॉएड डिवाइस पर ऐप्स क्रैश की समस्या का हल निकाला

फोटो: IANS
फोटो: IANS

गूगल ने मंगलवार को कहा कि उसने वेबव्यू के साथ आई समस्या को सुलझा लिया है, जिसके कारण एंड्रॉएड पर कुछ ऐप क्रैश हो गई थी और भारत सहित दुनिया भर के यूजर्स इन्हें इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। गूगल के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "हमने वेबव्यू के साथ समस्या का समाधान किया है, जिससे एंड्रॉएड पर कुछ यूजर्स के लिए कई ऐप क्रैश हो गए थे। गूगल प्ले के माध्यम से एंड्रॉएड सिस्टम वेबव्यू और गूगल क्रोम को अपडेट करते हुए समस्या को हल करना चाहिए।"

इससे पहले, कुछ एंड्रॉएड यूजर्स को अपने एंड्रॉएड डिवाइसों पर ऐप के साथ दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और इस पर गूगल ने कहा था कि वह इस परेशानी को दूर करने पर काम कर रहा है।


निसान की कारें 1 अप्रैल से हो जाएंगी महंगी

निसान इंडिया मोटर ने निसान और डैटसन के सभी कार मॉडलों की कीमत में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, बढ़ी हुई कीमतें एक अप्रैल 2021 से लागू होंगी। निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राकेश श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, "ऑटो कंपोनेंट की कीमतों में निरंतर वृद्धि हुई है, और हमने पिछले कुछ महीनों में इस वृद्धि को समाहित करने की कोशिश की है। अब हम सभी निसान और डैटसन मॉडलों में अपनी कीमतों में वृद्धि करने के लिए विवश हैं।"

श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि कीमत में वृद्धि मॉडल और वैरिएंट के अनुसार की गई है। निसान मोटर इंडिया के एमडी श्रीवास्तव ने कहा कि हर वैरिएंट की दामों में अलग-अलग बढ़ोतरी की जा रही है, लेकिन अभी भी भारतीय ग्राहकों को बेस्ट वैल्यू प्रपोजिशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

4 में से 3 कर्मचारियों को दूर रहकर काम करने का विकल्प चाहिए : माइक्रोसॉफ्ट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

माइक्रोसॉफ्ट ने 29 मार्च से अमेरिका स्थित मुख्यालय और उनके नजदीकी कार्यालयों को दोबारा खोलने की योजना बनाई है। मंगलवार को टेक जाइंट द्वारा जारी किए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 73 प्रतिशत कर्मचारियों को वैश्विक रूप से कार्य करने के लिए दूर रहकर कार्य करने का विकल्प चाहिए, क्योंकि विभिन्न तरह के कार्य व्यवधान बनेंगे। वैश्विक महामारी के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले लिंक्डइन पर दूर रहकर कार्य करने के लिए तैनाती (रिमोट जॉब पोस्टिंग्स) पांच गुना बढ़ गई है।

माइक्रोसॉफ्ट के वर्क ट्रेंड इंडेक्स की मानें तो दुनियाभर के लगभग 40 प्रतिशत कर्मचारी अपने नियोक्ता को छोड़ने पर विचार कर रहे हैं और 46 प्रतिशत दूर रहकर कार्य करने के लिए नौकरी छोड़ने की योजना बना रहे हैं।


कोविड महामारी के दौरान दिवालिया घोषित हुईं 280 से अधिक कंपनियां

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पिछले साल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद देश भर में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) ने कोविड महामारी के दौरान कुल 283 कंपनियों को दिवालिया घोषित कर दिया। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 1 अप्रैल, 2020 और 31 दिसंबर, 2020 की अवधि के दौरान कुल 76 कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (सीआईआरपी) पूरे किए गए। 128 सीआईआरपी को निकासी या अपील या निपटान के कारण बंद कर दिया गया और 189 कंपनियां परिसमापन (लिक्विडेशन) में चली गईं।

इसके अलावा सरकार ने सीआईआरपी प्रक्रिया को धारा 7, 9 और 10 के तहत छह महीने की अवधि के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया, अथवा बाद में इसकी अधिकतम अवधि 25 मार्च, 2020 से एक वर्ष के लिए (इससे अधिक नहीं) कर दिया। बहरहाल, इस निलंबन का लाभ उन सभी कंपनियों पर लागू होता है जिन्होंने 25 मार्च 2020 से निलंबन की अवधि समाप्त होने तक कॉर्पोरेट देनदारी में चूक (डिफॉल्ट) की है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia