अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार में रहा बहार और रिलायंस रिटेल निवेशकों से गुलजार

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल में निवेशकों का तांता लगा हुआ है। पिछले 4 दिनों में ही कंपनी में 5 बड़े निवेश आ चुके हैं। अनलॉक-5 में मिली ढील और मजबूत वैश्विक संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

रिलायंस रिटेल वेंचर्स में 5,512 करोड़ रुपये का निवेश करेगा जीआईसी


मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल में निवेशकों का तांता लगा हुआ है। पिछले 4 दिनों में ही कंपनी में 5 बड़े निवेश आ चुके हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में शुक्रवार देर रात जीआईसी ने 1.22 प्रतिशत इक्विटी के लिए 5,512.5 करोड़ रूपये और शनिवार को टीजीपी ने 0.41 प्रतिशत के लिए 1,837.5 करोड़ रूपये के इंवेस्टमेंट की घोषणा की। सौदे में रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रूपये आंका गया।

रिलायंस रिटेल में निवेश का सिलसिला 9 सितंबर को सिल्वर लेक से शुरू हुआ था, उसके बाद केकेआर, जनरल अंटलांटिक और मुबाडला जैसे वैश्विक निवेश फंड इंवेस्टमेंट कर चुके हैं।

अनलॉक-5 में मिली ढील, वैश्विक संकेतों से गुलजार रहा शेयर बाजार

अनलॉक-5 में मिली ढील और मजबूत वैश्विक संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बीते सप्ताह के मुकाबले तीन फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में चार ही सत्रों में कारोबार हुआ क्योंकि दो अक्टूबर को गांधी जयंती का अवकाश होने के कारण शुक्रवार को कारोबार बंद रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी सत्र में गुरुवार को 1,308.39 अंकों यानी 3.50 फीसदी की तेजी के साथ 38,697.05 पर बंद हुआ।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सप्ताह के मुकाबले 366.70 अंकों यानी 3.32 फीसदी की तेजी के साथ 11,416.95 पर बंद हुआ।


मुंबई में डार्विन ने शुरू की कैब सेवा, 5000 कैब का फ्लीट लक्ष्य


डार्विन प्लेटफॉर्म टैक्सी ने 200 कैब के साथ भारत की वाणिज्यिक राजधानी मुम्बई में अपनी सेवा लॉन्च की है। कंपनी ने कहा कि इस साल नवंबर तक मुंबई में सभी यात्रियों के लिए एक पूर्ण टैक्सी सेवा के रूप में इसका विस्तार किया जाएगा। इसके तहत 500 से अधिक कैब फ्लीट में जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । कंपनी ने 31 मार्च, 2021 तक मुंबई और अन्य बड़े शहरों में 5000 से अधिक कैब बेड़े के साथ विस्तार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज (डीपीजीसी) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय हरिनाथ सिंह ने इस लॉन्च के मौके पर कहा, "डार्विन प्लेटफॉर्म टैक्सी कई अनूठी विशेषताओं को अपने ग्राहकों को पेश करेगी जो अब तक भारतीय बाजार में नहीं है। हमारी संस्थागत और क्रॉस ब्रांडिंग सेवाएं हमारे विकास के लिए सहायक साबित होंगी। हम नए ग्राहक जैसे हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री, बीपीओ, कॉल सेंटर और सरकारी संस्थान को भी अपनी विशेष सेवा को प्रदान करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। जिनके लिए एक विशेष पैकेज ड्राफ्ट किया गया है।"

2 करोड़ तक के कर्ज पर अब 'ब्याज पर ब्याज' से राहत


सरकार की तरफ से हजारों की संख्या में लोगों और एमएसएमई लोन लेने वालों के लिए एक राहत की खबर का ऐलान किया गया है। केंद्र द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर एक हलफनामे में यह सूचित किया गया है कि छह महीने की लोन मोरेटोरियम अवधि के दौरान दो करोड़ रुपये तक के ऋण पर ब्याज पर ब्याज की छूट दी जाएगी। हलफनामे में इस बात का जिक्र किया गया है कि अब चक्रवृद्धि ब्याज पर छूट की भार का वहन सरकार द्वारा किया जाएगा।

केंद्र ने कहा, "संभावित सभी विकल्पों पर सावधानीपूर्वक विचार किए जाने के बाद सरकार ने छोटे कर्जदारों की मदद करने की पंरपरा बनाए रखी है। इन दो करोड़ रुपये तक के ऋणों की श्रेणियों में एमएसएमई ऋण, शैक्षिक, आवास, उपभोक्ता, ऑटो, क्रेडिट कार्ड बकाया, उपभोग, व्यक्तिगत और पेशेवर ऋण शामिल हैं, जिन पर लागू चक्रवृद्धि ब्याज को माफ करने का फैसला लिया गया है।"


सैमसंग का 2021 में 10 लाख मिनी एलईडी टीवी बेचने का लक्ष्य


दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज सैमसंग अगले साल 20 लाख मिनी-एलईडी टीवी बेचने का लक्ष्य बना रही है। मार्केट एनालिसिस फर्म ट्रेंड फोर्स के अनुसार, सैमसंग 2021 में अपनी नई क्यूएलईडी टीवी लाइनअप को मिनी-एलईडी बैकलाइटिंग तकनीक के साथ लॉन्च करेगी।

लाइनअप में 4के रिजॉल्यूशन और 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच आकार वाले टीवी शामिल करने की उम्मीद है।

टीवी में 1,000,000: 1 के कॉन्ट्रास्ट रेशियो की पेशकश करने की उम्मीद है, जो स्पष्ट रूप से वर्तमान-पीढ़ी के टीवी के 10,000: 1 मुकाबले काफी अधिक है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia