अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: दिल्ली में पेट्रोल 75 और डीजल 66 के पार, और जानें कब से मिलेगा सस्ता प्याज

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 66.04 रुपये लीटर बिकने लगा है। दिल्ली में स्थानीय उपज की आवक बढ़ने के साथ ही विदेशों से आयात होने के बाद प्याज की थोक कीमतों में सोमवार को कुछ कमी देखने को मिली।

फोटो: आईएएनएस
फोटो: आईएएनएस
user

नवजीवन डेस्क

दिल्ली में 75 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, डीजल 66 के पार

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 75 रुपये लीटर हो गया है और डीजल 66.04 रुपये लीटर बिकने लगा है। पेट्रोल का दाम करीब एक साल के ऊंचे स्तर पर चला गया है। इससे पहले दिल्ली में 24 नवंबर 2018 को दिल्ली पेट्रोल 75.25 रुपये प्रति लीटर था। पेट्रोल के दाम में सोमवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई और डीजल की कीमत दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे जबकि चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई।

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 42 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 42.28 अंकों की तेजी के साथ 40,487.43 पर और निफ्टी 15.45 अंकों की तेजी के साथ 11,936.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 82.09 अंकों की तेजी के साथ 40,527.24 पर खुला और 42.28 अंकों या 0.10 फीसदी तेजी के साथ 40,487.43 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,645.63 के ऊपरी और 40,336.56 के निचले स्तर को छुआ।


वालमार्ट का वृद्धि प्रोग्राम लॉन्च, एमएसएमई को मिलेगी मदद

खुदरा प्रमुख वालमार्ट ने सोमवार को 'वालमार्ट वृद्धि सप्लायर डेवलपमेंट प्रोग्राम' लॉन्च किया। कंपनी ने यह प्रोग्राम भारत में अपनी क्षमता और आपूर्ति बढ़ाने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) की मदद करने के लिए एक पहल के तौर पर शुरू किया है। वालमार्ट इंटरनेशनल की अध्यक्ष एवं सीईओ जुडिथ मैककेना ने यहां लॉन्चिग कार्यक्रम में कहा कि पहल के तहत ई-कॉमर्स प्रमुख फ्लिपकार्ट की मालिक वालमार्ट का लक्ष्य अगले पांच वर्षो में 25 संस्थानों में लगभग 50,000 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को प्रशिक्षित करना है।

भारत में 22990 रुपये कीमत के साथ वीवो वी17 लॉन्च

भारत में अपनी वी सीरीज को रिफ्रेश करते हुए चाइना हैंडसेट मेकर वीवो ने सोमवार को भारत में क्वाड कैमरा सेटअप वाले अपने वीवो वी17 स्मार्टफोन को 22,990 रुपये कीमत के साथ लॉन्च किया। स्मार्टफोन में 32एमपी का फ्रंट कैमरा है, जिसे ई3 सुपर एमोलेड स्क्रीन के साथ 'आईव्यू' डिस्प्ले में रखा गया है।


आवक बढ़ने से दिल्ली में घटी प्याज की कीमतें

दिल्ली में स्थानीय उपज की आवक बढ़ने के साथ ही विदेशों से आयात होने के बाद प्याज की थोक कीमतों में सोमवार को कुछ कमी देखने को मिली। प्याज मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा, "प्याज की 24,000 बोरियां आजादपुर मंडी में पहुंची हैं, जिनमें से प्रत्येक बोरी में 55 किलो प्याज है। इसी वजह से पिछले सप्ताह की तुलना में प्याज की कीमतों में कमी आई है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia