अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी और 'भारतीय हैं दुनिया के सबसे बिगड़ैल कस्टमर'

पाकिस्तान में एक बार फिर महंगाई बढ़ रही है। पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम उतपादों की कीमतें 10 से 12 रुपये लीटर बढ़ा दिए हैं। भारतपे के फाउंडर और निदेशक अशनीर ग्रोवर ने भारतीयों को दुनिया में सबसे बिगड़ैल कस्टमर बताया हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारतीय हैं दुनिया के सबसे बिगड़ैल कस्टमर : अशनीर ग्रोवर

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारतपे के फाउंडर और निदेशक अशनीर ग्रोवर ने भारतीयों को दुनिया में सबसे बिगड़ैल कस्टमर बताया हैं। यूट्यूबर राज शामनी के टॉक शो में ग्रोफर्स (अब ब्लिकिंट) के साथ काम कर चुके ग्रोवर ने कहा कि भारतीय कस्टमर को अपना ग्राहक बनाना चुनौतीपूर्ण काम हैं और यहां ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना बड़ा मुश्किल हैं।

उन्होंने कहा, "भारतीय दुनिया के सबसे बिगड़ैल कस्टमर हैं। भारतीय कस्टमर को हर चीज कम दाम पर चाहिए और साइज भी कम ही चाहिए और उसके बाद भारतीय कस्टमर को डिस्काउंट भी चाहिए।"

रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के जजों में से एक ग्रोवर ने कहा कि भारत में सभी उत्पादों का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) तय होना एक बड़ी चुनौती है।

पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

फोटो: IANS
फोटो: IANS

पाकिस्तान में एक बार फिर महंगाई बढ़ रही है। पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम उतपादों की कीमतें 10 से 12 रुपये लीटर बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान में नई कीमतें 16 फरवरी यानी की मंगलवार की आधी रात से 28 फरवरी 2022 तक लागू रहेंगी। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तभी पाकिस्तान सरकार ने अपनी अवाम को ये महंगाई का तोहफा दिया है। ये जानकारी डॉन की रिपोर्ट से सामने आई है। ये पहली बार है जब सभी उत्पादों की कीमते इस हद तक बढ़ाई गई हैं, या शायद एक बार में इनकी कीमतों में अब तक की सबसे ज्यादा वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा चल रहे विस्तारित फंड सुविधा (ईएफएफ) को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए आईएमएफ के साथ की गई प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए सभी पेट्रोलियम उत्पादों पर 4 रुपये प्रति लीटर लेवी बढ़ाने पर सहमति के बाद निर्णय की घोषणा की। हालांकि, इन सभी उत्पादों पर जीएसटी दर को शून्य पर अपरिवर्तित रखा गया है।


अब उबर में सवारी करने पर देख पायेंगे कि ड्राइवर ने क्या दी है रेटिंग

फोटो: IANS
फोटो: IANS

उबर में सवारी करने लोग अब देख पायेंगे कि उबर ड्राइवर ने उन्हें कैसी रेटिंग दी है। उबर ने बुधवार को बताया कि अब ग्राहक उबर के ऐप पर अपनी औसत रेटिंग से ज्यादा देखना चाहें तो वे अपनी पसंद का विकल्प चुनकर यह देख सकते हैं कि उन्हें कब पांच स्टार मिला और कब उन्हें एक ही स्टार दिया गया।

अपनी रेटिंग देखने के लिए उपभोक्ताओं को पहले ऐप की सेटिग में जाना होगा। वहां फिर प्राइवेसी से प्राइवेसी सेंटर में जाना होगा। प्राइवेसी सेंटर में दायीं ओर स्वैप करने पर एक विकल्प दिखेगा कि क्या आप उबर इस्तेमाल की समरी देखना चाहेंगे। वहां से फिर ब्राउज योर डाटा में जाकर व्यू माई रेटिंग देखें। अपनी रेटिंग देखने के अलावा ग्राहक अपनी पहले की ट्रिप की जानकारी, भुगतान का विवरण आदि के बारे में देख सकते हैं।

चीनी तकनीकी दिग्गज हुआवे के परिसरों पर कर चोरी मामले में छापेमारी, कंपनी ने कहा- पूरा सहयोग करेंगे

फोटो: IANS
फोटो: IANS

आयकर विभाग ने बुधवार को कथित कर चोरी के सिलसिले में देश भर में चीनी तकनीकी समूह हुआवे से जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की। एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि छापेमारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), बेंगलुरु और देश के कुछ अन्य हिस्सों में की जा रही है।

सूत्र के अनुसार, आईटी टीम के अधिकारियों ने कंपनी से संबंधित कई बही खातों को स्कैन किया है। सूत्र ने आगे कहा कि पिछले तीन वर्षों के वित्तीय रिकॉर्ड और कंपनी के रिकॉर्ड भी चेक किए गए हैं।

कर विभाग के अधिकारियों ने कंपनी के सहयोगियों, ग्राहकों और भागीदारों की एक सूची तैयार की है, जिसमें इसके विदेशी और देश आधारित भागीदार शामिल हैं। सूत्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान उनके पास से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।


आईबीएम ने न्यूडेसिक का किया अधिग्रहण

फोटो: IANS
फोटो: IANS

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईबीएम ने क्लाउड सेवा कंस्लटेंसी कंपनी न्यूडेसी के अधिग्रहण की घोषणा की है। अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित न्यूडेसिक के 1,500 से अधिक क्लाउड और डाटा विशेषज्ञ अमेरिका और भारत में कार्यरत हैं।

आईबीएम कंस्लटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जॉन ग्रैंगर ने मंगलवार देर रात बयान जारी करते हुए कहा कि न्यूडेसिक हमारे ग्राहकों की हाईब्रिड क्लाउड यात्रा को गति देने में मदद करेगी। यह अपने डाटा इंजीनियरिंग, डाटा एनलिटिक विशेषज्ञों के माध्यम से हमारे ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगी।

आईबीएम ने अप्रैल 2020 में अरविंद कुमार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये जाने के बाद से 20 से अधिक कंपनियां अधिगृहित की हैं। इनमें से 12 कंपनियां आईबीएम कंस्लटिंग ने अधिगृहित की हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Feb 2022, 7:31 PM
/* */