अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: दलाल स्ट्रीट पर कोहराम, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम और सोनी ने लॉन्च किया वायरलेस स्पीकर

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर देश के शेयर बाजार में सोमवार को बिकवाली का भारी दबाव बढ़ने के कारण दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम रहा। सोनी ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रीमियम वायरलेस स्पीकर 'एसआरएस-आर3000' की घोषणा की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

दलाल स्ट्रीट पर कोहराम : सेंसेक्स 1145 अंक लुढ़का, निफ्टी में 306 अंकों की गिरावट

विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों और कोरोना के बढ़ते कहर को लेकर देश के शेयर बाजार में सोमवार को बिकवाली का भारी दबाव बढ़ने के कारण दलाल स्ट्रीट पर कोहराम का आलम रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से 1145.44 अंकों यानी 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 49,744.32 पर बंद हुआ और निफ्टी 306.05 अंकों यानी 2.04 अंकों की गिरावट के साथ 14,675.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 20.75 अंकों की बढ़त के साथ 50,910.51 पर खुला और 50,986.03 चढ़ने के बाद फिसलकर 49,617.37 पर आ गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 17.30 अंकों की बढ़त के साथ 14,999.05 पर खुला और 15,010.10 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,635.05 पर आ गया।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक बीते सत्र से 269.29 अंकों यानी 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 19,766.23 पर बंद हुआ और स्मॉल-कैप सूचकांक पिछले सत्र से 201.52 अंकों यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 19,661.89 पर ठहरा।

गौतम ठाकर ओएलएक्स ऑटोस के ग्लोबल सीईओ नियुक्त

प्रोसस के स्वामित्व वाली ओएलएक्स ग्रुप ने सोमवार को कहा कि उसने पूर्व स्टार स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट और सीईओ गौतम ठाकर को इस साल के 15 मार्च के अपने पूर्व स्वामित्व वाले कार मार्केट ओएलएक्स ऑटो के ग्लोबल सीईओ के पद पर नियुक्त किया है। ठाकर पूरे एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और अमेरिका में 4,000 से अधिक कर्मचारियों के कार्यबल के साथ एक विश्वव्यापी संगठन का नेतृत्व करेंगे।

ओएलएक्स ऑटोस अमेरिका, एशिया और अफ्रीका में 500 से अधिक निरीक्षण केंद्रों के अलावा ऑनलाइन डिजिटल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म चलाता है, प्रत्येक वर्ष 300,000 वाहनों का निरीक्षण करता है और 130,000 वाहन लेनदेन सक्षम करता है।

ओएलएक्स ग्रुप के सीईओ मार्टिन स्चेपबौवर ने एक बयान में कहा, "मैं ओएलएक्स ऑटो के ग्लोबल सीईओ के रूप में गौतम का स्वागत करते हुए बहुत खुश हूं।"


सोनी ने लॉन्च किया वायरलेस स्पीकर, कीमत 19,990 रुपये

फोटो: IANS
फोटो: IANS

सोनी ने सोमवार को भारतीय बाजार में 19,990 रुपये की कीमत में अपने नए प्रीमियम वायरलेस स्पीकर 'एसआरएस-आर3000' की घोषणा की है। भारत में इस प्रोडक्ट को 24 फरवरी से सोनी के सभी रिटेल स्टोर्स, डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट शॉपएटएससी डॉट कॉम पोर्टल, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की कुछ बड़ी दुकानों और विशेष तौर पर अमेजन ई-कॉमर्स पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "बाकी के स्पीकर्स जो हॉरीजंटली साउंड का प्रसार करते हैं, उनसे अलग यह नया आरए3000 स्पीकर सोनी के 360 रिएलिटी ऑडियो कंटेंट प्लेबैक और बेहतरीन ऑडियो के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक को हॉरीजंटली (वॉल टू वॉल)और वर्टिकली (फ्लोर टू सिलिंग) दोनों तरीकों से फैलाता है।"

ओ.पी. जिंदल यूनिवर्सिटी के विस्तार के लिए चांसलर नवीन जिंदल करेंगे 1,000 करोड़ रुपये का निवेश

फोटो: IANS
फोटो: IANS

भारत के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवक और ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) के संस्थापक चांसलर नवीन जिंदल ने अगले दशक के लिए 'जेजीयू विजन 2030' के मुताबिक निकट भविष्य में विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए 1,000 करोड़ के निवेश की अपनी योजना का ऐलान किया है। हरियाणा के सोनीपत में स्थित जेजीयू को भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा साल 2019 में इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस (आईओई) के रूप में मान्यता दी गई थी।

इस राशि का उपयोग शैक्षणिक और बुनियादी ढांचे के विकास, छात्र-छात्राओं को नई विश्व स्तरीय सुविधाएं देने, हॉस्टल, स्कूल, फैकल्टी कार्यालयों का निर्माण करने, बेहतरीन शिक्षण सुविधाओं के लिए किया जाएगा। चांसलर नवीन जिंदल द्वारा 'जेजीयू विजन 2030' के लिए वित्तीय संसाधनों की यह व्यापक प्रतिबद्धता वित्तीय, शैक्षणिक और भौतिक परिणामों को प्राप्त करने के प्रयासों को बढ़ावा देगी, जो 'इंस्टीट्यूशनऑफ एमिनेंस' बनने की इसकी योजना का आधार रही है।


दिल्ली-बरेली के बीच 8 मार्च से शुरू होगी हवाई सेवा

उत्तर प्रदेश का नागरिक उड्डयन क्षेत्र नवनिर्मित बरेली हवाई अड्डे से उड़ान संचालन शुरू करने के साथ ही नई ऊंचाइयां छूने को तैयार है। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत बरेली और दिल्ली के बीच एलायंस एयर द्वारा 8 मार्च से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।

यह एयरलाइन आरसीएस के तहत 1 मार्च से दिल्ली और बिलासपुर को जोड़ने वाले प्रयागराज से दो उड़ानें भी शुरू करेगी। उड़ानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होंगी। दोनों मामलों में, एयरलाइन एटीआर72 विमान का उपयोग करेगी।

लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, हिंडन, आगरा और प्रयागराज के बाद अब बरेली राज्य का आठवां हवाई अड्डा होगा जहां से उड़ान सेवा शुरू होगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */