अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें:ऐतिहासिक गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूब गए 11 लाख करोड़ 

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर के बाजारों की हालत खस्ता है। कोरोनावायरस के कहर से बाजार में कोहराम मच गया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ऐतिहासिक गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के डूब गए 11 लाख करोड़

सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर के बाजारों की हालत खस्ता है। कोरोनावायरस के कहर से बाजार में कोहराम मच गया है। दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2,919.26 अंक यानी 8.18 फीसदी की जबरदस्त गिरावट के बाद 32,778.14 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 825.30 अंक यानी 7.89 फीसदी की गिरावट के बाद 9,633.10 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में चौतरफा बिकवाली दिखी। शेयर बाजार के पतन के चलते निवेशकों के 11.42 लाख करोड़ रुपये डूब गए। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बुधवार को कारोबार खत्म होने पर 137 लाख करोड़ रुपये था, जो गुरुवार को घटकर 126 लाख करोड़ रुपये रह गया।

राणा कपूर की हिरासत 16 मार्च तक बढ़ी, बोले- हालात के लिए नया मैनेजमेंट जिम्मेदार

मुंबई की एक विशेष अदालत ने येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की हिरासत की अवधि बुधवार को 16 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है। इस बीच, राणा कपूर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सफाई देते हुए कहा है कि येस बैंक की वर्तमान हालत के लिए नया मैनेजमेंट जिम्‍मेदार है। राणा कपूर के मुताबिक वह येस बैंक की हालत को लेकर चिंतित थे और यही वजह है कि आरबीआई और वित्‍त मंत्रालय के संपर्क में थे। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्‍ड्रिंग के मामले में राणा कपूर को हिरासत में लिया है। राणा कपूर की हिरासत अवधि 11 मार्च तक की थी।


एक दिन की स्थिरता के बाद फिर घटे पेट्रोल, डीजल के दाम

एक दिन की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट दर्ज की गई। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 15-16 पैसे, जबकि डीजल के दाम में 12-13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम गुरुवार को घटकर क्रमश: 70.14 रुपये, 72.83 रुपये, 75.84 रुपये और 72.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल की कीमत भी घटकर क्रमश: 62.89 रुपये, 65.22 रुपये, 65.84 रुपये और 66.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख बना हुआ है, जिससे आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल और सस्ते हो सकते हैं।

कोरोना के कारण इंडिगो को घाटे का डर

देश की दिग्‍गज एयरलाइन कंपनी इंडिगो के तीसरी तिमाही के नतीजे आने वाले हैं। इससे पहले इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्‍लोब एविएशन का बड़ा बयान आया है। इंटरग्‍लोब एविएशन ने कहा है कि कोरोना वायरस का असर कंपनी के तिमाही नतीजों पर देखने को मिल सकता है। कंपनी के मुताबिक दैनिक बुकिंग में 15 से 20 फीसदी की गिरावट आ गई है। कंपनी ने बताया है कि रुपये में गिरावट की वजह से भी इंडिगो के कारोबार पर असर पड़ा है।


स्पाइसजेट का बंपर ऑफर, 987 में करें हवाई सफर

कोरोना वायरस ने एविएशन सेक्टर की कमर तोड़ दी है। डमेस्टिक और इंटरनैशनल यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। ऐसे में यात्रियों को लुभाने के लिए स्पाइसजेट एक स्पेशल सेल लेकर आई है। सेल की शुरुआत आज हुई है और यह 15 मार्च तक चलेगी। इस सेल के तहत डमेस्टिक फ्लाइट का किराया 987 रुपये और इंटरैनशल फ्लाइट का किराया 3699 रुपये से शुरू हो रहा है। सेल के दौरान बुक किए गए टिकट पर 28 फरवरी 2021 तक यात्रा की जा सकती है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia