अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: अमेरिका-ईरान टेंशन से घबराए निवेशक, शेयर बाजार धड़ाम, सोना 41 हजार के पार 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारी संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.27 अंकों की गिरावट के साथ 41,378.34 पर खुला और 787.98 अंकों की गिरावट के साथ 40,676.63 पर बंद हुआ। भारत में सोने का भाव सोमवार को 41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 788 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 787.98 अंकों की गिरावट के साथ 40,676.63 पर और निफ्टी 233.60 अंकों की गिरावट के साथ 11,993.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारी संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.27 अंकों की गिरावट के साथ 41,378.34 पर खुला और 787.98 अंकों या 1.90 फीसदी की गिरावट के साथ 40,676.63 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,378.34 के ऊपरी स्तर और 40,613.96 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 348.70 अंकों की गिरावट के साथ 14,765.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 273.71 अंकों की गिरावट के साथ 13,715.18 पर बंद हुआ।

भारत में 41000 हजारी हुआ सोना, खाड़ी संकट से महंगी धातुओं में उछाल

अमेरिका और ईरान के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में गहराते फौजी तनाव के कारण महंगी धातुओं के दाम में जोरदार उछाल आया है। भारत में सोने का भाव सोमवार को 41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया है और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना करीब साढ़े छह साल के बाद के ऊंचे स्तर पर चला गया है। भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोमवार को शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान सोने का भाव 41,096 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। सोने का सबसे सक्रिय अनुबंध फरवरी एक्सपायरी अनुबंध सुबह 9.48 बजे पिछले सत्र से 916 रुपये यानी 2.28 फीसदी की तेजी के साथ 41,028 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।


पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार 5वें दिन बढ़े

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन सोमवार को भी वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई जोरदार तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिलने के फिलहाल आसार नहीं दिख रहे हैं। तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया। डीजल दिल्ली और कोलकता में 17 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 75.69 रुपये, 78.28 रुपये, 81.28 रुपये और 78.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

कच्चे तेल में लगी आग, बेंट्र क्रूड 70 डॉलर के पार

खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव से कच्चे तेल में आग लगी हुई है। तेल के दाम में जोरदार उछाल आया है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव सोमवार को एक बार फिर 70 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। इससे पहले सितंबर में सऊदी अरामको पर हमले के बाद ब्रेंट का भाव 70 डॉलर से ऊपर उछला था। अमेरिका और ईरान के बीच ठन जाने से खाड़ी क्षेत्र में फौजी तनाव गहराता जा रहा है। कच्चे तेल की आपूर्ति बाधित होने की आशंकाओं से दाम में लगातार तेजी बनी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में सोमवार को दो फीसदी से ज्यादा की तेजी आई, जबकि भारतीय वायदा बाजार में कच्चे तेल के भाव में तीन फीसदी से ज्यादा का उछाल आया।


टाटा-मिस्त्री फैसले को संशोधित करने की आरओसी की याचिका खारिज

नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने सोमवार को टाटा-मिस्त्री मामले में अपीली ट्रिब्यूनल के फैसले को संशोधित करने के लिए दाखिल रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) की याचिका खारिज कर दी। एनसीएलएटी ने 18 दिसंबर के फैसले में आरओसी के टाटा संस के सार्वजनिक से निजी में परिवर्तन करने की अनुमति को अवैध करार दिया और आरओसी ने अपीली ट्रिब्यूनल में एक याचिका दायर कर 'अवैध' शब्द को फैसले से की हटाने की मांग की।

एनसीएलएटी के चेयरमैन न्यायमूर्ति एस.जे. मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली दो न्यायाधीशों की पीठ ने कहा कि इस फैसले से आरओसी पर कोई आक्षेप नहीं लगता है। पीठ ने इस मामले में अपना आदेश शुक्रवार को सुरक्षित रखा था और कहा था कि वह स्पष्ट करेगा कि इसके आदेश में आरओसी के सार्वजनिक से निजी के रूप में टाटा संस के परिवर्तन की अनुमति को 'अवैध' कहने से आरओसी पर कोई आक्षेप नहीं लगता है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia