अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार पर कोरोना का कहर जारी और 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने पर सरकार की सफाई

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। केंद्र सरकार द्वारा उच्च मूल्य के नोटों को सर्कुलेशन से नियंत्रित तरीके से वापस लेने की अटकलों के बीच केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार का 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की कोई योजना नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 811 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 810.98 अंकों की गिरावट के साथ 30,579.09 पर और निफ्टी 230.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,967.05 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 221.5 अंकों की तेजी के साथ 31,611.57 पर खुला और 810.98 अंको या 2.58 फीसदी की गिरावट के साथ 30,579.09 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,047.98 के ऊपरी स्तर और 30,394.94 के निचले स्तर को छुआ।

2,000 रुपये के नोट को वापस लेने की कोई योजना नहीं : ठाकुर

केंद्र सरकार द्वारा उच्च मूल्य के नोटों को सर्कुलेशन से नियंत्रित तरीके से वापस लेने की अटकलों के बीच केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सरकार का 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की कोई योजना नहीं है। लोकसभा में एक लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि 500 रुपये और 200 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों के अत्यधिक प्रचलन के मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक ने उक्त मूल्यवर्ग के नोटों के लिए एटीएम को फिर से कन्फिगर करने के लिए अपने स्थानीय प्रधान कार्यालयों को सूचना जारी की है।

पिछले कुछ महीनों से बाजार में 2000 रुपये के नोटों की कम संख्या की वजह से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सरकार इसे प्रचलन से बाहर करने की योजना बना रही है।


कोरोना का कहर : 2000 रुपये टूटा सोना, 6000 से ज्यादा लुढ़की चांदी

कोरोना के कहर से शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को फिर बिकवाली के भारी दबाव में सोना 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा तो चांदी में 6,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई। सोने का भाव भारतीय सर्राफा बाजार में 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया। वहीं, चांदी 36,640 रुपये प्रति किलो तक लुढ़की।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के नेशनल सेकेट्ररी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि शेयर बाजार में भारी गिरावट के समय निवेशकों के लिए महंगी धातुएं सोना और चांदी संकटमोचक बन गईं और वे सोना और चांदी बेचकर अपनी नकदी की जरूरतों को पूरा करने लगे।

देश के सर्राफा बाजार में 999 शुद्धता के सोने का भाव पिछले सप्ताह के 42,017 रुपये प्रति 10 ग्राम से 2,022 रुपये टूटकर 39,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा में कंपनी संशोधन विधेयक पेश

सरकार ने उद्योगों को विकसित करने के उद्देश्य से मंगलवार को विपक्ष के कड़े विरोध के बीच लोकसभा में कंपनी (संशोधन) विधेयक 2020 पेश किया। सरकार का कहना है कि इस संशोधन के जरिए कारोबार में सुगमता लाने की कोशिश की गई है। विधेयक का परिचय देते हुए केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनना है तो ऐसे संशोधनों की आवश्यकता है।

कांग्रेस के सदन में नेता अधीर रंजन चौधरी, बीजू जनता दल (बीजद) के भर्तृहरि महताब और तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने कंपनी अधिनियम 2013 में संशोधन का प्रस्ताव करने वाले विधेयक को पेश करने पर कड़ा विरोध जताया।


कोरोना का असर: मूडीज ने और घटाया साल 2020 के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान

रोना का कहर भारत सहित पूरी दुनिया की इकोनॉमी पर भारी पड़ रहा है। इसकी वजह से मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान को एक बार फिर से घटा दिया है। मूडीज ने मंगलवार को भारत के जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को 2020 के कैलेंडर ईयर के लिए घटाकर 5.3 फीसदी कर दिया है।

मूडीज ने फरवरी में 2020 में भारत के लिए 5.4 प्रतिशत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान लगाया था। यह पहले के अनुमान 6.6 फीसद से काफी कम था। कोरोनो वायरस के अधिक तेजी से और व्यापक प्रसार के कारण महत्वपूर्ण आर्थिक गिरावट बताते हुए रेटिंग एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि प्रभावित देशों में घरेलू मांग में कमी, माल और सेवाओं के सीमा पार व्यापार की आपूर्ति में बाधा पहुंच रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */