अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मोदी का इंडिया इंक से आग्रह, कोरोना संकट को अवसर में बदलें और बाजार में भारी गिरावट

शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही औंधे मुंह गिरे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडिया इंक से आग्रह किया कि 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने के लिए कोविड-19 संकट को अवसर में बदलने की जरूरत है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

भारी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 708 और निफ्टी 214 अंक टूटा

शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 708.68 अंकों की गिरावट के साथ 33,538.37 के स्तर पर आज बंद हुआ तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी औंधे मुंह गिरकर बंद हुआ। निफ्टी 214 अंक टूटकर 9,902 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स जहां 2.07% टूटा तो वहीं निफ्टी भी 2.12 फीसद लुढ़का। निफ्टी में कोई भी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान पर बंद नहीं हुआ। सबसे ज्यादा मार पड़ी पीएसयू बैंक इंडेक्स पर। वहीं निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, फार्मा और ऑटो के शेयर भारी नुकसान के साथ बंद हुए।

मोदी का इंडिया इंक से आग्रह, कोरोना संकट को अवसर में बदलें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडिया इंक से आग्रह किया कि 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने के लिए कोविड-19 संकट को अवसर में बदलने की जरूरत है।

मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के 95वें वार्षिक पूर्ण सत्र के उद्घाटन समारोह के मौके पर कहा, "भारत को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जैसे कोविड-19 महामारी, टिड्डी दल आक्रमण, चक्रवात अम्फान, हल्के झटके (भूकंप) असम के तिनसुकिया में गैस के रिसाव से विस्फोट। कोरोना महामारी हम सभी के लिए महत्वपूर्ण बिंदु (टनिर्ंग प्वाइंट) होगा, क्योंकि भारत इस संकट के कारण आत्मनिर्भर हो गया है। समय आ गया है कि हम आत्मनिर्भर बनें और हमें इस संकट को एक अवसर के तौर पर मोड़ देना चाहिए।"


कंपनियों द्वारा निदेशकों को किया जाने वाला भुगतान अब जीएसटी के दायरे में

कंपनियों के निदेशकों को पेशेवर शुल्क और पारिश्रमिक के तौर पर किया जाने वाला भुगतान अब वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में होगा। सरकार संग्रह बढ़ाने के लिए कराधान प्रणाली की खामियों को दूर करने में जुटी हुई है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने एक सर्कुलर में स्पष्ट किया है कि कंपनियों द्वारा स्वतंत्र निदेशकों या गैर कार्यकारी निदेशकों (कंपनी के कर्मचारी नहीं) को किया जाने वाला भुगतान जीएसटी की लागू दर के अधीन होगा।

सीबीआईसी ने कहा है कि इस तरह के निदेशकों को उनकी सेवा के एवज में किए जाने वाले भुगतान पर कंपनियां रिवर्स चार्ज के आधार पर टैक्स काटेंगी।

इसके अलावा पूर्णकालिक निदेशकों या जो निदेशक कंपनी के कर्मचारी भी हैं, उन्हें वेतन के अलावा दिया जाने वाला पारिश्रमिक भी जीएसटी के सशर्त अधीन होगा।

दिल्ली में 74 रुपये लीटर हुआ पेट्रोल, डीजल भी महंगा

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में गुरूवार को हालांकि कच्चे तेल के दाम में नरमी आई, लेकिन भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी जारी रही। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74 रुपए प्रति लीटर हो गया है और डीजल की कीमत भी बढ़कर 72.22 रुपये लीटर हो गई। इन पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.74 रुपये लीटर महंगा हो गया तो डीजल की कीमत में 2.83 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है।

तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल का दाम दिल्ली में 60 पैसे, कोलकाता में 58 पैसे, मुंबई में 58 पैसे और चेन्नई में 53 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया। वहीं डीजल की कीमत दिल्ली में 60 पैसे, कोलकाता में 54 पैसे, मुंबई में 57 पैसे और चेन्नई में 51 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है।


जेएसएचएल का मुनाफा 43 फीसदी बढ़ा

जिंदल स्टेनलेस (हिसार) लिमिटेड (जेएसएचएल) ने वित्त वर्ष 2019-20 की चैथी तिमाही में 94 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 43 फीसदी अधिक है। जेएसएचएल ने बुधवार को बताया कि 31 मार्च 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में कंपनी को 94 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जोकि बीते वित वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 43 फीसदी ज्यादा है।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की आय 2,030 करोड़ रुपये रही जबकि बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान जेएसएचएल की आय 2361 करोड़ रुपये थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia