अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार में हाहाकार,1 मिनट में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़, YES Bank के शेयर धड़ाम

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 893.99 अंकों की गिरावट के साथ 37,576.62 पर और निफ्टी 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यस बैंक पर पाबंदी की कार्रवाई के बाद ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजारों में हाहाकार, सेंसेक्स अंक 894 नीचे

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 893.99 अंकों की गिरावट के साथ 37,576.62 पर और निफ्टी 289.45 अंकों की गिरावट के साथ 10,979.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 856.65 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला और 893.99 अंकों या 2.32 फीसदी की गिरावट के साथ 37,576.62 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,747.07 के ऊपरी स्तर और 37,011.09 के निचले स्तर को छुआ।

YES बैंक के लिए री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का ऐलान

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की यस बैंक पर पाबंदी की कार्रवाई के बाद ग्राहकों में बेचैनी बढ़ गई है। हालांकि, सरकार की ओर से बार-बार खाताधारकों को पैसे सुरक्षित रहने का भरोसा दिलाया जा रहा है। इस बीच, यस बैंक के लिए आरबीआई ने री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का ऐलान किया है। ये प्‍लान एक महीने के भीतर ही लाया जाएगा। इस प्‍लान को सुझाव के लिए एसबीआई और यस बैंक को भेज दिया गया है।

यस बैंक संकट पर बोलीं निर्मला सीतारमण, नहीं डूबेगा जमाकर्ताओं का एक भी पैसा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यस बैंक के खाताधारकों को भरोसा दिया है कि उनका पैसा नहीं डूबेगा। पीटीआई के मुताबिक शुक्रवार को निर्मला सीतारमण ने कहा कि यस बैंक के मुद्दे को रिजर्व बैंक और सरकार विस्तृत तौर पर देख रहे हैं, हमने वह रास्ता अपनाया है जो सबके हित में होगा। रिजर्व बैंक ने मुझे भरोसा दिलाया है कि यस बैंक के किसी भी ग्राहक को कोई नुकसान नहीं होगा।मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि यस बैंक के हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है, मैं रिजर्व बैंक के साथ लगातार संपर्क में हूं। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक एक नियामक के तौर पर यस बैंक के मुद्दे का तेजी से समाधान करने की दिशा में काम कर रहा है, यह कदम जमाकर्ताओं, बैंक और अर्थव्यवस्था के हित में उठाए गए हैं।

बता दें देश के अलग-अलग हिस्सों से यस बैंक के जमाकर्ताओं को पैसे निकालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगह एटीएम से पैसे नहीं निकल रहे तो कई ब्रांचों में लंबी कतारे हैं। यहीं नहीं इंटरनेट बैंकिंग भी ठप है।


वोडाफोन के सीईओ ने सीतारमण से मुलाकात की

वोडाफोन ग्रुप के सीईओ निक रीड ने शुक्रवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। उनके साथ वोडाफोन आईडिया के एमडी रविंदर ठक्कर भी थे। वह दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद से भी मुलाकात करने वाले हैं। उनका भारत दौरा एडजस्टेड ग्रास रेवेन्यू (एजीआर) मुद्दे पर अंतिम सुनवाई के पहले हो रहा है। एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट में 17 मार्च को सुनवाई है। वोडाफोन आईडिया लिमिटेड (वीआईएल) का अधिकतम एजीआर बकाया 53,000 करोड़ रुपये है, जिसमें से इसने 3,500 करोड़ रुपये बीते महीने भुगतान कर दिया है। हाल ही में दूरसंचार विभाग (डीओटी) ने सभी दूरसंचार कंपनियों को पत्र भेजकर बकाए की राशि को शीर्ष कोर्ट में सुनवाई से पहले जमा करने को कहा है। वीआईएल ने कहा है कि अगर उसे राहत नहीं दी जाएगी तो वह बकाए को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पाएगी।

दिल्ली में 2 दिनों में 30 पैसे लीटर सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल 22 पैसे

पेट्रोल और डीजल के दाम में शुक्रवार को फिर लगातार दूसरे दिन कटौती की गई। देश की राजधानी दिल्ली में इन दो दिनों में पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 22 पैसे सस्ता हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली और मुंबई में 15 पैसे जबकि कोलकाता में 14 पैसे और चेन्नई 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की। डीजल की कीमत में दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में 13 पैसे, जबकि मुंबई में 14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.14 , 73.82, 76.83 और 73.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है। चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 63.81 रुपये, 66.14 रुपये, 66.82 रुपये और 67.34 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia