अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: इस दिन से YES बैंक से खत्‍म होगी पाबंदी और एक झटके में डूब गए निवेशकों के 12 लाख करोड़

शेयर बाजार में लोअर सर्किट की वजह से निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। केंद्र सरकार के कैबिनेट मीटिंग में यस बैंक के री-स्‍ट्रक्‍चर प्‍लान को मंजूरी दे दी गई है। यह जानकारी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार में एक झटके में डूब गए 12 लाख करोड़, लगाना पड़ा लोअर सर्किट

भारतीय बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली और अंतिम कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ ही खुला। हालात इतने बदतर हो गए हैं कि सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लोअर सर्किट लग गया। इस वजह से शेयर बाजार में 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई। इस लोअर सर्किट की वजह से निवेशकों के 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए। दरअसल, शेयर बाजार में 10 फीसदी या उससे अधिक की गिरावट की स्थिति में लोअर सर्किट लगता है और ट्रेडिंग रोक दी जाती है।

शेयर बाजार में रिकॉर्ड रिकवरी, सेंसेक्‍स 1325 अंक बढ़त के साथ बंद

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी 10 फीसदी से अधिक लुढ़क गया और इस वजह से 45 मिनट के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी। मतलब ये क‍ि इस दौरान शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ। हालांकि, रोक की अवधि खत्‍म होने के बाद सुबह 10.20 बजे एक बार फिर शेयर बाजार में ट्र‍ेडिंग शुरू हुई। इसके बाद से सेंसेक्‍स और निफ्टी में जबरदस्‍त उतार-चढ़ाव दिखा।दोपहर बाद सेंसेक्‍स 1500 अंक तक मजबूत हो गया तो वहीं निफ्टी में भी करीब 400 अंकों की तेजी रही।कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1325 अंक यानी 4.04 फीसदी की बढ़त के साथ 34,103.48 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो ये 365.05 (3.81%) अंक की बढ़त के साथ 9,955.20 अंक पर रहा।


YES बैंक से खत्‍म होगी पाबंदी, ICICI और कई दूसरे बैंक करेंगे निवेश

केंद्र सरकार के कैबिनेट मीटिंग में यस बैंक के री-स्‍ट्रक्‍चर प्‍लान को मंजूरी दे दी गई है। यह जानकारी वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी। निर्मला सीतारमण ने बताया कि यस बैंक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 49 फीसदी शेयर खरीदेगा। उन्होंने कहा कि 26 प्रतिशत शेयर में 3 साल का लॉक इन है। यानी कि एक बार खरीदने के बाद 3 साल तक के लिए इन शेयरों को नहीं बेचा जा सकेगा। वहीं निजी निवेशकों को भी आमंत्रित किया गया है। निजी निवेशकों के लिए भी 3 साल का लॉक इन पीरियड होगा। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने बताया कि री-स्‍ट्रक्‍चरिंग प्‍लान का नोटिफिकेशन जल्‍द जारी कर दिया जाएगा। इसके तीन दिन के भीतर येस बैंक पर आरबीआई की पाबंदियों को हटा दिया जाएगा। वहीं ICICI बैंक ने येस बैंक में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। इस तरह ICICI बैंक की येस बैंक में 5 फीसदी हिस्‍सेदारी होगी।

ऑटो सेक्‍टर में थोक बिक्री धड़ाम, 19 फीसदी की आई गिरावट

कोरोना वायरस का कहर ऑटो सेक्‍टर पर भी देखने को मिल रहा है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि बीते फरवरी महीने में ऑटो सेक्‍टर की थोक बिक्री 19 फीसदी लुढ़क गई। फरवरी में अलग-अलग कैटेगरी में कुल 16,46,332 वाहन बिके जबकि फरवरी 2019 में यह आंकड़ा 20,34,597 वाहन था। इस महीने में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 7.61 फीसदी गिरकर 2,51,516 वाहन रही जो फरवरी 2019 में 2,72,243 वाहन थी। कारों की बिक्री 8.77 फीसदी घटकर 1,56,285 वाहन रही जो पिछले साल फरवरी में 1,71,307 वाहन थी।


मांस, अंडे पर लोगों की आशंका दूर करे आईसीएमआर : उपराष्ट्रपति

ऑल इंडिया मुर्गी पालन ब्रीडर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने नायडू को कोरोनावायरस की व्यापक आशंकाओं के मद्देनजर मुर्गी पालन क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने राज्यसभा के सभापति को बताया कि चिकन खाने से कोरोनावायरस होने की झूठी अफवाह से मुर्गी पालन उद्योग के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। ऐसी झूठी अफवाह लोगों में घबराहट पैदा कर रही है। परिणामस्वरूप मुर्गी पालन उत्पादों की खपत में भारी कमी आई है।

अमेरिकी जीव विज्ञानी डॉ. ब्रूस लिप्टन का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, "कोरोनावायरस का डर वायरस से अधिक घातक है।" उन्होंने कहा, "सभी प्रकार की अफवाहों को रोकना चाहिए और उद्योग को सामान्य बनाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।" उपराष्ट्रपति ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक प्रो. बलराम भार्गव से भी बात की और उन्हें सलाह दी कि वे मुर्गे का मांस और अंडे के उपभोग पर लोगों की आशंकाओं को दूर करने के लिए एक परामर्श जारी करें।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */