अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार में चीन से आए निवेश की जांच करेगा सेबी और कोरोना के कहर से महंगा हुआ सोना

कोरोना के कहर के चलते दुनियाभर में गहराती मंदी की आशंकाओं से पीली धातु की निखार लगातार बढ़ती जा रही है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कस्टोडियन के लिए नया संदेश जारी किया है। सेबी यह जानना चाहता है कि भारतीय शेयर बाजार में सीधे चीन से या चीन के रास्ते कितना निवेश हुआ है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सरकारी बांड, फॉरेक्स मार्केट की नई टाइमिंग 30 अप्रैल तक जारी रहेगी : आरबीआई

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि सरकारी बांड और फॉरेक्स मार्केट के लिए नई मार्केट टाइमिंग 30 अप्रैल तक बनी रहेगी।

इसके पहले आरबीआई ने अधिसूचना जारी की थी कि सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने और बेचने सहित बाजार की सभी गतिविधियां सात अप्रैल से 17 अप्रैल तक सुबह 10 बजे तक शुरू हो जाएंगी और अपराह्न् दो बजे बंद हो जाएंगी। आरबीआई ने एक बयान में कहा, "भारत सरकार के आदेश के मद्देनजर लॉकडाउन तीन मई तक जारी रहेगा, लिहाजा यह निर्णय लिया गया है कि आरबीआई नियंत्रित विभिन्न बाजारों के लिए संशोधित कारोबारी टाइमिंग गुरुवार 30 अप्रैल को कारोबार बंद होने तक जारी रहेगी।"

कोरोना के कहर से महंगा हुआ सोना, 47 हजारी हुई पीली धातु

कोरोना के कहर के चलते दुनियाभर में गहराती मंदी की आशंकाओं से पीली धातु की निखार लगातार बढ़ती जा रही है। भारतीय वायदा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव पहली बार 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है। वैश्विक बाजार में सोने में आई जोरदार तेजी से घरेलू वयदा बाजार में सोना फिर नई उंचाई पर चला गया है।

देशव्यापी लॉकडाउन के कारण का घरेलू हाजिर बाजार बंद है, मगर वायदा बाजार में सोना लगातार नये शिखर को छूता जा रहा है।

दोपहर 13.18 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने के जून अनुबंध में पिछले सत्र से 318 रुपये यानी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 47028 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 47099 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है।

वहीं, चांदी के मई अनुबंध में पिछले सत्र से 124 रुपये की बढ़त के साथ 44155 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 44325 रुपये प्रति किलो तक उछला।


शेयर बाजार : गिरावट से ऊबर 223 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

आज गुरुवार यानी 16 अप्रैल 2020 को शेयर बाजार में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स करीब 222.80 अंक की तेजी के साथ 30602.61 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 67.50 अंक की तेजी के साथ 8992.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2528 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1621 शेयर तेजी के साथ और 757 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 150 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 42 पैसे की कमजोरी के साथ 76.86 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

शेयर बाजार में चीन से आए निवेश की जांच करेगा सेबी

मार्केट रेगुलेटर सेबी ने कस्टोडियन के लिए नया संदेश जारी किया है। सेबी यह जानना चाहता है कि भारतीय शेयर बाजार में सीधे चीन से या चीन के रास्ते कितना निवेश हुआ है।

फिलहाल कस्टोडियन को समय-समय पर या जब भी रेगुलेटर मांगे, तब अपने फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) पोर्टफोलियो की जानकारी देना पड़ती है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब मार्केट रेगुलेटर ने खासतौर पर चीन से आए निवेश के बारे में जानकारी मांगी है।

लाइव मिंट के मुताबिक, सेबी का यह आदेश ऐसे समय में आया है जब सरकार ने रेगुलेटर को चीन और हॉन्गकॉन्ग से आने वाले निवेश की जांच करने को कहा है। इससे पहले सेबी इस मामले में स्पष्टीकरण चाह रहा था कि वह किस तरह चाइनीज निवेश की जांच करे।

सेबी ने इसकी शुरुआत चीन और भारत के दूसरे पड़ोसी देशों से आने वाले FPI निवेश की जांच से की है। लेकिन अब इसने अपना फोकस मौजूदा निवेश पर रखा है।


नहीं चलेगी एयरलाइंस की मनमानी, DGCA ने कहा- ग्राहकों को वापस करें कैंसिल टिकट का पूरा पैसा

सरकार ने हवाई यात्रियों के कैंसिल टिकट के मामले में सख्ती दिखाई है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा है कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान जिन भी यात्रियों के टिकट कैंसिल हुए हैं, उनका पूरा पैसा वापस किया जाए। इस मामले में अब एयरलाइंस की मनमानी नहीं चल पाएगी।

डीजीसीए ने साफ कहा कि सभी एयरलाइंस को लॉकडाउन के पहले चरण-25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच यात्रियों के कैंसिल टिकट का पूरा पैसा कैंसिलेशन के अनुरोध हासिल करने के तीन हफ्ते के भीतर वापस करना होगा। डीजीसीए ने स्पष्ट किया कि एयरलाइंस इस मामले में किसी तरह का कैंसिलेशन चार्ज भी नहीं वसूल सकतीं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia