अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: भारत को कोरोना से रिकवरी में लगेगा 1 साल और आज शेयर बाजार ने दिए चौंकाने वाले परिणाम

करीब 84 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि कोरोनावायरस महामारी से रिकवरी होने में छह माह से एक साल तक का समय लग सकता है। अमेरिकी बाजारों में सोमवार को 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली तो घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार को कोरोना के भय से थाड़ा मुक्त दिखे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

84 प्रतिशत भारतीयों ने माना, कोरोना से रिकवरी में लगेगा 1 साल : सर्वे

करीब 84 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि कोरोनावायरस महामारी से रिकवरी होने में छह माह से एक साल तक का समय लग सकता है। मंगलवार को एक नये सर्वे से इसकी जानकारी मिली। मार्केट रिसर्च एंड एनालाइसिस फर्म वेलोसिटी एमआर के सर्वे के अनुसार, कोविड-19 महामारी के बारे में जानने वाले 94 प्रतिशत लोगों में से 75 प्रतिशत बीमारी को लेकर अत्यधिक चिंतित हैं, जबकि केवल 52 प्रतिशत इस फैलने वाले वायरस टाइप के बारे में जानते हैं। सर्वे में 2100 लोग शामिल हुए, जोकि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ, अहमदाबाद और जयपुर के हैं।

वहीं 70 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि यह वायरस बुजुर्गो और पहले से किसी बीमारी से ग्रस्त लोगों को ज्यादा हानि पहुंचाता है। हालांकि सर्वे में शाामिल 63 प्रतिशत लोगों का मानना है कि अगर समुचित हाइजिन और जरूरी एहतियात बरती जाए जो इस बीमारी से पार पाया जा सकता है।

कोरोना से मुक्त दिखा शेयर बाजार सेंसेक्स 1028 अंक उछलकर 29,468 पर बंद, निफ्टी 8600 के करीब पहुंचा

अमेरिकी बाजारों में सोमवार को 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली तो घरेलू शेयर बाजार भी मंगलवार को कोरोना के भय से थाड़ा मुक्त दिखे। सेंसेक्स 1028.17 अंक यानी 3.62% की बढ़त के साथ 29,468.49 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 8600 के करीब बंद हुआ। निफ्टी में आज 316.65 अंकों का उछाल आया और दिन के कारोबार समाप्ति के समय यह 8,597.75 के स्तर पर बंद हुआ। जहां तक अमेरिकी शेयर बाजार की बात करें तो सोमवार को डाउजोंस करीब 700 अंक चढ़ा था। S&P 500 और Nasdaq में 3% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला था। वहीं आज एशियाई बाजारों में भी तेजी रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार आज हरे निशान के साथ बंद हुआ।


टेक्नो ने लॉकडाउन के कारण स्मार्टफोन की वारंटी अवधि 2 महीने बढ़ाई

कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन होने के बाद टेक्नो इंडिया ने अपने ग्राहकों को वारंटी अवधि बढ़ाकर बड़ी राहत दी है। कंपनी ने मंगलवार को अपने स्मार्टफोन के लिए दो महीने की वारंटी विस्तार नीति के कार्यान्वयन की घोषणा की।

यह सुविधा उन ग्राहकों को मिलेगी, जिनके फोन की वारंटी 20 मार्च से 31 मई की अवधि के दौरान समाप्त हो रही है।

कंपनी का कहना है कि वारंटी बढ़ाने की प्रक्रिया में ग्राहकों को कुछ करने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह अपने आप ही लागू हो जाएगी। वारंटी की अधिक जानकारी यूजर्स कार्लकेयर मोबाइल एप में लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं।

संकट का साथी बनेगा सोना, 50000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जाएगा भाव

कोरोना के कहर से उत्पन्न संकट के दौर में पीली धातु में कुछ ज्यादा निखार आने की संभावना दिख रही है, क्योंकि इतिहास बताता है कि देश-दुनिया में जब आर्थिक संकट गहराता है तो निवेशकों के लिए निवेश की पहली पसंद सोना ही बनता है। बाजार के जानकारों की माने तो निकट भविष्य में भारत में सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर सकता है।

कोरोनावायरस के गहराते संकट के चलते शेयर बाजारों में मची उथल-पुथल के बीच सोने के भाव में भी भारी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और बीते एक महीने से सोने का भाव अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 1,704 डॉलर से लेकर 1,450 डॉलर प्रति औंस के बीच रहा है। भारत के वायदा बाजार में भी बीते एक महीने में सोने का भाव 38400 से लेकर 44,961 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहा है।


कश्मीर के समाचार-पत्र वितरक 1 अप्रैल से काम बंद कर देंगे

कश्मीर के समाचार पत्र के वितरकों ने फैसला किया है कि वे 1 अप्रैल, मंगलवार से समाचार पत्र नहीं बांटेंगे। उन्होंने अखबार के फेरीवालों को घर पर रहने को कह दिया है। इन वितरकों ने कहा है कि तीन स्थानीय समाचार पत्रों, 'आफताब', 'श्रीनगर टाइम्स' और 'ग्रेटर कश्मीर' को छोड़कर घाटी के अन्य सभी समाचार पत्रों को उनके द्वारा वितरित किया जाता है।

घाटी के मुख्य स्थानीय समाचार पत्र वितरकों द्वारा जारी एक बयान में मंगलवार को कहा गया कि कोरोनावायरस महामारी के कारण पैदा हुई गंभीर स्थिति को देखते हुए, उनका नौकरी पर जाना असंभव हो गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 31 Mar 2020, 7:30 PM