अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: कोरोना से केरल के कॉफी उत्पादक मुश्किल में और जानें आज क्या रहा शेयर बाजार का हाल

इटली में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण केरल के कॉफी उत्पादकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोरोना संक्रमण के कम पड़ने की उम्मीद से अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी आई तो एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को रौनक रही।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना ग्रस्त इटली को निर्यात ठप होने से केरल के कॉफी उत्पादक मुश्किल में

इटली में कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण केरल के कॉफी उत्पादकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केरल के वायनाड में विशेष तौर पर पैदा होने वाली 'इंडियन रोबस्टा' कॉफी का सबसे बड़ा आयातक इटली है। इस समय इटली ही कोविड-19 का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना हुआ है, जिसका वितरीत असर यहां कॉफी उत्पादकों पर पड़ रहा है। इटली में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 17,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं, जबकि 1.30 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।

कॉफी ग्रोअर्स एसोसिएशन से जुड़े प्रशांत राजेश के अनुसार, इटली में इंडियन रोबस्टा किस्म का कुल निर्यात लगभग 65,000 टन है।

राजेश ने कहा, इनमें से करीब 50,000 टन का निर्यात वायनाड से ही होता है। पिछले दो सालों से तो बाढ़ ने कहर बरपाया था और इस बार इटली कोविड-19 के कारण प्रभावित हो गया। इसलिए हालात ठीक नहीं हैं।

केरल में 2018-19 में कॉफी का कुल उत्पादन 64,676 टन दर्ज किया गया और यहां अच्छी संख्या में घरेलू कॉफी संयंत्र भी हैं।

मुकेश अंबानी 44 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 17वें अमीर व्यक्ति

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी फोर्ब्स द्वारा जारी नवीनतम विश्व अरबपतियों की सूची में 17वें स्थान पर हैं। अंबानी की इस समय कुल संपत्ति 44.3 अरब डॉलर है। इसके साथ ही वह सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। उनकी कंपनियों का राजस्व करीब 88 अरब डॉलर है। इसके अलावा रिलायंस ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में जियो लॉन्च कर काफी कमाई की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अपने बेहतर ऑफर के चलते जियो के करीब 34 करोड़ ग्राहक हो चुके हैं।

इस सूची में दूसरे अमीर भारतीय मुंबई के बड़े निवेशक राधाकृष्ण दमानी हैं, जो ओवरऑल रैंकिंग में 34वें पायदान पर हैं। 'इंडिया के रिटेल किंग' नाम से मशहूर दमानी की कुल संपत्ति 16.6 अरब डॉलर है। दमानी ने साल 2002 में रिटेलिंग जगत में कदम रखा था। उनकी सुपर मार्केट चेन डी-मार्ट काफी बड़ी है। रिपोर्ट की मानें तो दमानी के पास अलीबाग में 156 कमरों का रेडिसन ब्लू रिसॉर्ट है।


ओपेक, रूस की बैठक से पहले कच्चे तेल में तेजी

तेल निर्यातक देशों का समूह ओपेक और ओपेक के बाहर तेल के प्रमुख उत्पादक, उत्पादन कटौती को लेकर होने वाली बैठक से पहले अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गुरूवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही।

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू वायदा बाजार में भी कच्चे तेल में पांच फीसदी का उछाल आया।

शेयर बाजार: 1265 अंकों की उछाल के साथ सेंसेक्स 31,159 पर बंद, निफ्टी 9100 के पार

कोरोना संक्रमण के कम पड़ने की उम्मीद से अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी आई तो एशियाई शेयर बाजारों में गुरुवार को रौनक रही। इसका असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला और सेंसेक्स 1265 अंक उछल कर 31159 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9100 का स्तर फिर पाने में कामयाब रहा। आज बैंक, फार्मा, ऑटो सेक्टर में अधिक तेजी देखी गई। वहीं अगर निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, सिप्ला, टाइटन और टाटा मोटर्स प्रमुख रहे। जबकि हिन्दुस्तान लीवर,डॉक्टर रेड्डी, इंडसंड बैंक, यूपीएल के शेयर सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले स्टॉक्स की लिस्ट में ऊपर थे।


कोरोना को मात देने की उम्मीदों से उछला अमेरिकी शेयर बाजार

कोरोना महामारी को मात देने की उम्मीदों से अमेरिकी शेयर बाजारों बीते सत्र में तेजी आई।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डाउ जोंस इंडस्टिरयल एवरेज बुधवार को 779.71 अंकों यानी 3.44 फीसदी की तेजी के साथ 23,433.57 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 भी 90.57 अंकों यानी 3.41 फीसदी की तेजी के साथ 2,749.98 पर बंद हुआ। नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स 203.64 अंकों यानी 2.58 फीसदी की तेजी के साथ 8,990.90 पर बंद हुआ। जानकारों के मुताबिक, अस्थिरता का रूझान बना रहा लेकिन कोरोनावायरस के प्रकोप पर लगाम कसने की उम्मीदों से बाजार में उछाल आया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia