अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मंदी से नहीं उबरा ऑटो सेक्टर, बिक्री नवंबर में 12% घटी और शेयर बाजार में भारी गिरावट

घरेलू ऑटोमोबाइल की बिक्री में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है और नवंबर में ऑटो सेक्टर की कुल बिक्री में वार्षिक आधार पर 12.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

ऑटो बिक्री नवंबर में 12 प्रतिशत घटी

घरेलू ऑटोमोबाइल की बिक्री में लगातार गिरावट का रुख बना हुआ है और नवंबर में ऑटो सेक्टर की कुल बिक्री में वार्षिक आधार पर 12.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, नवंबर में कुल बिक्री घटकर 1,792,415 वाहनों की रही, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह बिक्री 2,038,007 वाहनों की रही थी। समीक्षाधीन माह में, पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले, यात्री कारों की बिक्री 0.84 प्रतिशत गिरावट के साथ 263,773 वाहनों की रही।

फुटकर कारोबारी नहीं रख सकेंगे 2 टन से ज्यादा प्याज

प्याज की जमाखोरी पर लगाम कसने के मकसद से केंद्र सरकार ने सोमवार को फिर खुदरा कारोबारियों के प्याज की स्टॉक लिमिट पांच टन से घटा कर दो टन कर दी। कोई भी खुदरा कारोबारी अब एक समय में अपने पास दो टन से प्याज प्याज नहीं रख पाएंगे। केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय द्वारा सोमवार को लिया गया यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा। एक आधारिक बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से आग्रह किया गया है कि प्याज की जमाखोरी रोकने के लिए वे इस फैसले को सख्ती से लागू करें।

गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह केंद्र सरकार ने खुदरा व थोक कारोबारियों के लिए प्याज की स्टॉक लिमिट में 50 फीसदी की कटौती करते हुए क्रमश: पांच टन और 25 टन कर दिया था।


शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 248 अंक नीचे

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 247.55 अंकों की गिरावट के साथ 40,239.88 पर और निफ्टी 80.70 अंकों की गिरावट के साथ 11,856.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 101.38 अंकों की तेजी के साथ 40,588.81 पर खुला और 247.55 अंकों या 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 40,239.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,588.81 के ऊपरी स्तर और 40,208.70 के निचले स्तर को छुआ।

बोर्ड बैठक से पहले यस बैंक के शेयर में 12 फीसदी की गिरावट

बीएसई में यस बैंक के शेयरों की कीमत में मंगलवार को 12 फीसदी की गिरावट हुई। ऐसा यस बैंक की महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक के बाद होने वाले प्रतिकूल परिणाम को लेकर निवेशकों के डर की वजह से हुआ। रवनीत गिल की अगुवाई वाले चौथे सबसे बड़े बैंक के दो अरब डॉलर के निवेश प्रस्ताव पर फैसला लेने की उम्मीद है। यस बैंक के वॉल्यूम (शेयर के कारोबार) में बढ़ोतरी भी देखी गई, क्योंकि निवेशकों ने बोर्ड बैठक से पहले शेयरों की बिक्री की, जो बैंक के लिए एक महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।


हीरो मोटोकार्प के दोपहिया वाहन के दाम 1 जनवरी से बढ़ेंगे

दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकार्प अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत एक जनवरी 2020 से बढ़ जाएगी। कंपनी के अनुसार, सभी टूव्हीलर वाहनों पर 2000 रुपये की बढ़ोतरी होगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वाहनों के दाम कितने बढ़ाए जाएंगे, यह माडल और मार्केट के हिसाब से तय होंगे।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */