अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार और रियलमी ने लॉन्च किए दो धांसू फोन

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 359 अंक और चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। रियलमी ने गुरुवार को भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी के लॉन्च के साथ अपने एक्स सीरीज परिवार का विस्तार किया है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, 50,600 के पार सेंसेक्स

शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बृहस्पतिवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में भी जारी रहा और सेंसेक्स 359 अंक और चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। आईटीसी, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयरों में बढ़त से बाजार धारणा मजबूत हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 50,687.51 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया। बाद में सेंसेक्स 358.54 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50,614.29 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.71 अंक या 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,895.65 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। इससे पहले दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी ने 14,913.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छुआ।


एक्स7 5जी सीरीज में रियलमी की तरफ से 2 फोन लॉन्च

फोटो : IANS
फोटो : IANS

रियलमी ने गुरुवार को भारत में एक्स7 5जी और एक्स7 प्रो 5जी के लॉन्च के साथ अपने एक्स सीरीज परिवार का विस्तार किया है। कंपनी का मकसद आने वाले समय में देश में 5जी के क्षेत्र में अपना वर्चस्व बढ़ाना है। रियलमी ने कहा, एक्स7 5जी को दो रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा - स्पेस सिल्वर और नेब्युला। 6जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट के लिए इसकी कीमत 19,999 रखी गई है और 8जीबी प्लस 128जीबी की कीमत 21,999 रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी कहा कि 12 फरवरी से रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और मेनलाइन चैनलों में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

एक्स7 प्रो 5जी कीमत 29,999 रखी गई है। इसे भी दो कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा - फंतासी और मिस्टिक ब्लैक। इसे सिर्फ 8जीबी प्लस 128जीबी वेरिएंट में ही पेश किया जाएगा, जिसकी बिक्री 10 फरवरी से शुरू होगी।

अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा : केंद्र

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को संसद में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी के लिए विजन से अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन के अवसर पैदा होंगे। राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए, मंत्री ने यह भी कहा कि एक वैश्विक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी पॉवरहाउस के रूप में भारत, अंतरिक्ष परिसंपत्तियों के सामाजिक-आर्थिक उपयोग की उन्नति में एक उत्प्रेरक की भूमिका निभाएगा।

मंत्री ने कहा, यह विजन प्रौद्योगिकी आधारित जन सेवा के जरिए आम आदमी को लाभ पहुंचाएगा।


एप्पल आईक्लाउड में कुछ समय के लिए आई रूकावट, सेवा बहाल

फोटो : IANS
फोटो : IANS

आईक्लाउड ड्राइव और मेल जैसे एप्पल क्लाउड के कुछ सेवाओं को बीते समय रूकावट पैदा होने के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक मैसेज के द्वारा कंपनी ने माना कि यूजर्स इन सेवाओं का लाभ उठा पाने में समर्थ नहीं हैं। एप्पल के सिस्टम डैशबोर्ड के मुताबिक, बुधवार देर रात को आईक्लाउड फोटोज, ड्राइव, मेल, नोट्स, कॉन्टैक्ट्स, फाइन्ड माय और बैकअप्स जैसी कुछ सेवाएं बाधित रहीं।

गुरुवार को एक अपडेटेड डैशबोर्ड में कंपनी ने दिखाया कि इसने एप्पल म्यूजिक, ड्राइव, बैकअप, मेल, नोट्स, आईमैसेज, आईट्यून्स स्टोर, फोटोज, कैलेंडर इत्यादि के साथ दिक्कतों को सुलझा लिया है।

क्लाउड सर्विसेज के साथ आ रही रूकावटें वैश्विक स्तर पर तो नहीं, हालांकि दुनिया के कुछ हिस्सों से दर्ज हुई हैं।

पेट्रोल और डीजल के दाम में 1 सप्ताह बाद फिर हुई वृद्धि

फोटो : IANS
फोटो : IANS

पेट्रोल और डीजल के दाम में 1 सप्ताह बाद गुरुवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल का भाव देश की राजधानी दिल्ली में फिर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। दिल्ली में पेट्रोल 86.65 पैसे और डीजल 76.83 पैसे प्रति लीटर हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हुई है। पेट्रोल का भाव दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 32 पैसे, मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है। वहीं डीजल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, कोलकाता में 33 पैसे, मुंबई में 37 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

आम बजट 2021-22 में पेट्रोल और डीजल पर नये उपकर लगाए जाने पर हालांकि दाम नहीं बढे थे, मगर अब कच्चे तेल में तेजी से बढने लगे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी बनी हुई है। ब्रेंट का दाम 59 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia