अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार गिरावट के साथ 46 हजार से नीचे बंद और फेसबुक का अमेरिकी सरकार पर पलटवार

शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट का दौर रहा। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट के साथ बंद हुए। फेसबुक ने अमेरिकी सरकार पर यह कहते हुए पलटवार किया कि यह केवल इतिहास को नए तरीके से इंटरप्रेट करना नहीं है, बल्कि ये भी देखना है कि यह कानून कैसे काम करे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

शेयर बाजार गिरावट के साथ 46 हजार से नीचे बंद

शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट का दौर रहा। बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 104 अंकों की गिरावट के साथ 45,999 पर खुला, जबकि नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 41 अंकों की गिरावट के साथ 13,488 पर खुला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 143.62 अंकों की गिरावट के साथ 45,959.88 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 50.80 अंकों की गिरावट के साथ 13,478.30 पर बंद हुआ।

एफएमसीजी और मेटल के अलावा अन्य सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्माॅलकैप में आधा-आधा फीसदी की गिरावट आयी है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स गिरते हुए 45,685.87 तक चला गया। इसी तरह निफ्टी 13,399.30 के निचले स्तर तक चला गया। करीब 1209 शेयरों में तेजी और 1642 में गिरावट आई।

सैमसंग ने लॉन्च किया नया 110 इंच का माइक्रो एलईडी टीवी


सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को एक नया माइक्रो एलईडी टीवी लॉन्च किया है। इसके जरिए दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज अपने उपभोक्ताओं को घर पर मनोरंजन का एक बेहतर अनुभव देना चाहता है। सैमसंग की 110 इंच की माइक्रो एलईडी टीवी की कीमत 1,56,400 डॉलर होगी। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, नई लक्जरी टीवी के लिए प्री-ऑर्डर इस महीने के आखिर से शुरू होंगे और 2021 की पहली तिमाही में इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग होगी।

सैमसंग ने कहा कि उसका लक्ष्य इस टीवी को संयुक्त राज्य अमेरिका, मध्य पूर्व और कुछ यूरोपीय देशों में बेचने का है, लेकिन बाद में वह इसकी वैश्विक उपलब्धता का विस्तार करेगा।


फेसबुक का पलटवार, कहा-अमेरिकी मुकदमा 'इतिहास में बदलाव' चाहता है


जैसे ही अमेरिकी सरकार ने फेसबुक को तोड़ने की अपनी योजना को आगे बढ़ाते हुए मुकदमा किया, तुरंत ही सोशल नेटवकिर्ंग कंपनी फेसबुक ने यह कहते हुए पलटवार किया कि यह केवल इतिहास को नए तरीके से इंटरपेट्र करना नहीं है, बलिक्य ये भी देखना है कि यह कानून कैसे काम करे। फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट और जनरल काउंसिल जेनिफर न्यूस्टेड ने बुधवार की देर रात कहा कि कंपनी अदालत में अपने दिन का इंतजार कर रही है, "जब हम विश्वास के साथ यह सबूत दिखाएंगे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप एक साथ हैं और वह अपनी योग्यता के आधार पर महान उत्पादों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं।"

अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग (एफटीसी) और राज्य के अटॉर्नी जनरल ने फेसबुक के उन 2 अधिग्रहणों पर हमला किया है जो फेसबुक ने 2012 में इंस्टाग्राम को और 2014 में व्हाट्सएप को अधिग्रहीत करके किए थे।

बोइंग 737 मैक्स विमान का परिचालन ब्राजील में फिर से शुरू


बोइंग 737 मैक्स विमान ने ब्राजील में उड़ान का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। दो घातक दुर्घटनाओं के बाद इसका पूरी दुनिया में परिचालन रोक दिया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को विमान ने साओ पाउलो और पोटरे एलेग्रे के बीच पहली उड़ान भरी। हालांकि एयरलाइन ने इस उड़ान के बारे में और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

मार्च 2019 में, भारत सरकार ने अगली सूचना तक बोइंग 737 मैक्स के 8 मॉडल विमानों के परिचालन को निलंबित करने की घोषणा की थी।

लायन एयर फ्लाइट 610 (अक्टूबर 2018) और इथियोपियन एयरलाइंस फ्लाइट 302 (मार्च 2019) के क्रैश के बाद मैक्स का 2019 मार्च से वैश्विक स्तर पर परिचालन बंद था। इन दुर्घटनाओं में कुल 346 लोगों की जान गई थी।


मुकेश और नीता अंबानी बने दादा-दादी

अंबानी परिवार में इस वक्त खुशियों का माहौल है क्योंकि मुकेश और नीता अंबानी की बहू श्लोका ने अपने बेटे को जन्म दिया है। अपने दादा-दादी बनने की खुशखबरी को मुकेश और नीता अंबानी ने लोगों के साथ साझा किया है।

परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया, "भगवान कृष्ण के आशीर्वाद और कृपा से श्लोका और आकाश अंबानी आज मुंबई में अपने बेटे के गर्वित माता-पिता बने हैं। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।" उन्होंने यह भी कहा, "नीता और मुकेश अंबानी पहली बार दादी-दादी बनकर बेहद खुश हैं। उन्होंने धीरूभाई और कोकिलाबेन के परपोते का स्वागत किया है।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia