अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार धड़ाम, विदेश व्यापार नीति 30 सितंबर तक बढ़ी, और रेडमी नोट 10 ने बनाए बिक्री के रिकॉर्ड

भारत ने अपनी विदेश व्यापार नीति 2015-20 को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। श्याओमी ने बुधवार को घोषणा की कि रेडमी नोट 10 सीरीज ने सभी प्लेटफॉर्मो पर बिक्री के पहले दो हफ्तों के भीतर 500 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सैमसंग गैलेक्सी एस20 एफई हुआ लॉन्च, 5जी सुविधा से है लैस

फोटो: IANS
फोटो: IANS

मसंग ने बुधवार को भारत में अपने गैलेक्सी एस 20 एफई (फैन एडिशन) स्मार्टफोन के 5 जी वेरिएंट को लॉन्च किया, जो 47,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिप द्वारा संचालित है। वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख, मोबाइल मार्केटिंग, सैमसंग इंडिया आदित्य बब्बर ने कहा, "गैलेक्सी एस 20 एफई 5जी एक सुलभ मूल्य पर सभी प्रमुख नवाचारों से लैस है। यह लॉन्च हमारे मिलेनियल उपभोक्ताओं के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रयास प्रदान करने के लिए हमारे निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।"

फोन में 6.5 इंच फुलएचडी प्लस इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है, जोकि 120एचजेड रिफ्रेश रेट और 240एचजेड टच रेस्पॉन्स रेट के साथ आता है।

गैलेक्सी एस20 एफई स्पोर्ट्स ट्रिपल कैमरा सेटअप और 12 एमपी प्राइमरी सेंसर, 12 एमपी अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8 एमपी टेलीफोटो लेंस के उपलब्ध है।

भारत में आया सैमसंग टीवी प्लस, गैलेक्सी फोन पर भी है उपलब्ध

फोटो: IANS
फोटो: IANS

दक्षिण कोरियाई दिग्गज ने बुधवार को देश में सैमसंग टीवी प्लस लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ऐसी सेवा है जो उपभोक्ताओं को विज्ञापन-समर्थित चुनिंदा लाइव चैनल और ऑन-डिमांड वीडियो उपलब्ध कराती है। साथ ही इसके लिए अलग से सेट टॉप बॉक्स जैसी अतिरिक्त डिवाइस की जरूरत भी नहीं होती है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस सेवा का उपयोग करने के लिए उपभोक्ताओं को केवल सैमसंग स्मार्ट टीवी (2017 मॉडल आगे) और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी। टीवी प्लस ज्यादातर सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट डिवाइस ओएस (ऑपरेटिंग सिस्टम) या हायर सॉफ्टवेयर वर्जन पर भी उपलब्ध होगा।


विदेश व्यापार नीति 30 सितंबर तक बढ़ी

भारत ने अपनी विदेश व्यापार नीति 2015-20 को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। यह नीति पहले 31 मार्च तक लागू थी।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा, "मौजूदा विदेश व्यापार नीति 2015-2020, जो 31 मार्च, 2021 तक मान्य है, उसे 30 सितंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया है।"

वर्तमान नीति 1 अप्रैल, 2015 से लागू हुई, यह 31 मार्च, 2020 तक 5 वर्षों के लिए लागू थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे एक साल के लिए बढ़ा दिया गया।

बिकवाली के दबाव में 627 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी 154 अंक फिसला

खराब वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बढ़े बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बुधवार को 627 अंक टूटकर 49,509 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 154 अंक फिसलकर 14,691 पर ठहरा। वित्तीय बैंकिंग, पावर और टेलीकॉम सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा। हालांकि रियल्टी और एफएमसीजी में लिवाली बनी रही। सेंसेक्स बीते सत्र से 627.43 अंकों यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 49,509.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 154.40 अंकों यानी 1.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14,690.70 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 87.46 अंकों की कमजोरी के साथ 50,049.12 पर खुला और दिनभर कारोबार के दौरान 49,442.50 तक टूटा, जबकि इस दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 50,050.32 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 33.25 अंकों की गिरावट के साथ 14,811.85 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 14,670.25 तक फिसला, जबकि इस दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 14,813.75 रहा।


रेडमी नोट 10 सीरीज की बिक्री 500 करोड़ रुपये के पार

फोटो: IANS
फोटो: IANS

श्याओमी ने बुधवार को घोषणा की कि रेडमी नोट 10 सीरीज ने सभी प्लेटफॉर्मो पर बिक्री के पहले दो हफ्तों के भीतर 500 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है। रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स सभी प्लेटफार्मो पर क्रमश: 16, 17 और 18 मार्च को बिक्री के लिए उपलब्ध हुए थे।

रेडमी इंडिया में बिजनेस हेड स्नेहा तेनवाला ने एक बयान में कहा, "बिक्री के पहले 15 दिनों के अंदर हमारे मी प्रशंसकों से हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे हम अभिभूत हैं और हम अपने मी प्रशंसकों को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद कहना चाहेंगे।"

भारत में रेगुलर रेडमी नोट 10 की 4 जीबी प्लस 64 जीबी वाले शुरुआती मॉडल की कीमत 11,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 6 जीबी प्लस 128 जीबी वाले फोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है।

रेडमी 10 प्रो तीन स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है और 6 जीबी प्लस 64 जीबी मॉडल के लिए 15,999 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि 6 जीबी प्लस 128 जीबी और 8 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले स्मार्टफोन की कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये निर्धारित की गई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia