अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार ने रचा एक नया इतिहास और सिर्फ इतने फीसदी भारतीय करते हैं ऑनलाइन खरीदारी

देश का शेयर बाजार बुधवार को जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से 495 अंकों की उछाल के साथ 46,100 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। केवल 8 प्रतिशत भारतीय (लगभग 10.5 करोड़) उत्पादों की ऑनलाइन खरीदारी करते हैं, यह अन्य बाजारों की तुलना में बहुत कम है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

केवल 8 फीसदी भारतीय उत्पादों की ऑनलाइन खरीदारी करते हैं


भारत का सोशल कॉमर्स सेक्टर जो आज 1.5 से 2 अरब डॉलर का ग्रॉस मर्चेडाइज वैल्यू (जीएमवी) बाजार है, इसके केवल पांच वर्षो में 16 से 20 अरब डॉलर का बाजार बनने की संभावना है। 2030 तक राजस्व में 60 से 70 अरब डॉलर तक की वृद्धि होगी। भारतीय ई-कॉमर्स --सस्ते डेटा, सप्लाई-साइड इनोवेशंस और डिजिटल सेवी ग्राहकों के कारण वित्तीय वर्ष 2020 30 अरब डॉलर का जीएमवी उद्योग बन गया है। इसके अलावा, भारत में वैश्विक स्तर पर दूसरे सबसे ज्यादा 57.2 करोड़ कनेक्टेड यूजर्स हैं। हालांकि, हम ऑनलाइन कॉमर्स के शुरुआती चरणों में हैं, केवल 8 प्रतिशत भारतीय (लगभग 10.5 करोड़) उत्पादों की ऑनलाइन खरीदारी करते हैं, यह अन्य बाजारों की तुलना में बहुत कम है।

नेटफ्लिक्स ने माता-पिता को दी बच्चों की गतिविधियों पर अधिक नियंत्रण की सुविधा


लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सेवा नेटफ्लिक्स किड्स एक्टिविटी रिपोर्ट नाम का एक नया टूल जारी कर रही है, ताकि अभिभावक यह जान सकें कि उनके बच्चे क्या देख रहे हैं। नेटफ्लिक्स ने उन माता-पिता को ईमेल भेजना शुरू कर दिया है जिन्होंने अपने बच्चों के अकाउंट खोले हैं और किड्स एक्टिविटी रिपोर्ट के नए फीचर के बारे में अधिक जानकारी देते हैं।

द वर्ज की मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर में आंकड़े बताएंगे कि बच्चे किस प्रकार की सामग्री सबसे ज्यादा देख रहे हैं, उनका पसंदीदा किरदार कौन है और उनके लिए कौन से नए शो देखना उचित होगा, इसके लिए भी राय दी जाएगी।


गूगल स्मार्ट होम डिवाइसेज के लिए सैमसंग से साझेदारी की घोषणा की


गूगल ने मंगलवार को घोषणा की कि असिस्टेंट और नेस्ट डिवाइसेज को अब आप घरों में सैमसंग स्मार्ट डिवाइसेज के साथ ज्यादा आसानी से इंटरऑपरेट कर पाएंगे। उपयोगकर्ता मार्टथिंग्स एप के साथ नेस्ट कैमरा, थर्मोस्टैट्स और डोरबेल जैसे नेस्ट डिवाइसेज का एक्सेस और कंट्रोल कर सकेंगे और यहां तक कि सैमसंग स्मार्ट होम डिवाइसेज के जरिए स्मार्ट टीवी और रेफ्रिजरेटर की तरह।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "अब आपके पास अपने स्मार्ट घर को नियंत्रित करने के लिए अधिक तरीके और अधिक अवसर होंगे।" गूगल ने कहा कि वह एंड्रॉयड 11 के अपने पसंदीदा फीचर्स में से एक को सैमसंग के नए गैलेक्सी स्मार्टफोन्स में लाने के लिए काम कर रहा है।

शेयर बाजार के इतिहास में पहली बार, सेंसेक्स 46 हजार पार

देश का शेयर बाजार बुधवार को जोरदार लिवाली से गुलजार रहा। सेंसेक्स बीते सत्र से 495 अंकों की उछाल के साथ 46,100 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 136 अंकों की तेजी के साथ 13,529 पर ठहरा। इससे पहले सेंसेक्स कारोबार के दौरान 46,164.10 तक उछला, जोकि सर्वाधिक ऊंचा स्तर है और निफ्टी भी 13,548.90 तक चढ़ा।

कोरोना वैक्सीन की प्रगति और विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है और प्रमुख संवेदी सूचकांक बुलंदियों को छू रहे हैं। सेंसेक्स बीते सत्र से 494.99 अंकों यानी 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 46,103.50 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 136.15 अंकों यानी 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 13,529.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले 282.53 अंकों की बढ़त के साथ 45,891.04 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 46,164.10 तक चढ़ा, जबकि इसका निचला स्तर 45,792.01 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 65.15 अंकों की बढ़त के साथ 13,458.10 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 13,548.90 तक उछला, जबकि इसका निचला स्तर 13,449.60 रहा।


कैबिनेट ने 'पीएम-वाणी' के तहत सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क स्थापित करने की सहमति दी


केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को सार्वजनिक वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस या पीएम-वाणी के तहत लाइसेंस शुल्क के बिना सार्वजनिक उपयोग के लिए वाई-फाई नेटवर्क स्थापित करने को मंजूरी दे दी। इस कदम का उद्देश्य देश में सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के विस्तार को बढ़ावा देना है। अन्य निर्णयों में, मंत्रिमंडल ने मुख्य भूमि (कोच्चि) और लक्षद्वीप द्वीप समूह के बीच पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी के प्रावधान को भी मंजूरी दी।

इसके अलावा, कैबिनेट उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए व्यापक दूरसंचार विकास योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश और असम के दो जिलों में मोबाइल कवरेज प्रदान करने के लिए यूएसओएफ योजना को भी मंजूरी दी। यह परियोजना 2,374 बिना कवरेज गांवों को मोबाइल कवरेज प्रदान करेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */