अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद और नया टीवी लॉन्च करेगा वनप्लस

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। तकनीकी दिग्गज वनप्लस 10 जून को अपनी नॉर्ड सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन के साथ-साथ अपनी यू सीरीज के तहत एक नया टीवी लॉन्च करेगी, जिसका निर्माण भारत में किया जाएगा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

कोरोना के बाद उद्योगों को उबारने पर शोध करेगा आईआईएम इंदौर

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने उद्योग जगत को बुरी तरह प्रभावित किया है, आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है। कोरोना के बाद उद्योग जगत को कैसे उबारा जाए, इसके लिए इंदौर का भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) शोध करेगा। इसके लिए आईआईएम आने वाले दिनों में द ड्यूश गेसेलशाफ्ट फर इंटरनेशनल जुसामेनरबीट (जीआईजेड) और जर्मन फेडरल मिनिस्ट्री फॉर इकोनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डेवलपमेंट के साथ शोध का काम करेगा। ज्ञात हो कि कोरोना महामारी ने व्यापारिक जगत की कमर तोड़ दी है, अब उनके सामने इस बात की चुनौती है कि आगामी समय में कारोबार को कैसे चलाया जाए और जो चुनौती आए उससे कैसे निपटा जाए। इसी को लेकर शोध किया जाने वाला है। इस शोध के दौरान यह रास्ता खोजा जाएगा कि उद्योग आगामी समय की चुनौतियों के लिए किस तरह से तैयार हो, इसके लिए आईआईएम इंदौर को 85.3 लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है।

बताया गया है कि शोध के दौरान व्यावसायिक क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए किए गए उपायों के दस्तावेज तैयार किए जाएंगे। ताकि भविष्य में महामारी का सामना करने के लिए कुछ बेहतरीन उपाय हासिल किए जा सकेंगे।

वनप्लस 10 जून को नॉर्ड सीई और यू सीरीज का नया टीवी लॉन्च करेगा : सीईओ

तकनीकी दिग्गज वनप्लस 10 जून को अपनी नॉर्ड सीरीज के तहत एक नए स्मार्टफोन के साथ-साथ अपनी यू सीरीज के तहत एक नया टीवी लॉन्च करेगी, जिसका निर्माण भारत में किया जाएगा। कंपनी के संस्थापक और सीईओ पीट लाउ ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी वनप्लस नॉर्ड सीई को लॉन्च करेगी और नए टीवी ऑफरिंग के साथ वनप्लस टीवी यू सीरीज का विस्तार करेगी।

लाउ ने मीडिया से कहा, मौजूदा उत्पादों की पेशकश और क्षमताओं को मजबूत करते हुए वनप्लस इस साल अपनी टीडब्ल्यूएस पेशकशों का भी विस्तार करेगा।

जुलाई 2020 में लॉन्च होने के बाद से कंपनी ने अपनी नॉर्ड सीरीज के लिए 200 प्रतिशत (साल-दर-साल) की वृद्धि दर्ज की है।


डेल ने भारत में नवीनतम कमर्शियल पीसी का अनावरण किया

फोटो: IANS
फोटो: IANS

डेल टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को लैटीट्यूड, प्रिसिजन और ऑप्टिप्लेक्स के नवीनतम कमर्शियल पीसी पोर्टफोलियो का अनावरण किया, जो काम के अनुभवों को बदलने और यूजर्स को कहीं से भी निर्बाध रूप से काम करने में सक्षम बनाने के लिए डिजाइन किए गए हैं।

नया डेल लैटीट्यूड 7320, 7410, 7420, 9420, 9520 और 5320 क्रमश: 85,000 रुपये, 94,500 रुपये, 90,000 रुपये, 1,36,000 रुपये, 1,45,000 रुपये और 77,500 रुपये से शुरू होते हैं।

प्रेसिजन 3560 74,500 रुपये से शुरू होता है, जबकि ऑप्टिप्लेक्स 7090 अल्ट्रा और 3090 अल्ट्रा क्रमश: 47,500 रुपये और 43,000 रुपये से शुरू होते हैं। ऑप्टिप्लेक्स 5090 की कीमत 46,500 रुपये से शुरू होती है।

शेयर बाजार में उछाल, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद

फोटो: IANS
फोटो: IANS

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50 गुरुवार को रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। यह 15,337.85 अंक पर बंद हुआ, जो पिछले 15,301.45 अंक के पिछले बंद से 36.40 अंक या 0.24 प्रतिशत अधिक है। कारोबार के दौरान बैंकिंग और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई।

बीएसई सेंसेक्स 51,115.22 पर बंद हुआ, जो 97.70 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 51,017.52 अंक पर बंद हुआ था। यह 51,128.80 पर खुला था और 51,282.90 के इंट्रा-डे हाई और 50,891.66 के निचले स्तर को छू गया था।


रियल्टी बूम: एनसीआर में 85 फीसदी लोगों ने पहला घर खरीदा, मुंबई में अलग रूझान

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कोरोना महामारी के दौरान देश के दो अलग-अलग भागों में रियल्टी के क्षेत्र में विपरीत रूझान देखने को मिले हैं। देश के दो प्रमुख रियल एस्टेट हॉटस्पॉट-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में रियल्टी के क्षेत्र में ग्राहकों के कई विपरीत रुझान रहे हैं।

एनारॉक की एक रिपोर्ट से पता चला है कि जुलाई 2020 और मार्च 2021 के बीच नौ महीनों में एनसीआर में लगभग 21,750 इकाइयों की बिक्री हुई और मुंबई महानगर क्षेत्र यानी एमएमआर में लगभग 47,140 इकाइयों की कुल आवास बिक्री हुई थी।

इस दौरान एनसीआर में 85 प्रतिशत खरीदारों ने अपना पहला घर खरीदा जबकि एमएमआर में, बड़े पैमाने पर 65 प्रतिशत खरीदारों ने बड़ी संपत्तियों में अपग्रेड किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */