अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: दिल्ली में 5 लाख ई-वाहनों के पंजीकरण का लक्ष्य और फेसबुक ने बनाए 600 किफायती घर

दिल्ली सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षो में दिल्ली में कम से कम 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को पंजीकृत करना है। फेसबुक ने कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में अपने मुख्यालय के पास लगभग 600 किफायती घर बनावाए हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

रवि प्रकाश @raviprakash24

दिल्ली में सिर्फ 900 ई-कारे, 5 लाख ई-वाहनों के पंजीकरण का है लक्ष्य

दिल्ली सरकार का लक्ष्य अगले पांच वर्षो में दिल्ली में कम से कम 5 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों को पंजीकृत करना है। इसके लिए सरकार लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वाहन खरीदने के लिए प्रेरित करेगी। हालांकि फिलहाल दिल्ली में केवल 900 के आसपास निजी इलेक्ट्रिक कारें और लगभग 3,700 ई-टूव्हीलर्स ही हैं। दिल्ली में पंजीकृत कुल 110 लाख से अधिक वाहनों में से लगभग 83,000 इलेक्ट्रिक वाहन हैं। इनमें भी अधिकांश ई-रिक्शा हैं।दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की खरीद को बढ़ावा देने के लिए सरकार जहां एक ओर इन वाहनों पर सब्सिडी दे रही है, वहीं दूसरी ओर आधुनिक सुविधाओं से लैस सार्वजनिक चार्जिग स्टेशन भी स्थापित किए जा रहे हैं।दिल्ली के पटपड़गंज में सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग स्टेशन बनाया गया है। पटपड़गंज स्थित इस पहले सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिग स्टेशन में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें एक साथ चार वाहनों को 45 से 90 मिनट तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें एसयूवी, महिंद्रा, हुंडई, कोना इत्यादि हैवी ड्यूटी वाहनों की भी चार्जिग हो सकती है।

कोरोना के कहर के बीच 1 फीसदी साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स, निफ्टी

देश में कोरोना के गहराते कहर के बावजूद घरेलू शेयर बाजार बीते सप्ताह के मुकाबले मजबूती के साथ बंद हुआ। प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में एक फीसदी से ज्यादा की सप्ताहिक बढ़त दर्ज की गई। सप्ताह के आखिरी सत्र में सेंसेक्स 38000 के ऊपर बंद हुआ और निफ्टी भी 1,1200 के ऊपर ठहरा। भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में देश की आर्थिक हालात में सुधार लाने के मकसद से लिए गए फैसलों का भी शेयर बाजार पर शेयर देखने को मिला। आरबीआई ने नीतिगत प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और बैंकों को कर्ज का पुनर्गठन करने की अनुमति दी जिससे अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते शुक्रवार को पिछले सप्ताह की क्लोजिंग से 433.68 अंकों यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 38,040.57 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 140.60 अंकों यानी 1.27 फीसदी की साप्ताहिक बढ़त के साथ 11,214.05 पर बंद हुआ।


दक्षिण कोरिया में सैमसंग गैलेक्सी की घड़ी एक्टिव2 में ईसीजी फीचर शामिल

सैमसंग ने आखिरकार दक्षिण कोरिया में गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 पर ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) व्यावहारिकता को सक्रिय कर दिया है। कंपनी को इस साल की पहली तिमाही में ही ईसीजी और फॉल डिटेक्शन फीचर्स को उपलब्ध कराना था, लेकिन इसमें कुछ देरी हो गई।सैममोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मई में सैमसंग को इस ईसीजी फीचर के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि मंत्रालय से मंजूरी मिली।यूजर्स को इस ईसीजी का इस्तेमाल करने के लिए घड़ी और इसके साथ पेयर्ड स्मार्टफोन पर सैमसंग हेल्थ मॉनिटर ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।यह ईसीजी फीचर गैलेक्सी वॉच एक्टिव2 पर उन्नत सेंसर तकनीक का उपयोग करती है जिसकी मदद से यूजर्स अपने दिल की धड़कन का गति को माप सकेंगे और उसकी जांच-परख कर सकेंगे।

आवासीय संकट को दूर करने के लिए फेसबुक ने बनाए 600 घर

फेसबुक ने कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क में अपने मुख्यालय के पास लगभग 600 किफायती घर बनावाए हैं, जिनमें से लगभग 70 प्रतिशत अत्यंत निम्न और बहुत कम आय वाले निवासियों के लिए आरक्षित हैं। कंपनी ने कहा कि साल 2022 तक उनकी योजना लगभग 750 किफायती घर बनाने की है।फेसबुक पर लोकेशन स्ट्रेटजी और साइट ऑप्टिमाइजेशन की निदेशक मेनका सेठी ने कहा है, "खाड़ी क्षेत्र फेसबुक का मुख्यालय और हमारे घर हैं और यही वजह है कि हम यहां के आवासीय संकट को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"फेसबुक ने 1.85 करोड़ डॉलर के साथ एक हाउसिंग फंड का गठन किया है जिसका मकसद इस काम के लिए 7.5 करोड़ डॉलर की राशि को जुटाना है। सेठी ने कहा, "हम अगले दशक तक कैलिफोर्निया में किफायती घरों के लिए अतिरिक्त सौ करोड़ डॉलर की राशि के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।"


हिंदी भाषी यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स का नया इंटरफेस लॉन्च

नेटफ्लिक्स ने हिंदी में अपने यूजर इंटरफेस को लॉन्च कर दिया है जिससे अब हिंदी को प्राथमिकता देने वाले या इसे अंग्रेजी के मुकाबले अधिक पंसद करने वाले लोग कंटेट को हिंदी में सर्च कर उसका जमकर लुफ्त उठा सकते हैं। इस नए इंटरफेस की मदद से नेटफ्लिक्स पर अब साइनअप, सर्च, कलेक्शन और पेमेंट सबकुछ हिंदी में ही किया जा सकेगा। यह सुविधा यूजर्स को टीवी, मोबाइल और वेब हर कहीं मिलेगी। नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट मोनिका शेरगिल ने एक बयान में कहा, "यूजर्स को नेटफ्लिक्स का शानदार अनुभव दिलाना भी हमारे लिए उतना ही जरूरी है जितना कि बेहतरीन कंटेंट बनाना। हमारा मानना है कि नया इंटरफेस नेटफ्लिक्स की पहुंच को और अधिक लोगों तक बढ़ाएगा और हिंदी को प्राथमिकता देने वाले सदस्यों के लिए बेहतर साबित होगा।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia