अर्थ जगत को 5 बड़ी खबरें: आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका और यूट्यूब ने हटाई 30 हजार वीडियो, जानें क्यों

फरवरी महीने में आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। कोविड-19 से संबंधित झूठे दावों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से, वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने पिछले छह महीनों में कोविड-19 वैक्सीन के बारे में गलत जानकारी साझा करने पर 30,000 से अधिक वीडियो हटा दिए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

यूट्यूब ने कोविड वैक्सीन के बारे में गलत सूचना देने वाली 30 हजार वीडियो हटाई

फोटो: IANS
फोटो: IANS

कोविड-19 से संबंधित झूठे दावों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से, वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने पिछले छह महीनों में कोविड-19 वैक्सीन के बारे में गलत जानकारी साझा करने पर 30,000 से अधिक वीडियो हटा दिए हैं। एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो-स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फरवरी 2020 से कोविड-19 गलत सूचना वाले 800,000 से अधिक वीडियो को हटा दिया है। वीडियो को पहले कंपनी के एआई सिस्टम या मानव समीक्षकों द्वारा फ्लैग किया जाता है और फिर समीक्षा का एक और स्तर प्राप्त होता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूट्यूब के नियमों के अनुसार वैक्सीन नीति का उल्लंघन करने वाले वीडियो सामग्री हटा दी गई है।

फेसबुक और ट्विटर सहित अन्य प्लेटफार्मों ने भी इस तरह की सामग्री के प्रसार और पहुंच को कम करने के लिए नीतियां बनाई हैं।

फरवरी 2021 में जेएसपीएल का इस्पात उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़ा

फोटो: IANS
फोटो: IANS

निजी क्षेत्र के इस्पात उत्पादक, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने फरवरी 2021 में मजबूत उत्पादन और बिक्री दर्ज की है। कंपनी का फरवरी 2021 में इस्पात का उत्पादन 2020 में 5.54 लाख टन की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़कर (वर्ष-दर-वर्ष) 6.53 लाख टन हो गया है।

इसके अलावा कंपनी ने शिपमेंट में भी 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वर्ष 2020 में 4.8 लाख टन की तुलना में इसकी शिपमेंट 5.45 लाख टन तक पहुंच गई है।

कंपनी का शिपमेंट महीने-दर-महीने के साथ प्रति दिन के हिसाब से 6 प्रतिशत कम रहा है, जबकि महीने-दर-महीने के आधार पर शिपमेंट में 4 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है। कंपनी की कुल बिक्री में निर्यात का 26 प्रतिशत हिस्सा रहा है।


सेंसेक्स 600 अंक नीचे गिरा

अर्थ जगत को 5 बड़ी खबरें: आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका और यूट्यूब ने हटाई 30 हजार वीडियो, जानें क्यों

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार दोपहर बीएसई सेंसेक्स में लगभग 600 अंकों की गिरावट दर्ज की।

इंट्रा-डे के आधार पर, यह दिन के उच्च स्तर 51,821.84 अंक और निचले स्तर 50,587.62 अंक से 1,200 अंक पार हो गया।

दोपहर लगभग 2.20 बजे, सेंसेक्स 50,680.19 पर कारोबार कर रहा था, जिसमें पिछले बंद 51,279.51 से 599.32 अंक या 1.17 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी50, 14,966.60 के स्तर पर कारोबार कर रही थी, जो अपने पिछले बंद से 208.20 अंक या 1.37 प्रतिशत कम दर्ज की गई है।

इस दौरान ऑटो, बैंकिंग और मेटल शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई है।

ओप्पो अपना पहला फोल्डेबल फोन जून के अंत तक कर सकता लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो कथित तौर पर अप्रैल-जून की दूसरी तिमाही में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। जीएसएमअरेना की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक फोल्डेबल डिवाइस होगा और ओप्पो एक्स 2021 की तरह रोलेबल नहीं होगा।

ओप्पो के अलावा श्याओमी, वीवो और यहां तक कि गूगल भी 2021 में फोल्डेबल डिवाइस पेश कर सकते हैं। सैमसंग कथित तौर पर इनके लिए फोल्डेबल ओएलईडी डिस्प्ले पैनल विकसित करने पर काम कर रहा है।

द एलेक की रिपोर्ट में बताया गया है कि ओप्पो में क्लैमशेल डिजाइन की सुविधा होगी, जो कि ऊपर से नीचे की तरफ फोल्ड होगा। अनफोल्ड करने पर इसकी डिस्पले 7.7 इंच की होगी, जबकि बाहरी स्क्रीन 1.5 से 2 इंच के बीच की हो सकती है।


आम आदमी को लगा महंगाई का झटका, फरवरी में खुदरा महंगाई बढ़कर 5.03 फीसदी हुई

फोटो: IANS
फोटो: IANS

फरवरी महीने में आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। फरवरी में खुदरा महंगाई बढ़कर 5.03 फीसदी हो गई। जनवरी महीने में रिटेल महंगाई दर 4.06 फीसदी रही थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति 5.03 फीसदी तक बढ़ गई। वहीं, जनवरी में औद्योगिक उत्पादन 1.6 फीसदी घटा है।

बता दें कि जनवरी महीने में रिटेल महंगाई दर 4.06 फीसदी रही। यह अक्टूबर 2019 के बाद सबसे कम था। दिसंबर 2020 में यह दर 4.59 फीसदी रही थी, जबकि नवंबर में महंगाई दर 7.6 फीसदी रही थी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia