अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: भारत-चीन तनाव का असर शेयर बाजार पर और पेट्रोल-डीजल के साथ टमाटर-प्याज भी महंगा

भारत-चीन तनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल और डीजल की महंगाई का सिलसिला बुधवार को 11वें दिन जारी रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत-चीन तनाव का असर शेयर बाजार पर, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट

बीते सोमवार को LAC पर चीन से हिंसक झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। यही वजह है कि सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 250 अंक लुढ़क कर 33 हजार 400 अंक के नीचे आ गया जबकि निफ्टी करीब 70 अंक की गिरावट के साथ 9,900 अंक के नीेचे कारोबार कर रहा था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 97.30 अंक की गिरावट के साथ 33,507.92 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 32.85 अंक लुढ़क कर 9,881.15 अंक पर ठहरा।

लगातार 11वें दिन बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम, कच्चा तेल नरम

पेट्रोल और डीजल की महंगाई का सिलसिला बुधवार को 11वें दिन जारी रहा, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में नरमी बनी रही। लगातार 11 दिनों की बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6.02 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है और डीजल की कीमत 6.42 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतों में क्रमश: 55 पैसे 53 पैसे, 53 पैसे, 49 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में चारों महानगरों में क्रमश: 60 पैसे, 54 पैसे, 57 पैसे और 52 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 77.28 रुपये, 79.08 रुपये, 84.15 रुपये और 80.86 रुपये प्रति लीटर हो गई। डीजल का दाम भी चारों महानगरों में बढ़कर क्रमश: 75.79 रुपये, 71.38 रुपये, 74.32 रुपये और 73.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है।


बीते 2 हफ्ते में ढाई गुना बढ़ा टमाटर का दाम, प्याज भी महंगा

लॉकडाउन खुलने के बाद मंडियों में हरी शाक-सब्जियों की मांग और आपूर्ति में बढ़ोतरी के साथ-साथ इनके दाम में इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी कृषि उपज विपणन समिति (एपीएमसी) की रेट लिस्ट पर गौर करें तो टमाटर का थोक भाव बीते दो हफ्ते में ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गया है। यही नहीं, आलू, प्याज समेत अन्य हरी सब्जियों के दाम में भी वृद्धि हुई है।

मंडी के कारोबारी बताते हैं कि रेस्तरां, ढाबा, कैंटीन औक भोजनालयों के खुलने के बाद सब्जियों की मांग में तकरीबन 20 फीसदी का इजाफा हुआ है। सब्जियों की थोक मांग बढ़ने से इनके खुदरा दाम में बढ़ोतरी हुई है।

फेसबुक में यूजर्स पॉलिटिकल ऐड को कर सकेंगे ऑफ : जुकरबर्ग

फेसबुक के मंच पर भ्रामक राजनीतिक विज्ञापनों को अनुमति देने के चलते लोगों के निशाने पर आए कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ऐलान किया है कि अब यूजर्स इन विज्ञापनों को ऑफ कर इन्हें देखने से खुद को रोक सकेंगे। ज्ञात हो कि अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने में अभी कुछ और वक्त ही बाकी है।

अगले कुछ हफ्तों में लोग इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे, जिसके तहत यूजर्स उम्मीदवारों, राजनीतिक कार्य समिति या अन्य संगठनों की ओर से जारी सभी सामाजिक, राजनीति और चुनावी विज्ञापनों को बंद कर पाने में समर्थ हो सकेंगे।


डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन पर कोरोना की मार, जून तिमाही में 31% की गिरावट

कोरोना संकट काल में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के मोर्चे पर सरकार को झटका लगा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान 15 जून तक डायरेक्ट टैक्स वसूली 31 प्रतिशत घटकर 1,37,825 करोड़ रुपये रह गई है। आजतक के मुताबिक एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस दौरान एडवांस टैक्स कलेक्शन में 76 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है, जिससे कुल टैक्स कलेक्शन कम रही है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia