अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 345 अंक टूटा और सोना में भारी उछला, जानें आज का भाव

भारतीय शेयर बाजार में बीते पांच कारोबारी दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया है। कोरोना काल में सोने में आई जोरदार तेजी से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में पहली पर पीली धातु का भाव 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर 49045 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

सोना घरेलू वायदा बाजार में 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर उछला

कोरोना काल में सोने में आई जोरदार तेजी से बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में पहली पर पीली धातु का भाव 49000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़कर 49045 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1815 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। बाजार के जानकार बताते हैं कि निवेश के सबसे सुरक्षित साधन के तौर पर सोने के प्रति निवेशकों का रुझान बना हुआ है।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर देर अपराह्न् 16.06 बजे सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 220 रुपये यानी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 49020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव एमसीएक्स पर 49045 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

एमसीएक्सप पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से 441 रुपये यानी 0.88 फीसदी की तेजी के साथ 50,643 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था।

शेयर बाजार में 5 दिन की बढ़त पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 345 अंक लुढ़क कर बंद

भारतीय शेयर बाजार में बीते पांच कारोबारी दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 345 अंक यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 36,329 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 93.90 अंक या 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 10,705.75 अंक पर रहा। बीएसई इंडेक्स के टॉप गेनर इंडसइंड बैंक तो बजाज फाइनेंस के शेयर टॉप लूजर रहा। इस बीच, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे गिरकर 75.02 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।


एसबीआई ने एमसीएलआर में 5-10 आधार अंकों की कटौती की

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कम अवधि (तीन महीने तक) के ऋण पर फंड की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 5-10 आधार अंक घटाने की बुधवार को घोषणा की, जो 10 जुलाई से प्रभावी होगी। बैंक ने एक बयान में कहा कि यह कटौती मांग बढ़ाने और उधारी लेने को बढ़ावा देने के लिए की गई है। एसबीआई के एमसीएलआर में यह लगातार 14वीं कटौती है।

ताजा कटौती के बाद एसबीआई का एमसीएलआर तीन महीने की अवधि तक के लिए घटकर 6.65 प्रतिशत वार्षिक हो जाएगा, जो एसबीआई के ईबीएलआर के बराबर है। एसबीआई का एमसीएलआर बाजार में लगातार सबसे कम बना रहेगा। बैंक आम तौर पर हर महीने एमसीएलआर की समीक्षा करते हैं।

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, सीमित दायरे में है कच्चा तेल

पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। एक दिन पहले तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में बढ़ोतरी की थी। पेट्रोल के दाम लगातार नौवें दिन स्थिर हैं। उधर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव बीते कुछ सप्ताह से सीमित दायरे में बना हुआ है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत बुधवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.78 रुपये, 75.89 रुपये, 79.05 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर बनी रही। वहीं पेट्रोल का भाव चारों महानगरों में लगातार नौवें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।

तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 25 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जोकि इस महीने की डीजल के दाम में पहली बढ़ोतरी है।


भारत में सैमसंग क्रिस्टल यूएचडी, अनबॉक्स मैजिक 3.0 श्रंखला लॉन्च

सैमसंग ने बुधवार को भारत में नई क्रिस्टल 4के यूएचडी और अनबॉक्स मैजिक 3.0 श्रंखला स्मार्ट टीवी लॉन्च की। क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी रेंज की कीमत 43 इंच के लिए 44,400 रुपये, 50 इंच के लिए 60,900 रुपये, 55 इंच 67,900 रुपये, 65 इंच वर्जन की कीमत 1,32,900 रुपये और 75 इंच के लिए 2,37,900 रुपये में सैमसंग रिटेल पार्टनर स्टोर्स में उपलब्ध है।

नया स्मार्ट टीवी खासतौर से ओटीटी प्लेटफार्मो को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जहां दर्शक इसका बिना किसी रुकावट के आनंद उठा सकते हैं। सैमसंग इंडिया कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बिजनेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, राजू पुलन ने एक बयान में कहा, "हमें विश्वास है कि क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी की नई लाइन की इस सेगमेंट में हमारे मार्केट लीडरशिप को और मजबूत करेगी।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia