अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार में हाहाकार, 1100 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी भी नीचे और गूगल ने मैप में जोड़ा कोविड लेयर

खराब वैश्विक संकेतों और डेरीवेटिव सीरीज के अनुबंधों की समाप्ति के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कोहराम का आलम रहा। कोरोनाकाल में अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपने मैप में कोविड लेयर को शामिल किया है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

निराशाजनक विदेशी संकेतों से 1100 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 3 फीसदी

खराब वैश्विक संकेतों और डेरीवेटिव सीरीज के अनुबंधों की समाप्ति के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कोहराम का आलम रहा। सेंसेक्स 1115 अंक लुढ़कर 36,554 पर ठहरा, जबकि निफ्टी 326 अंक टूटकर 10,806 के करीब बंद हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांकों में करीब तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स पिछले सत्र से 1114.82 अंकों यानी 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 36,553.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 326.30 अंकों यानी 2.93 फीसदी की गिरावट के साथ 10,805.55 पर बंद हुआ।

जानकार बताते हैं कि निराशाजनक वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव रहा और फ्यूचर्स एवं ऑप्शंस अनुबंधों के सितंबर महीने के अनुबंधों की समाप्ति का आखरी दिन होने के चलते भी बाजार में गिरावट आई।

सोनी ने भारत में ट्रू वायरलेस इअरबड्स लॉन्च किए, कीमत 14,999 रुपये


सोनी ने गुरुवार को भारत में लेटेस्ट ट्रू वायरलेस इअरबड्स डब्ल्यू-एच800 लॉन्च किया, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। यह इअरबड्स डिजिटल साउंड इन्हैंसमेंट इंजिन एचएक्स (डीएसईई एचएक्स) सपोर्ट के साथ आता है, जिसका मकसद डिजिटल म्यूजिक फाइल्स रिप्रोड्यूस करना है और साथ ही साथ हाई रेंज साउंड प्रदान करना है।

ये इअरबड्स इंटेलीजेंट ऑटो पावर फीचर से लैस हैं, जो हेडफोन्स को यह संकेत दे देते हैं कि यूजर ने इन्हें पहना है कि नहीं।

जब यूजर इन्हें पहनता है तो ये वियरिंग डिटेक्शन मोड में चले जाता हैं और ऑन हो जाते हैं। साथ ही जब इन्हें उतारा जाता है और केस में रखा जाता है तो ये ऑफ हो जाते हैं।


सफर में सुरक्षा को लेकर गूगल ने मैप में जोड़ा कोविड लेयर


कोरोनाकाल में अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपने मैप में कोविड लेयर को शामिल किया है। इसके तहत दुनिया के 220 देशों में कोविड-19 की स्थिति ब्यौरा है। सभी एंड्रॉयड और आईओएस में मौजूद गूगल मैप में कोविड लेयर के इस फीचर को इसी हफ्ते से शुरू किया जाएगा।

कोविड लेयर में दिखाए जाने वाले आंकड़े कई आधिकारिक सूत्रों द्वारा प्राप्त किए जाएंगे, जिनमें जॉन हॉपकिन्स, द न्यूयॉर्क टाइम्स, विश्व स्वास्थ्य संगठन,सरकारी स्वास्थ्य मंत्रालय, स्थानीय स्वास्थ्य एजेंसियां और अस्पताल वगैरह शामिल होंगे।

जैसे ही आप गूगल मैप ओपन करेंगे, आपको स्क्रीन में दाहिने तरफ उपर की ओर लेयर्स बटन दिखाई देंगे, इसमें क्लिक करने पर ही कोविड-19 से जुड़ी जानकारियां आपके सामने आ जाएंगी।

वॉयस मैसेज फीचर पर ट्विटर जल्द शुरू करेगा काम


ट्विटर एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को डायरेक्ट मैसेज (डीएम) के माध्यम से वॉयस मैसेज रिकॉर्ड कर भेज पाएंगे। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर डीएम के प्रोडक्ट मैनेजर एलेक्स एकरमैन-ग्रीनबर्ग ने कहा है कि कंपनी जल्द ही वॉयस डीएम पर टेस्ट शुरू करने वाली है।

ब्राजील वह पहला देश होगा, जहां वॉयस डीएम की टेस्टिंग पहले की जाएगी।

रिपोर्ट में ग्रीनबर्ग के बयान के हवाले से कहा गया, "हम जानते हैं कि ट्विटर पर लोग सार्वजनिक व निजी तौर पर खुद को अभिव्यक्त करने के और भी विकल्प चाहते हैं।"


बीटा एप में 'एक्सपायरिंग मीडिया' फीचर पर व्हाट्सअप कर रहा परीक्षण


व्हाट्सएप पर एक नए एक्सपायरिंग मीडिया फीचर पर काम शुरू होने की खबर है, जिससे मैसेज रिसीवर को भेजी गई फाइलें उसके देखने के बाद अपने आप ही गायब हो जाएंगी। इस एक्सपायरिंग मीडिया फीचर को एक्सपायरिंग मैसेज फीचर का एक विस्तार कहा जा सकता है।

व्हाट्सअप ट्रैकिंग वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो ने इस फीचर के कई स्क्रीनशॉट्स साझा किए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि एक टाइमर बटन की मदद से इस फीचर का लाभ उठाया जा सकेगा। इस बटन या आइकॉन का इस्तेमाल करते हुए जब भी आप किसी को मैसेज भेजेंगे, उसके द्वारा फाइल को देख लिए जाने के बाद वह खुद-ब-खुद गायब हो जाएगा। स्नैपचैट और इंस्टाग्राम पर यह फीचर पहले से ही मौजूद है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia