अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: टिकटॉक ने फेसबुक पर लगाए कई बड़े आरोप और लगातार चौथे दिन शेयर बाजार गिरकर बंद

लगातार चौथे दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले हफ्ते फेसबुक को कॉपीकैट कहने के बाद चीन में स्थित टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चोरी और नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

लगातार चौथे दिन गिरकर शेयर बाजार बंद, सेंसेक्स 667 अंक टूटा

लगातार चौथे दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 667 अंक गिरकर 36,940 पर बंद हुआ। इससे पहले मिले-जुले अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से सेंसेक्स सुबह सिर्फ 11 अंक की गिरावट के साथ 37,595 पर खुला। दोपहर 1 बजे तक सेंसेक्स 589 अंक टूटकर 37,017 पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान गिरावट हावी रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 182 अंक गिरकर 10,892 पर बंद हुआ। निफ्टी सुबह 16 अंकों की गिरावट के साथ 11,057.55 पर खुला था। निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

कोविड के कारण जुलाई में भी भारत का फैक्टरी उत्पादन प्रभावित

कोविड-19 के प्रकोप के कारण मांग की स्थिति कमजोर बनी हुई है, जिसका असर भारत के विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन पर लगातार जुलाई महीने में भी देखने को मिला है। आईएचएस मार्किट इंडिया मैन्युफैक्च रिंग पीएमआई सूचकांक से पता चलता है कि इस दौरान कंपनियों ने स्टाफ की संख्या में कमी की है और खरीदी गतिविधि में भी कटौती की है।

आईएचएस मार्किट ने एक बयान में कहा, "हालांकि कोरोनावायरस बीमारी के नकारात्मक प्रभाव जारी रहने के बावजूद भविष्य की गतिविधि के प्रति भावना में लगातार दूसरे महीने सुधार हुआ है।" परिणामस्वरूप मौसम के अनुसार समाजित पीएमआई रीडिंग जून के 47.2 प्रतिशत से गिरकर 46 हो गई, जो भारतीय विनिर्माण सेक्टर में कारोबारी दशा में एक उल्लेखनीय गिरावट को दर्शाती है।


दूसरी तिमाही में भारत में गेम डाउनलोड में 1 अरब तक की वृद्धि

इस वर्ष की दूसरी तिमाही में मोबाइल गेम का दायरा 27 प्रतिशत बढ़कर 19.3 अरब डॉलर हो गया है। इसी तिमाही के दौरान भारत में गेम डाउनलोड लगभग एक अरब तक बढ़ा है। एनालिटिक्स फर्म सेंसर टॉवर की एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में पहली तिमाही में यह आंकड़ा 1.8 अरब गेम डाउनलोड से 50 प्रतिशत बढ़कर 2.7 अरब हो गया है।

भारत के अलावा गेम डाउनलोड के मामले में अन्य दो शीर्ष देशों में अमेरिका और ब्राजील शामिल हैं। भारत में पिछली दो तिमाहियों में बड़े पैमाने पर हुए गेम डाउनलोड की तुलना में अमेरिका में दोनों तिमाहियों में 1.4 अरब से अधिक रुझान देखा गया। सेंसर टावर की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल की पहली तिमाही में ब्राजील में 1.1 अरब के करीब गेम इंस्टॉल हुए। डाउनलोड के मामले में दूसरी तिमाही में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिससे आंकड़ा 1.2 अरब हो गया।

जुलाई में बजाज ऑटो की बिक्री में 33 प्रतिशत की गिरावट

कोविड-19 से हुए आर्थिक नुकसान के कारण दोपहिया निर्माता बजाज आटो की बिक्री 33 प्रतिशत घटी है। बजाज ने सोमवार को बताया कि जुलाई महीने में उसके वाहनों की कुल बिक्री पिछले साल के इसी माह की तुलना में 33 प्रतिशत घटकर 2,55,832 इकाई रही। कंपनी ने एक साल पहले जुलाई माह में कुल 3,81,530 वाहन बेचे थे।

जुलाई 2020 में घरेलू बाजार में बजाज के 1,58,976 वाहन बिके, जबकि एक साल पहले उसने घरेलू बाजार में 2,05,470 वाहन बेचे थे। इस प्रकार इसमें 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।जुलाई माह में कंपनी के वाहनों का निर्यात 45 प्रतिशत घटकर 96,856 इकाई रहा। पिछले साल जुलाई में बजाज ने 1,76,060 वाहनों का निर्यात किया था।


टिकटॉक ने फेसबुक पर लगाया 'चोरी और नुकसान पहुंचाने' का आरोप

पिछले हफ्ते फेसबुक को कॉपीकैट कहने के बाद चीन में स्थित टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चोरी और नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। सोमवार को मीडिया रपटों के मुताबिक, बाइटडांस ने फेसबुक के बारे में कहा है कि यह सभी प्रकार की जटिल और अकल्पनीय कठिनाइयों का सामना करती है। बाइटडांस ने चीनी समाचार एग्रीगेटर ऐप जिनरी टुटियाओ पर अपनी भाषा में इस बयान को पोस्ट किया है।

इसमें कहा गया है कि कंपनी एक गहन अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक वातावरण, विभिन्न संस्कृतियों के टकराव व संघर्ष और अपने प्रतिद्वंद्वियों से चोरी और नुकसान पहुंचाने के आरोपों का सामना कर रही है। फेसबुक ने अभी तक इन आरोपों पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। पिछले हफ्ते टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने रील्स नामक एक कॉपीकैट प्रोडक्ट को लॉन्च किए जाने पर फेसबुक की आलोचना की।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia