अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: TikTok में लंबे वीडियो पर चल रही टेस्टिंग और भारत में नवंबर में सर्विस सेक्टर रिकवरी कमजोर

शॉर्ट वीडियो आधारित चीनी एप टिकटॉक में कथित तौर पर एक ऐसे फीचर पर काम चल रहा है, जिसके तहत इसके यूजर्स आने वाले समय में तीन मिनट तक अपना वीडियो बना सकेंगे। भारत के सेवा क्षेत्र (सर्विस सेक्टर) की रिकवरी नवंबर में कमजोर हो गई।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

रिकॉर्ड स्तर छूने के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार


देश के शेयर बाजार में गुरुवार को तेज शुरूआत के बाद कारोबार सपाट रहा और और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली बढ़त देखी गई। गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44,953.01 के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया, हालांकि उसके बाद बाजार में कमजोरी देखी गई और सेंसेक्स 14.61 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 44,632.65 पर बंद हुआ।

वहीें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी कारोबार में बाद में कमजोरी देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20 अंकों की बढ़त के बाद 13,133.90 पर बंद हुआ।

टिकटॉक में 3 मिनट लंबे वीडियो पर चल रही टेस्टिंग


शॉर्ट वीडियो आधारित चीनी एप टिकटॉक में कथित तौर पर एक ऐसे फीचर पर काम चल रहा है, जिसके तहत इसके यूजर्स आने वाले समय में तीन मिनट तक अपना वीडियो बना सकेंगे। इसे टिकटॉक के यूट्यूब से आगे बढ़ने के एक प्रयास के रूप में देखा जा सकता है। इस पर सबसे पहले सोशल मीडिया सलाहकार मैट नवर्रा ने गौर फरमाया। उन्होंने इस अपडेट पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिस पर अभी शुरुआती चरणों का काम चल रहा है।

टिकटॉक में अभी यूजर्स एक मिनट तक के वीडियोज बना सकते हैं। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक के तीन मिनट लंबे वीडियोज को उस दौर के यूट्यूब का एक छोटा संस्करण माना जा सकता है, जब इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो की समयावधि दस मिनट से भी कम थी।


भारत में नवंबर में सर्विस सेक्टर रिकवरी कमजोर : पीएमआई


भारत के सेवा क्षेत्र (सर्विस सेक्टर) की रिकवरी नवंबर में कमजोर हो गई, जबकि नए कार्य समर्थित व्यापार गतिविधि वृद्धि में तेजी आई है। हालांकि, इस क्षेत्र ने नौ महीनों के दौरान रोजगार में पहली बार वृद्धि भी देखी गई है।

इसके अलावा, सकारात्मक धारणा का समग्र स्तर फरवरी की भविष्यवाणियों के बीच उच्चतम स्तर तक चढ़ गया है, क्योंकि इसमें कहा गया है कि कोरोनावायरस के लिए एक वैक्सीन मिलने के बाद बाजार की स्थिति सामान्य हो जाएगी।

मासिक सर्वेक्षण इंडिया सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स नवंबर में लगातार दूसरे महीने 50 अंक के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर रहा, जो कारोबार में बढ़ोतरी को दर्शाता है।

एयर इंडिया के कर्मचारी विमान की बोली लगाने को तैयार

एयर इंडिया के कर्मचारी एक निजी इक्विटी फंड के साथ साझेदारी करके राष्ट्रीय विमान वाहक के लिए बोली लगाने की तैयारी कर रहे हैं और प्रत्येक कर्मचारी को बोली के लिए 1 लाख रुपये का योगदान करने के लिए कहा जाएगा।

मीनाक्षी मलिक ने एयर इंडिया के टीम मेंबर्स को लिखे एक पत्र में कहा, "पीआईएम (प्रारंभिक सूचना ज्ञापन) ने शुक्र है कि, एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए एयरलाइन का प्रभार और स्वामित्व लेना संभव बना दिया, और यह अंत में, विभिन्न नियमों और शर्तो को मुहैया कराता है, जिन्हें पूरा करने की आवश्यकता होती है। इसे हम सामूहिक रूप से करने का इरादा रखते हैं।"

विमान के लिए बोली लगाने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर है।


एमडीएच मसाले के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन


एमडीएच मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार सुबह निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, उनकी तबीयत इस बीच ही बिगड़ी थी और दिल्ली हॉस्पिटल में वह अपना ट्रीटमेंट करवा रहा थे। गुरुवार को सुबह उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।

सन 1923 में अविभाजित भारत में उनका जन्म सियालकोट में हुआ था, जो कि अब पाकिस्तान का हिस्सा है। महाशय जी 'दादाजी' के नाम से भी मशहूर थे। उनके करियर की शुरुआत काफी सामान्य तरीके से हुई। बहुत कम उम्र में वह अपने पिता के साथ व्यवसाय से जुड़ गए थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia