अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: कोरोना काल में लाखों लोगों की नौकरी पर आफत और जानें क्या रहा शेयर बाजार का हाल
कोरोना काल में कई लाख लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। कई बड़ी कंपनियों में छटनी का दौर चल रहा है। घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स 39000 के उपर बंद हुआ, निफ्टी 77 अंक चढ़ा
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स बीते सत्र से 230 अंकों की तेजी के साथ 39,000 के उपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 11,550 के करीब ठहरा। ऊर्जा, ऑटो और बैंकिंग सेक्टर के शेयर में जोरदार लिवाली रही। सेंसेक्स बीते सत्र से 230.04 अंकों यानी 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 39,073.92 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 77.35 अंकों यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 11,549.60 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 86.30 अंकों की तेजी के साथ 38,930.18 पर खुला और 39,111.55 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,765.09 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 40.60 अंकों की तेजी के साथ 11,512.85 पर खुला और 11,561.75 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,461.85 रहा।
चीनी राजकीय उद्यमों की आर्थिक बहाली मजबूत करने की कोशिश
चीनी वित्त मंत्रालय ने 26 अगस्त को यह घोषित किया कि चीनी राजकीय उद्यमों की कुल परिचालन आय और कुल लाभ लगातार दो महीनों तक बढ़ रही है। जनवरी से जुलाई तक गिरावट लगातार कम हो रही है। आर्थिक बहाली की स्थिति को आगे मजबूत किया जा रहा है। राजकीय प्राथमिक वित्तीय उद्यमों को छोड़कर जुलाई में राजकीय उद्यमों की परिचालन आय पिछले वर्ष की समान अवधि से 2.7 प्रतिशत अधिक रही। जनवरी से जुलाई तक कुल परिचालन आय 330 खरब 15 अरब 84 करोड़ युआन रही, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 3.5 प्रतिशत कम हुई।
एसेंचर 25000 कर्मचारियों की करेगा छंटनी, नौकरी गंवाने वालों में भारतीय भी
ग्लोबल प्रोफेशनल कंपनी एसेंचर के पास दुनिया भर में 5 लाख से अधिक कर्मचारी हैं और अब यह अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले कर्मचारियों की संख्या में कम से कम 5 प्रतिशत की कटौती करने वाली है। इसके साथ ही हजारों भारतीयों भी आर्थिक मंदी के बीच नौकरी गंवाना होगा। ऑस्ट्रेलियाई वित्तीय समीक्षा (एएफआर)में छपी एक रिपोर्ट ने सबसे पहले यह जानाकरी दी। इसने अगस्त के मध्य में एसेंचर की सीईओ जूली स्वीट द्वारा की गई एक आंतरिक कर्मचारी बैठक का हवाला देते हुए यह जानकारी दी।
भारत में एसेंचर के लगभग 2 लाख कर्मचारी हैं, इस कदम से हजारों कर्मचारी प्रभावित हो सकते हैं। एसेंचर ने आईएएनएस को बताया कि इस समय, कंपनी अतिरिक्त ग्लोबल वर्कफोर्स (कार्यबल) एक्शन की योजना नहीं बना रही है।
सैमसंग गैलेक्सी एस21 सीरीज को 2021 में मिल सकता है एस-पेन सपोर्ट
दक्षिण कोरियाई तकनीकी दिग्गज सैमसंग की ओर से एस-पेन सपोर्ट के साथ 2021 फ्लैगशिप गैलेक्सी एस21 सीरीज लॉन्च किए जाने की संभावना है। द एलेक कोरिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी एस20 के उत्तराधिकारी को गैलेक्सी एस21 के नाम से जाना जाता है, जो एस पेन के साथ आएगा। हालांकि यह सुविधा केवल अल्ट्रा वेरिएंट पर ही होगी।
सैमसंग कथित तौर पर गैलेक्सी एस 21 लाइन के तहत तीन डिवाइस लॉन्च करेगा, जिनमें एस21, एस21 प्लस और एस21 अल्ट्रा शामिल है। एस21 लाइनअप को अगले साल की पहली छमाही में लॉन्च करने की तैयारी है।
गैलेक्सी एस21 को कथित तौर पर 'अनबाउंड' वेरिएंट के साथ कोड किया गया है, जिसमें एम 1, एन2 और ओ3 शामिल हैं। एस पेन जाहिर तौर पर ओ3 मॉडल के साथ आएगा।
कोरोना काल में नेटऐप ने की 5.5 फीसदी कर्मियों की छंटनी
कैलिफोर्निया स्थित क्लाउड डेटा सर्विस कंपनी नेटऐप कोविड-19 महामारी की इस स्थिति में अपने लगभग 5.5 फीसदी कर्मियों की छंटनी कर रहा है। द रजिस्टर की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया, छंटनी से प्रभावित कर्मियों में से अधिकतर साल 2015 में नेटऐप के सॉलिडफायर से जुड़े मार्केटिंग स्टाफ, इंजीनियर्स और डेवलपर्स हो सकते हैं।
बुधवार को कंपनी के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले यह रिपोर्ट पेश की गई।
कंपनी के आईटी सप्लायर ने अपने एक बयान में द रजिस्टर को बताया, नेटऐप जिसमें फिलहाल 11,000 कर्मचारी है, वह "कंपनी को लंबे समय तक सफल बनाए रखने के अपने प्रयास में संसाधनों और निवेशों को दोबारा संगठित करने की दिशा में काम कर रहा है।"
आईएएएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia