अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: TVS मोटर्स की बिक्री में जनवरी में भारी गिरावट और शेयर बाजार में भारी गिरावट

टीवीसी मोटर्स की बिक्री का आंकड़ा जनवरी 2021 की 59,487 इकाई की तुलना में गत माह 35,929 इकाई रही। नकारात्मक वैश्विक संकेतों से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए।

फोटो: IANS
फोटो: IANS
user

नवजीवन डेस्क

टीवीसी मोटर्स की बिक्री में जनवरी में भारी गिरावट

दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीसी मोटर्स की बिक्री का आंकड़ा जनवरी 2021 की 59,487 इकाई की तुलना में गत माह 35,929 इकाई रही। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक टीवीएस मोटर्स ने गत माह घरेलू बाजार में 35,785 वाहन बेचे और 144 वाहनों का निर्यात किया जबकि जनवरी 2021 में उसने 59,007 वाहन घरेलू बाजार में बेचे थे और 480 वाहनों का निर्यात किया था।

अप्रैल से जनवरी 2022 की अवधि में टीवीएस मोटर्स ने घरेलू बाजार में 3,99,653 वाहन बेचे जबकि गत वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 5,21,114 वाहन रहा था। अप्रैल से जनवरी 2022 की अवधि में टीवीएस मोटर्स का निर्यात का आंकड़ा सकारात्मक रहा है। इस अवधि में उसने 8,608 वाहनों का निर्यात किया जबकि गत वित्त वर्ष की आलोच्य अवधि में उसने 7,019 वाहन निर्यात किये थे।

वैश्विक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट 

फोटो: IANS
फोटो: IANS

नकारात्मक वैश्विक संकेतों से हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.3 प्रतिशत यानी 773 अंक की गिरावट से 58,153 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 1.3 प्रतिशत यानी 231 अंक की गिरावट में 17,375 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के सभी समूहों के सूचकांक में गिरावट दर्ज की गयी खासकर आईटी, पीएसयू बैंक और रिएल्टी समूह के सूचकांक में भारी गिरावट रही।

बीएसई में टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजी ,विप्रो और भारतीय स्टेट बैंक में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गयी जबकि मात्र पांच कंपनियां इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्र तथा आईटी हरे निशान में बंद होने में सफल हो पायीं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने नकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण जमकर बिकवाली की। अमेरिका में बढ़ती महंगाई को देखते हुए फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में बढ़ोतरी किये जाने की आशंका के


स्पेसएक्स की स्टारशिप छह महीने के भीतर कक्षा में पहुंच जाएगी : मस्क

फोटो: IANS
फोटो: IANS

एलन मस्क ने शुक्रवार को यह दोहराते हुए कि मानवता को बहु-ग्रहीय बनने की जरूरत है, कहा कि स्पेसएक्स स्टारशिप रॉकेट आखिरकार इस साल कक्षा में पहुंच जाएगा। लोगों और कार्गो को चंद्रमा, मंगल और अंतरिक्ष में अन्य दूर के डेस्टिनेशन्स तक ले जाने के लिए डिजाइन किया गया, रॉकेट दो साल से अधिक समय से बन रहा है और मई 2021 में सुरक्षित रूप से उतरने से पहले 10 किलोमीटर की ऊंचाई पर पहुंच गया।

एक संक्षिप्त प्रस्तुति में मस्क ने कहा कि भविष्य में हर तीन दिन में स्टारशिप का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा, "यह 10 स्टारशिप को दिन में तीन बार लॉन्च करने की अनुमति देगा। इस तरह की लॉन्च ताल मंगल ग्रह पर एक मानव उपनिवेश को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण होगी।"

टिंडर ने पेश किया 'ब्लाइंड डेट' अनुभव

फोटो: IANS
फोटो: IANS

लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर अपने फीचर पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है, जिससे सदस्यों को एक पुराने क्लासिक 'ब्लाइंड डेट' को वापस लाकर मानवीय संबंध बनाने के नए तरीके मिल रहे हैं। अब एक्सप्लोर में उपलब्ध, फास्ट चैट: ब्लाइंड डेट एक नया सामाजिक अनुभव है जो सदस्यों को एक-दूसरे की प्रोफाइल देखने की अनुमति देने से पहले, तस्वीरों के बजाय बातचीत करते हुए, पहली छाप बनाता है।

टिंडर में प्रोडक्ट इनोवेशन के वीपी काइल मिलर ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "हम सभी ने देखा है कि एक ब्लाइंड डेट पर जाने के लिए प्रत्याशा और उत्साह का मिश्रण हमारे कुछ पसंदीदा फिल्म या टीवी पात्रों को लेकर आया है और हम आज की पीढ़ी के लिए उस अनुभव को ब्लाइंड डेट फीचर के साथ फिर से बनाना चाहते हैं।"


आर्सेलर मित्तल ने जम्मू कश्मीर में खोला अपना पहला रिटेल आउटलेट

फोटो: IANS
फोटो: IANS

स्टील निर्माता कंपनियों आर्सेलर मित्तल और निप्पोन स्टील के संयुक्त उपक्रम आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील इंडिया ने जम्मू कश्मीर में अपना कारोबार विस्तार करते हुए अपना पहला रिटेल आउटलेट हाइपरमार्ट खोला है। संयुक्त उपक्रम के मुताबिक हाइपरमार्ट विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली कंपनियों को आसानी से और शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण स्टील उत्पाद की आपूर्ति करने में सहायक साबित होगा। हाइपरमार्ट में हर प्रकार के स्टील ग्रेड उपलब्ध होगा और जम्मू कश्मीर में ग्राहकों को अपनी मांग के अनुसार उत्पाद मिल सकेगा।

जम्मू कश्मीर के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव रंजन प्रकाश ठाकुर ने हाइपरमार्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गत एक साल में क्षेत्र में आर्थिक और औद्योगिक विकास की गति काफी तेज हुई है। विभाग को करीब 50,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुये हैं और ऐसे में आर्सेलर मित्तल निप्पोन स्टील के यहां आने से आधारभूत ढांचे और औद्योगिक विकास की दिशा में जरूर मदद मिलेगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia