अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: मुनाफावसूली के दबाव में टूटा शेयर बाजार और नई उंचाई पर पेट्रोल का भाव

मुनाफावसूली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट जारी रही। पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। इस वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली समेत सभी चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का भाव नई उंचाई पर चला गया है।

फोटो : IANS
फोटो : IANS
user

नवजीवन डेस्क

मुनाफावसूली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स 470 अंक फिसला

मुनाफावसूली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट जारी रही। सेंसेक्स बीते सत्र से 470.40 अंकों यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 48,564.27 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 152.40 अंकों यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 14,281.30 पर ठहरा। धातु, युटिलिटीज, टेलीकॉम समेत ज्यादातर सेक्टरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 26.55 अंकों की बढ़त के साथ 49,061.22 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 48,403.97 तक लुढ़का, जबकि ऊपरी स्तर 49,122.23 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 19.60 अंकों की बढ़त के साथ 14,453.30 पर खुला और कारोबार के दौरान 14,222.80 तक फिसला, जबकि ऊपरी स्तर 14,459.15 रहा।

देश में चीनी का उत्पादन 15 जनवरी तक पिछले साल से 31 फीसदी बढ़कर 142.70 लाख टन


देश में चीनी का उत्पादन चालू सीजन के शुरुआती साढ़े तीन महीने में पिछले साल के मुकाबले करीब 31 फीसदी बढ़कर 142.70 लाख टन हो गया है। चीनी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू शुगर सीजन 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) में बीते 15 जनवरी तक देशभर में चालू 487 चीनी मिलों ने 142.70 लाख टन चीनी का उत्पादन किया, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 33.76 लाख टन यानी 30.98 फीसदी अधिक है। उत्तर प्रदेश में 120 चीनी मिलों ने चालू सीजन में 42.99 लाख टन चीनी का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 119 मिलों ने 43.78 लाख टन चीनी का उत्पादन किया था।


फंड जुटाने के लिए यस बैंक बोर्ड 22 जनवरी को करेगा विमर्श

यस बैंक ने सोमवार को कहा है कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 22 जनवरी को अपनी बैठक में इक्विटी शेयर, डिपॉजिटरी रसीदों या डिबेंचर जारी कर फंड जुटाने पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही बोर्ड 22 जनवरी को दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के परिणामों पर भी विचार करेगा और उन्हें अप्रूव करेगा।

एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बैंक ने कहा कि उसके बोर्ड के डायरेक्टर्स "इक्विटी शेयरों/ डिपॉजिटरी रसीदों/ कन्वर्टेबल बॉन्ड्स/डिबेंचर/वारंट/ किसी अन्य इक्विटी लिंक्ड सिक्योरिटीज के जरिये, आवश्यक शेयरधारकों/ रेगुलेटरी अप्रूवल नियामक के साथ फंड जुटाने पर विचार करेंगे।"

ऑस्ट्रेलिया ने फाइजर टीकाकरण के बाद नॉर्वे में हुई मौतों पर जानकारी मांगी


ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने कहा कि देश कोविड-19 के खिलाफ फाइजर-बायोएनटेक एमआरएनए वैक्सीन के टीकाकरण के बाद 29 बुजुर्ग नॉर्वेजियन रोगियों की मौतों पर तत्काल सूचना मांग रहा है। हंट ने रविवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियन चिकित्सीय प्रशासन कंपनी के साथ ही नॉर्वे के चिकित्सा नियामक से भी अतिरिक्त जानकारी मांगेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने फाइजर वैक्सीन की एक करोड़ खुराक के लिए एक समझौता किया है।

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड (एसएमएच) की एक रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्वेजियन मेडिसिंस एजेंसी (नोमा) ने कहा है कि वे इस संभावना से इंकार नहीं कर सकते हैं कि बुखार और मिचली सहित टीकाकरण के दुष्प्रभावों ने मौतों में योगदान दिया है, मगर यह भी देखने वाली बात है कि देश में ऐसे बुजुर्ग लोगों का टीकाकरण किया गया है, जिन्हें गंभीर बीमारियां थीं।


नई उंचाई पर पेट्रोल का भाव, 3 दिनों के विराम के बाद फिर बढ़े दाम


पेट्रोल और डीजल के दाम में सोमवार को फिर वृद्धि दर्ज की गई। इस वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली समेत सभी चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल का भाव नई उंचाई पर चला गया है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी देखी जा रही है। तेल विपणन कंपनियों ने तीन दिन के विराम के बाद फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में 23 पैसे से लेकर 27 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 84.95 रुपये, 86.39 रुपये, 91.56 रुपये और 87.63 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

डीजल की कीमतें भी बढ़कर दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 75.13 रुपये, 78.72 रुपये, 81.27 रुपये और 80.43 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


/* */