अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: थोक महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 0.58 फीसदी और PNB के शेयरों में 3% की गिरावट

खुदरा महंगाई के बाद आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की थोक महंगाई दर में नवंबर में वृद्धि दर्ज की गई। इसमें खाद्य वस्तुओं, विशेषकर सब्जियों के थोक महंगाई दर में वृद्धि देखी गई। सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर सोमवार को बीएसई में करीब तीन फीसदी गिर गए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

पीएनबी के शेयरों में 3 फीसदी की गिरावट

सरकारी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर सोमवार को बीएसई में करीब तीन फीसदी गिर गए। ऐसा बीते वित्त वर्ष में फंसे कर्ज के 2,617 करोड़ रुपये के होने की सूचना के बाद हुआ। आरबीआई के अनुसार सकल गैर निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) 31 मार्च को 81,089.70 रुपये थी, लेकिन पीएनबी ने इसे 78,472.70 रुपये दर्ज कराया है। वित्त वर्ष 2019 में फंसे कर्ज 2,091 करोड़ रुपये है। बैंक ने 31 मार्च, 2019 तक 48,151.15 करोड़ रुपये एनपीए दर्ज किया था, लेकिन आरबीआई के जोखिम आंकलन रिपोर्ट में इसकी गणना 50,242.15 करोड़ रुपये की।

थोक महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 0.58 फीसदी

खुदरा महंगाई के बाद आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं की थोक महंगाई दर में नवंबर में वृद्धि दर्ज की गई। इसमें खाद्य वस्तुओं, विशेषकर सब्जियों के थोक महंगाई दर में वृद्धि देखी गई। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित देश की वार्षिक महंगाई दर नवंबर में बढ़कर 0.58 फीसदी हो गई। जबकि अक्टूबर में यह 0.16 फीसदी थी। हालांकि, वार्षिक आधार पर वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आंकड़ों में गिरावट का रुझान है। महंगाई इसी अवधि में 2018 के दौरान 4.47 फीसदी बढ़ी थी।


शाओमी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में खो सकती है शीर्ष स्थान

चाइना की स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी को पूरा यकीन है कि वह वर्ष 2020 में भी भारतीय स्मार्टफोन बाजार में शीर्ष स्थान में बने रहने में कायम रहेगी। लेकिन इंडस्ट्री के विशेषज्ञों की मानें तो उन्हें भरोसा है कि वह 2020 में अन्य किसी को विजेता के रूप में देख सकते हैं। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) की खबर के अनुसार, वर्ष 2019 की पहली तिमाही के अंत में सैमसंग से कहीं आगे शाओमी 30.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ आगे चल रही थी। 22.3 प्रतिशत के साथ सैमसंग दूसरे स्थान पर बनी थी। आईडीसी डाटा के अनुसार, लेकिन 2019 की तीसरी तिमाही तक शाओमी की मार्केट हिस्सेदारी 27.1 प्रतिशत तक गिर गई। सैमसंग को भी गिरावट का अनुभव हुआ, क्योंकि उसका हिस्सा 18.9 प्रतिशत हो गया।

पेट्रोल के दाम में गिरावट, डीजल स्थिर

पेट्रोल के दाम में गिरावट का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें दिन जारी रहा। इन पांच दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। उधर, डीजल के दाम में एक सप्ताह से स्थिरता बनी हुई है। तेल कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पांच पैसे प्रति लीटर की कटौती की, लेकिन डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया।


गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 71 अंक लुढ़का

कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.99 अंक (0.17%) लुढ़ककर 40,938.72 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 26.00 अंकों (0.22%) की गिरावट के साथ 12,060.70 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,185.03 का ऊपरी स्तर तथा 40,917.93 का निचला स्तर छुआ। वहीं निफ्टी ने 12,134.65 का उच्च स्तर और 12,046.30 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर 10 कंपनियों के शेयरों हरे निशान पर तो 20 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 13 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तो 37 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia