अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: एयर इंडिया की बोली से दूर रहने की सलाह और वैक्सीन की उम्मीदों से 5वें सप्ताह रही सेंसेक्स

राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के पायलट यूनियनों ने अपने सदस्यों को सलाह दी है कि वे विनिवेश प्रक्रिया के जरिए एयरलाइन को संभालने के लिए कर्मचारियों की बोली में हिस्सा न लें। कोरोना वैक्सीन की प्रगति के संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एयर इंडिया पायलट यूनियनों ने सदस्यों को दी बोली से दूर रहने की सलाह


राष्ट्रीय एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के पायलट यूनियनों ने अपने सदस्यों को सलाह दी है कि वे विनिवेश प्रक्रिया के जरिए एयरलाइन को संभालने के लिए कर्मचारियों की बोली में हिस्सा न लें। भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ (आईसीपीए) और भारतीय पायलट गिल्ड, दोनों ने ही अपने सदस्य पायलटों को एयरलाइन के वाणिज्यिक निदेशक मीनाक्षी मलिक द्वारा प्रस्तावित की गई योजना में भाग नहीं लेने के लिए लिखा है।

दोनों यूनियनों ने कहा है, "एयर इंडिया की रणनीतिक बिक्री के लिए कर्मचारियों द्वारा बोली लगाने के संबंध में मीनाक्षी मलिक का एक पत्र हमारे संज्ञान में लाया गया है। इस संबंध में सभी पायलटों को सलाह दी जाती है कि वे प्रबंधन अधिकारी द्वारा शुरू की गई प्रक्रिया को स्वीकार न करें, ना ही उसमें भाग न लें। जब तक कि एयर इंडिया का शीर्ष प्रबंधन पायलटों की 70 प्रतिशत वेतन कटौती का मामला नहीं देखता। इसके अलावा पायलटों के अवैध रूप से 25 प्रतिशत रोके गए भुगतान को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है, जबकि हमारे पास एयर इंडिया के लिए बोलियां लगाने के लिए 14 दिसंबर तक की समय सीमा है।"

पेट्रोल, डीजल के दाम में बड़ी वृद्धि, दिल्ली में 83.13 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल


पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को फिर लगातार चौथे दिन बड़ी वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.13 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है जबकि डीजल का भाव 73.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी के चलते में पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब चला गया है।

तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 27 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 26 पैसे जबकि चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 27 पैसे और चेन्नई में 24 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है।


एलायंस एयर ने मुम्बई से गोवा के बीच सीधी दैनिक उड़ान शुरू की


एयर इंडिया की इकाई-एलायंस एयर ने शनिवार को कहा कि उसने मुम्बई और गोवा के बीच सीधी दैनिक उड़ान शुरू कर दी है। एयरलाइन के मुताबिक उद्घाटन फ्लाइट ने शुक्रवार को उड़ान भरी और इसमें सौ फीसदी यात्री सवार थे।

कम्पनी कहा है कि गोवा में उत्सव का मौसम शुरू होने वाला है और इसी को देखते हुए उसने लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए नई उड़ानें संचालित करने का फैसला किया है। एयरलाइन ने कहा है कि उड़ानों के संचालन के लिए वह सरकार द्वारा जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीज्योर का पालन कर रही है।

रोजाना जोखिम झेल रहे किराना दुकान मालिकों के लिए जरूरी है बीमा कवर, चेकबुक


उपभोक्ता सामग्री के ढेर, किसी भी सामान को निकालने के लिए दूसरे सामान को धकियाना, खाद्य पदार्थों की बोरियां, माउथ फ्रेशनर्स और शैम्पू की झूलती लड़ियां, धूल भरे दुकान के कोने हाथ से लिखे प्लेकार्डस जिनमें सामग्री की कीमत लिखी हुई यह नजारा भारत के कमोबेश में हर शहर के किराना स्टोर पर देखने को मिलेगा। लेकिन इसके पास की किराना दुकानों का प्रवेश भ्रामक लगेगा, इन्हंे जनरलाइज्ड ट्रेडिंग स्टोर्स कहा जाता है जहां भारत का खुदरा कारोबार का भारी मात्रा में सामान रखा जाता है। देश में इस प्रकार के रिटेल ट्रेडिंग कारोबार करने वालों मे करीब 90 प्रतिशत अपने साथ जनरल ट्रेडिंग स्टोर्स भी रखते हैं शेष बचे 10 प्रतिशत या तो संगठित खाद्य सामग्री विक्रेता और सुपर मार्केट के तौर पर हैं जिनका अपने किराना स्टोर्स जहां वे खाद्य सामग्री से लेकर हर घरेलू उपयोग की चीजों की आपूर्ति करते हैं।


वैक्सीन की उम्मीदों से 5वें सप्ताह रही सेंसेक्स, निफ्टी में रौनक

कोरोना वैक्सीन की प्रगति और केंद्रीय बैंक की ओर से देश की आर्थिक सेहत में सुधार के संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को समाप्त हुए लगातार पांचवें कारोबारी सप्ताह गुलजार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी में बीते सप्ताह के मुकाबले दो फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की आर्थिक विकास दर पॉजिटिव जोन में रहने का संकेत दिया है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह से 929.83 अंकों यानी 2.11 फीसदी की तेजी के साथ 45,079.55 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सप्ताह से 289.60 अंकों यानी 2.23 फीसदी की तेजी के साथ 13,258.55 पर बंद हुआ।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia