अर्थ जगत की 5 बड़ी खबरें: शेयर बाजार में फिर हाहाकार, ‘ब्लैक मंडे’ साबित हुआ सोमवार, GST संग्रह में भारी गिरावट की आशंका
इस साल यह तीसरा सोमवार है, जब शेयर बाजार के लिए यह ‘ब्लैक मंडे’ साबित हो रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 2002.27 अंकों का गोता लगाया। कोविड-19 के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से राज्यों को राजस्व संग्रह में भारी गिरावट होने की आशंका है।

शेयर बाजार में फिर हाहाकार, इस साल का तीसरा 'ब्लैक मंडे' साबित हुआ सोमवार
इस साल यह तीसरा सोमवार है, जब शेयर बाजार के लिए यह 'ब्लैक मंडे' साबित हो रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 2002.27 अंकों का गोता लगाया। आज सेंसेक्स 5.94% गिरावट के साथ 31,715.35 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी ने भी 566.40 अंक या .5.74% लुढ़ककर 9,293.50 के स्तर पर दिन का कारेाबार समाप्त किया। इससे पहले 23 मार्च को सेंसेक्स 3934 अंक का गोता लगाकर 25,981.24 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1110 अंक डूब कर 7634 के स्तर पर बंद हुआ। 10 फीसद से ज्यादा गिरावट होने के बाद शेयर बाजार में लोअर सर्किट लगा और कारोबार 45 मिनट तक ' लॉक' यानी बंद रहा। वहीं 16 मार्च को सेंसेक्स ने जहां 2713.41 अंकों का गोता लगाया तो वहीं निफ्टी भी 757.80 अंक टूट गया। 23 मार्च को सेंसेक्स 3934.72 अंक यानी 13.15% टूटकर 25,981.24 के स्तर पर बंद हुआ था।
कोविड-19 : राज्यों को अप्रैल में जीएसटी संग्रह में भारी गिरावट की आशंका
कोविड-19 के प्रकोप और देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से राज्यों को राजस्व संग्रह में भारी गिरावट होने की आशंका है। राज्य राजस्व संग्रह के लिए लॉकडाउन के बाद आर्थिक गतिविधि को शुरू करने पर जोर दे रहे हैं। इसमें पहले चरण की ढील में मदिरा बिक्री और पान व गुटखा की दुकानों को खोलना शामिल है। राज्य सरकार के विभागों के सूत्रों का कहना है कि जीएसटी संग्रह राज्यों के राजस्व के प्रमुख स्रोतों में से एक है। राजस्व संग्रह में अप्रैल में ज्यादा कमी आने की आशंका है। कई राज्य सरकारों ने गंभीर गिरावट की सूचना दी है, कुछ मामलों में यह 80 से 90 फीसदी है।
कर विभाग ने करदाताओं को फर्जी संदेशों के प्रति आगाह किया
आयकर विभाग और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड(सीबीआईसी) ने करदाताओं को आगाह किया है कि वे किसी फर्जी लिंक पर क्लिक कर त्वरित रिफंड पाने के प्रलोभन के झांसे में न आएं।
कर विभागों ने कहा है कि लॉकडाउन के कठिन समय में सरकार ने कारोबारों को मदद करने के लिए त्वरित कर रिफंड का जब से निर्णय लिया है, तब से ऐसे फर्जी संदेश चारों और तैर रहे हैं, जिनसे करदाताओं की जानकारी के साथ गंभीर रूप से छेड़छाड़ हो सकती है।
सीबीआईसी ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया, "करदाताओं सावधान!!! कृपया ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें, जो रिफंड देने का वादा करता हो। ये फर्जी संदेश हैं और सीबीआईसी या एटइंफोसिस अंडरस्कोर जीएसटीएन से नहीं भेजे गए हैं। जीएसटी से संबंधित ऑनलाइन फाइलिंग के लिए जीएसटी डॉट गव डॉट इन पर जाएं।"
सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो में 5655.75 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की
दुनिया के सबसे बड़े प्रौद्योगिकी निवेशक सिल्वर लेक ने सोमवार सुबह जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड (जियो प्लेटफार्म्स) में 5655.75 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की। इसके साथ ही स्लिवर लेक अब फेसबुक के बाद कंपनी में दूसरा सबसे बड़ा बाहरी निवेशक बन गई है। सिलवर लेक का दुनिया की कुछ सबसे बड़ी और सफल प्रौद्योगिकी कंपनियों में निवेश करने का एक शानदार ट्रैक रिकार्ड है। इन कंपनियों में ट्विटर, एयरबीएनबी, अलीबाबा, डेल टेक्नॉलजीज, एएनटी फायनेंशियल्स, ट्विटर, अल्फाबेट्स वायमो और वेरिली के अलावा अन्य कई शामिल हैं।
इससे पहले फेसबुक ने बीते महीने जियो में करीब 43000 करोड़ रुपये निवेश की घोषणा की थी।
यह निवेश इसके पहले 22 अप्रैल को घोषित फेसबुक सौदे पर 12.5 प्रतिशत के प्रीमियम पर है। रुपये के संदर्भ में 5,656 करोड़ रुपये का सिल्वर लेक का यह निवेश 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए है। इस इक्वि टी वैल्यू पर यह रिलायंस की कुल बाजार पूंजी का 52 प्रतिशत है।
भेजे गए संदेश को जल्द ही एडिट कर पाएंगे एप्पल के आईमैसेंजर यूजर्स
क्यूपर्टिनो स्थित टेक दिग्गज एप्पल ने कथित तौर पर आईमैसेंजर के लिए एक नया पेटेंट दायर किया है, जिसके माध्यम से यूजर्स पहले ही भेजे जा चुके मैसेज को एडिट कर सकेंगे।
यूएस पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस ने हाल ही में एप्पल द्वारा एक नए पेटेंट को लेकर दायर एप्लीकेशन को प्रकाशित किया है, जो आईमैसेंजर के माध्यम से भेजे गए संदेशों को पूरी तरह से एडिट करने में सक्षम है।
मैक रयूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह उस संदेश का चयन करके का काम करेगा, जिसे यूजर्स पूर्व-निर्धारित टच इंटरफेस इनपुट द्वारा एडिट करना चाहता है।
शामिल किए गए पेटेंट ड्राइंग में एक शो एडिट्स बटन को दिखाया गया है, यह बदलाव की हिस्ट्री को दिखा सकता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia