ट्रंप के फैसले से चमका शेयर बाजार! सेंसेक्स 1350 अंक भागा, निफ्टी में 440 प्वाइंट्स से ज्यादा की बढ़त
हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई का सेंसेक्स 988.34 अंकों की बढ़त के साथ 74,835.49 अंकों पर खुला और एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 296.25 अंकों की तेजी के साथ 22,695.40 अंकों पर खुला।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ रेट्स में 90 दिनों की राहत का असर आज भारतीय शेयर बाजार में भी देखने को मिल रहा है। हफ्ते के आखिरी दिन बीएसई का सेंसेक्स 988.34 अंकों की बढ़त के साथ 74,835.49 अंकों पर खुला और एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 296.25 अंकों की तेजी के साथ 22,695.40 अंकों पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंस्क्स करीब 12 अंक के बढ़त के साथ 75038 पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी में भी 390 अंक की बढ़त देखी गई। निफ्टी 22791 पर कारोबार कर रहा है।
शुक्रवार को सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की 2 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में खुले। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की सभी 50 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड शुरू किया। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल सनफार्मा के शेयर सबसे ज्यादा 4.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले और टीसीएस के शेयर सबसे ज्यादा 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ शुरू हुआ।
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia