इलकर आयशी के हाथ एयर इंडिया की कमान, संभाल चुके हैं इस एयरलाइन में भी अहम जिम्मेदारी

एयर इंडिया ने टर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन मेहमत इल्कर आयसी को अपना नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

एयर इंडिया के नए एमडी और सीईओ से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। एयर इंडिया ने टर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन मेहमत इल्कर आयसी को अपना नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया है।

टाटा संस ने अपने लेटर में कहा कि बोर्ड ने उचित विचार-विमर्श के बाद एयर इंडिया के सीईओ और एमडी के रूप में इल्कर आयसी की नियुक्ति को मंजूरी दी है। बता दें कि यह फैसला एयर इंडिया के बोर्ड मीटिंग में किया गया है।

बोर्ड के मुताबिक अब इल्कर आयसी के नाम को मंजूरी के लिए रेगुलेटर के पास भेजा जाएगा। बोर्ड मीटिंग में मौजूद टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने आयसी की नियुक्ति पर कहा, "इल्कर एक एविएशन इंडस्ट्री के लीडर हैं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान तुर्की एयरलाइंस को अपनी वर्तमान सफलता के लिए नेतृत्व किया। हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जहां वह एयर इंडिया को नए युग में ले जाएंगे।"

जानकारी के मुताबिक नए सीईओ इल्कर आयसी 1 अप्रैल, 2022 से एयर इंडिया में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।बता दें कि 51 साल के इल्कर आयसी तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं। इसके अलावा वो तुर्की की बिल्केंट यूनिवर्सिटी के पॉलिटिकल साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के 1994 बैच के पूर्व छात्र हैं।

इसके बाद साल 1995 में आयसी ने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक साइंस पर एक रिसर्च प्रोजेक्ट किया। फिर साल 1997 में इस्तांबुल की मरमारा यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस मास्टर प्रोग्राम पूरा किया। गौरतलब है कि टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया की 100 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीद ली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia