मोदी सरकार में बेरोजगारी दर ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड, ताजा रिपोर्ट में 33 महीनों के उच्च स्तर पर पहुंची

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में बेरोजगारी दर ने पिछले 33 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जबकि इस दौरान रोजगार दर जनवरी 2016 के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में दोबारा चुनकर केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार दो दिन बाद 5 जुलाई को आम बजट पेश करने वाली है। लेकिन इसके ठीक पहले आई देश के एक प्रतिष्ठित थिंक टैंक की ताजा रिपोर्ट सरकार को सकते में डालने वाली है। मुंबई स्थित थिंक टैंक ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी’ (सीएमआईई) की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून में देश की बेरोजगारी दर ने तकरीबन 33 महीनों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है। जबकि इस दौरान रोजगार दर जनवरी 2016 के बाद अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है।

सीएमआईई की रिपोर्ट के अनुसार जून 2019 में देश का बेरोजगारी दर बढ़कर 7.91 फीसदी पर पहुंच गया, जबकि इस दौरान रोजगार दर गिरकर 39.42 प्रतिशत पर आ गया। गौर करने वाली बात ये है कि मई 2019 में बेरोजगारी दर 7.2 फीसदी पर थी, जबकि एक साल पहले जून, 2018 में यह दर 5.8 प्रतिशत थी। बेरोजगारी दर में यह गिरावट सितंबर 2016 के बाद से सर्वाधिक है।


सीएमआईई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के फौरन बाद बेरोजगारी दर 2019 के जून की शुरुआत में तेजी से बढ़ते हुए 9 फीसदी तक जा पहुंची थी। रिपोर्ट के अनुसार 9 जून को सप्ताह के अंत पर बेरोजगारी दर अपने चरम (9 फीसदी) पर पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद वह धीरे-धीरे कुछ नीचे आई। इसके बाद दूसरे हफ्ते के अंत में गिरकर यह 8.5 प्रतिशत, उसके बाद के हफ्ते में गिरकर 7.4 प्रतिशत और आखिर हफ्ते में थोड़ा बढ़कर सात फीसदी पहुंच गई।

रिपोर्ट के अनुसार देश में रोजगार दर भी चिंताजनक स्थिति में है। रिपोर्ट के अनुसार जून 2016 से रोजगार दर में लगातार गिरावट जारी है। यह गिरावट कुल रोजगार दर में आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019-20 की पहली तिमाही में रोजगार दर 39.6 फीसदी थी, जो कि 2016 के बाद से अब तक किसी तिमाही में सबसे कम रोजगार दर थी। रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2019 में थोड़ा सुधार आया और यह पिछली तिमाही के 39.7 फीसदी से बढ़कर 39.9 प्रतिशत पर पहुंच गई। लेकिन, यह प्रदर्शन आगे जारी नहीं रहा और जून 2019 की तिमाही में यह दर गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia