CUET UG परीक्षा: दूसरे दिन भी तकनीकी खामियां, कहीं देर से शुरू हुए एग्जाम, कहीं हुए रद्द, NTA के खिलाफ गुस्से में छात्र

देशभर में आज भी कहीं तकनीकी खामियों के चलते CUET UG की परीक्षा देर से शुरू हुई, तो कहीं परीक्षा रद्द तक करनी पड़ी। इतना ही नहीं किसी सेंटर्स पर तो बच्चों को कई घंटे बिठाने के बाद पेपर के स्थगित होने की जानकारी दी गई। जिसके चलते ना सिर्फ बच्चे बल्कि अभिभावक भी काफी परेशान नजर आए।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

गुरूवार से शुरू हुए स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के दूसरे दिन भी यानी शुक्रवार को भी छात्रों को तकनीकी खामियों का सामना करना पड़ा है। पहले दिन 17 राज्यों के कई सेंटर्स पर इस परीक्षा को स्थगित करना पड़ा था, कुछ ऐसा ही हाल दूसरे दिन भी देखने को मिला।

कहीं तकनीकी खामियों के चलते परीक्षा देर से शुरू हुई, तो कहीं परीक्षा रद्द तक करनी पड़ी। इतना ही नहीं किसी सेंटर्स पर तो बच्चों को किसी और सब्जेक्ट का पेपर मिला है। जिसके चलते ना सिर्फ बच्चे बल्कि अभिभावक भी काफी परेशान नजर आए।

इसे भी पढ़ें- 17 राज्यों के इन केंद्रों में स्थगित हुई CUET यूजी परीक्षा, जानें एग्जाम शुरू होते ही NTA ने क्यों लिया ये फैसला?

परीक्षा देने आए कई उम्मीदवारों ने दावा किया कि उन्हें केवल इस सूचना के लिए दो घंटे इंतजार करना पड़ा कि दिन के लिए निर्धारित परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। हालांकि, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कहा कि देशभर के 95 फीसदी केंद्रों पर सीयूईटी के पहले चरण का संचालन सुचारू रूप से हुआ।

ऐसा नहीं है कि आज ही दिक्कतें आई हों, पहले दिन भी यानी गुरूवार को भी इस तरह की दिक्कतों का सामना बच्चों को करना पड़ा। नोएडा में एक सेंटर पर जब छात्र सुबह परीक्षा के लिए पहुंचे, तो वहां ताला लटका था। एक नोटिस चिपका दिया गया था, जिसपर लिखा था- ‘तकनीकि खराबी के कारण आज परीक्षा नहीं होगी। असुविधा के लिए खेद है।’

फिर अगले दिन यानी आज 5 अगस्त को भी वही कहानी दोहराई गई। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के सरिता विहार में Asia Pacific Institute of Management में बच्चे सुबह 7 बजे पहुंच गए। सेंटर में एंट्री मिल तो गई। लेकिन परीक्षा शुरू ही नहीं हुई। स्टूडेंट्स ने बताया कि ‘किसी ने कहा सिस्टम पर गूगल क्रोम डाउनलोड नहीं है, तो किसी ने कहा तकनीकि खराबी है। NTA ने हमारा सेंटर एक-दो दिन पहले ही गुड़गांव से बदलकर यहां कर दिया था। हम भूखे-प्यासे परीक्षा के इंतजार में धूप और बारिश में 7 घंटे बैठे रहे। हमारे पैरेंट्स बाहर खड़े रहे। लेकिन न तो सेंटर पर कोई सुनवाई हुई न एनटीए से कोई मदद मिली’

इसी तरह नोएडा सेक्टर 62 समेत देश के कई अन्य शहरों के सेंटर्स पर भी बड़ी संख्या में छात्रों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। एक छात्र ने बताया कि उन्हें कंप्यूटर पर बिठाया गया। लेकिन दोपहर 12 बजे उन्हें बताया गया कि आज परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी क्योंकि तकनीकी समस्याएं हैं। इसके बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था, छात्रों ने NTA के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी।

NTA की इस लापरवाही को लेकर छात्र काफी गुस्से में हैं। छात्रों का कहना है कि प्रबंधन केंद्र में कोई अधिकारी नहीं है। दयनीय स्थिती है, और टेंशन में सिर्फ छात्र ही हैं क्योंकि वहां कोई अधिकारी ही मौजूद नहीं है। ऐसे में वो सवाल कर रहे हैं कि हमारे भविष्य का आखिर क्या होगा?

उधर, छात्र इसे लेकर काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। नीचे जो वीडियो आप देख रहे हैं ये वीडियो नोएडा सेक्टर 64 का बताया जा रहा है। जहां दो दिन से CUET का पेपर स्थगित हो रहा। जिसके जवाब में छात्र द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

वहीं अभिभावकों का कहना है कि यह मुश्किल भरा है क्योंकि कई लोगों को बच्चों के साथ आने के लिए काम से छुट्टी लेनी पड़ती है। अब प्रशासन की इस लापरवाही को लेकर ट्विटर पर भी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लाखों स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स गुस्से में हैं।

उधर, जिन बच्चों का अगली तारीख यानी आने वाले दिनों में एग्जाम है उनको भी कई तरह की परेशानियों का सामना अभी से करना पड़ रहा है। जिन उम्मीदवारों के एग्जाम आगामी 7 अगस्त को है उनको अब तक उनका सेंटर नहीं मिला है, वो सवाल कर रहे हैं कि आखिर कब उनको उनके परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दी जाएगी।

गौरतलब है कि सीयूईटी (यूजी) की दूसरी पाली की बृहस्पतिवार को प्रस्तावित परीक्षा सभी 489 केंद्रों पर रद्द कर दी गई थी, जबकि पहली पाली के दौरान 17 राज्यों के कुछ केंद्रों पर परीक्षा टालनी पड़ी।

एनटीए की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा था, ‘‘विभिन्न प्रशासनिक और तकनीकी कारणों से, चार अगस्त (पहली पाली) के लिए निर्धारित सीयूईटी-यूजी, 2022 को 17 राज्यों के कुछ परीक्षा केंद्रों के लिए 12 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।’’

इसे भी पढ़ें- CUET 2022: सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए होगी अलग कट-ऑफ, जानें पूरी डिटेल

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia