बिहार चुनावः प्रचार के आखिरी दिन सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान- ये मेरा आखिरी चुनाव, अंत भला तो सब भला

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पूर्णिया में एक चुनावी सभा के दौरान मंच से ऐलान कर दिया कि ये उनका आखिरी चुनाव है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पूर्णिया में एक चुनावी सभा के दौरान मंच से ऐलान करते हुए कहा कि ये उनका आखिरी चुनाव है।

जेडीयू अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश गुरुवार को पूर्णिया में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने सबको चौंकाते हुए कहा, “जान लीजिए आज चुनाव का आखिरी दिन है और परसों चुनाव है। यह मेरा अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। अब आप बताइए कि वोट देंगे कि नहीं।’”

बता दें कि नीतीश कुमार 2005 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं। आज के उनके ऐलान का साफ अर्थ है कि वह अब अगला चुनाव बतौर सीएम नहीं लड़ेंगे। यहां बता दें कि इस बार भी नीतीश कुमार खुद कहीं से विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। वह बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। नीतीश कुमार ने 2004 में अपना आखिरी चुनाव लड़ा था। उसके बाद से नीतीश कुमार ने कोई चुनाव नहीं लड़ा।

साल 1972 में बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएट नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया जैसे नेताओं के संपर्क में आने के बाद राजनीति में कदम रखा और 1977 में अपना पहला चुनाव लड़ा। उन्होंने नालंदा के हरनौत से पहला चुनाव लड़ा था। इसके बाद नीतीश ने 2004 में अपना आखिरी चुनाव नालंदा से लड़ा था, जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। बिहार के सीएम से पहले नीतीश एनडीए की वाजपेयी सरकार में केंद्र में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 05 Nov 2020, 4:36 PM
/* */