बिहार चुनावः नीतीश की सभा में लगे लालू जिंदाबाद के नारे, भड़के सीएम बोले- तुमको वोट नहीं देना है तो मत दो

छपरा के परसा में लालू यादव के समधी चंद्रिका राय के लिए सभा करने पहुंचे नीतीश कुमार ने जैसे ही उनकी बेटी ऐश्वर्या का मुद्दा उठाया, भीड़ से कुछ लोग लालू जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। इस पर नीतीश भड़क गए और कहा कि वोट नहीं देना है तो मत दो, लेकिन ये सब मत करो।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार चौथी बार सत्ता पाने के लिए जी जान से प्रचार में जुटे हैं। लेकिन इसी दौरान बुधवार को एक सभा में नीतीश कुमार को जबर्दस्त हूटिंग का सामना करना पड़ा है। छपरा में एक सभा में नीतीश कुमार के भाषण के दौरान ही मंच के सामने से लालू जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसके बाद नीतश भड़क गए और नारा लगाने वाले पर बरस पड़े।

यह घटना छपरा के परसा सीट पर नीतीश कुमार के निश्चय संवाद कार्यक्रम के दौरान हुई। परसा विधानसभा से जेडीयू ने लालू यादव के समधी और बिहार के पूर्व सीएम दारोगा राय के बेटे चंद्रिका यादव को उम्मीदवार बनाया है और नीतीश उन्हीं के समर्थन में डेरनी में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। अपने भाषण में जैसे ही नीतीश ने ऐश्वर्या राय के मुद्दे पर बोलना शुरू किया वैसे ही मंच के सामने से लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगने लगे।

इतना सुनते ही नीतीश कुमार का भड़क उठे। नीतीश कुमार ने मंच से ही धमकी देते हुए कहा, “ये बीच में क्या बोल रहे हो जी, क्या बोल रहे हो, जरा हाथ उठाओ तो कौन है। क्या अनाप-शनाप बोल रहे हो। जरा अपना हाथ उठाओ।” इसके बाद नीतीश ने मंच से ही कहा कि “यहां पर ये सब हल्ला मत करो। तुमको अगर वोट नहीं देना है तो मत दो। सभा में मौजूद लोगों की तरफ इशारा करते हुए नीतीश ने कहा कि जरा बताइए भाई ये हल्ला कर रहा है, ये सही है कि गलत?”

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से मई 2018 में हुई थी। लेकिन कुछ ही महीने बाद आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच ये रिश्ता टूट गया। तेजप्रताप यादव ने पटना की अदालत में तलाक के लिए आवेदन दिया हुआ है। वहीं ऐश्वर्या ने भी लालू यादव के परिवार के खिलाफ प्रताड़ना का केस दर्ज करा दिया है। आज की सभा के दौरान ऐश्वर्या राय भी मंच पर मौजूद थीं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia