बिहार चुनाव: मुजफ्फरपुर में गिरा पप्पू यादव का मंच, हाथ फ्रैक्चर, कई लोगों को आई चोट

घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। हादसे के बाद पप्पू यादव ने कहा कि लोगों के प्यार और आशीर्वाद के कारण ज्यादा चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि मैं स्वस्थ होकर जल्द जनता के बीच लौटूंगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए एक चुनावी सभा के दौरान भरभराकर मंच के गिरने से पूर्व सांसद पप्पू यादव का हाथ टूट गया है। इस हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसा मच पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की वजह से हुआ।

घटना मुजफ्फरपुर के मीनापुर में जनअधिकार पार्टी की चुनावी सभा के दौरान हुई। अपनी पार्टी की चुनावी सभा में पप्पू यादव भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। तभी अचानक मंच भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे पप्पू यादव समेत मंच पर मौजूद लोग धड़ाम से नीचे जा गिरे। इस दौरान पप्पू यादव पर कई लोग जा गिरे।

घटना के तुरंत बाद पप्पू यादव का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। हादसे के बाद पप्पू यादव ने कहा कि लोगों के प्यार और आशीर्वाद के कारण ज्यादा चोट नहीं आई। उन्होंने कहा कि मैं स्वस्थ होकर जल्द जनता के बीच लौटूंगा।

अभी तक की सूचना के अनुसार मंच पर लोगों की क्षमता से अधिक भीड़ हो जाने के कारण मंच भरभराकर गिर पड़ा। बता दें कि चुनाव के दौरान अक्सर मंच टूटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस बार के बिहार चुनाव में इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia