बिहार चुनाव: राहुल गांधी कल हिसुआ से करेंगे प्रचार की शुरुआत, कहलगांव में भी करेंगे चुनावी जनसभा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह कहलगांव में कांग्रेस के नेता शुभानंद मुकेश के लिए प्रचार करेंगे। वहीं नवादा के हिसुआ में वह जनता से नीतू कुमारी को वोट देने की अपील करेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार चरम पर है। सभी राजनीतिक दलों की ओर से दिग्गज मैदान में पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी 23 अक्तूबर को बिहार पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को बिहार में वह कई जगह महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए जनसभाएं करेंगे।

राहुल गांधी के कार्यक्रम की जानकारी बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने ट्वीट कर दी। गोहिल ने ट्वीट में लिखा है, “कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी जी की जन सभा में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। कल 23 अक्टूबर, सुबह 11 बजे इंटर स्कूल मैदान, हिसुआ ओर दोपहर 2 बजे एसएसवी कॉलेज ग्राउंड कहलगांव में हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी की रैली में पधारिए।“

तय कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को नवादा के हिसुआ और भागलपुर के कहलगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी कहलगांव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के बेटे शुभानंद मुकेश के लिए प्रचार करेंगे। वहीं नवादा के हिसुआ में वह नीतू कुमारी के लिए जनता से वोट मांगेंगे

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 23 Oct 2020, 12:28 AM