बिहार चुनावः जीते उम्मीदवारों को नहीं मिल रहा सर्टिफिकेट, आरजेडी ने नतीजे बदलने का लगाया आरोप

आरजेडी ने बिहार चुनाव की मतगणना के बीच जीते उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं देने और काउंटिंग हॉल में नतीजे बदलने का आरोप लगाया है। कांग्रेस और सीपीआई एमएल ने भी आरोप लगाया है कि जीते कैंडिडेट को सर्टिफिकेट नहीं देकर एनडीए उम्मीदवारों की जीत की घोषणा की जा रही है।

फोटोः सोशल मीडिया
i
user

आसिफ एस खान

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना अब अंतिम दौर में है। अंत-अंत तक एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर जारी है। इस बीच नतीजों को लेकर आरजेडी और महागठबंधन में शामिल दलों ने नतीजों में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। आरजेडी का आरोप है कि जीते हुए महागठबंधन उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है और नतीजे बदलने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए नीतीश कुमार अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं।

आरजेडी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाया, लगभग 10 सीटों पर नीतीश कुमार के दबाव में प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है। जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दिया जा रहा है। सीएम आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी प्रधान सचिव से सभी डीएम और निर्वाचन अधिकारी को फोन करवाकर करीबी लड़ाई वाली सीटों पर अपने पक्ष में फैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे हैं।''

ऐसा ही आरोप कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लगाया है। सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, अभी वैशाली की राजापाकर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा कुमार दास ने बताया की काउंटिंग के बाद 1,720 वोट से जीत हो गई पर डीएम चुने जाने का सर्टिफ़िकेट देने से इनकार कर रहे हैं। ये न प्रजातंत्र की परिपाटी है और न ही क़ानूनी तौर से सही। चुनाव आयोग कहां है?”

इसी तरह का आरोप महागठबंधन में शामिल सीपीआई एमएल ने भी लगाया है। सीपीआईएमएल ने राज्य की तीन सीटों- भोरे, दरौंदा और आरा में जीत का दवा करते हुए प्रशासन द्वारा गलत तरीके से एनडीए उम्मीदवार को जीत देने का आरोप लगाया है। सीपीआईएमएल ने इसको लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है।

इस मामले पर आरजेडी नेता मनोज झा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नतीजा बदल रहा है। महाराजगंज, त्रिवेणीगंज, कटिहार कई ऐसी जगह पर जीते उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है और टालमटोल किया जा रहा है। मनोज झा ने कहा कि करीब 10 सीटों पर प्रशासन गिनती में देरी भी कर रहा है। नीतीश कुमार अब बस कुछ घंटों के लिए मुख्यमंत्री हैं, इसलिए प्रशासन से हम अपील कर रहे हैं कि निष्पक्ष काम करें।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia