नीतीश के ‘आखिरी चुनाव’ वाले बयान पर तेजस्वी ने कसा तंज, चिराग ने भी कहा- अगली बार न साहब रहेंगे, न जेडीयू

नीतीश कुमार की घोषणा पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि वो पूर्णतः थक चुके हैं और आज आखिरकार उन्होंने अंतिम चरण से पहले हार मानकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर हमारी बात पर मुहर लगा दी।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इस चुनाव को अपना अंतिम चुनाव बताए जाने के बाद जहां राज्य के सियासी गलियारे में चर्चाए तेज हो गई हैं, वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन पर तंज कसा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोषणा के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "नीतीश जी बिहारवासियों की आकांक्षाओं, अपेक्षाओं के साथ-साथ जमीनी हकीकत भी स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि वो पूर्णत थक चुके हैं और आज आखिरकार उन्होंने अंतिम चरण से पहले हार मानकर राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा कर हमारी बात पर मुहर लगा दी।"

उधर एलजेपी के अध्यक्ष चिराग ने भी इस घोषणा के बहाने नीतीश पर कटाक्ष किया है। चिराग ने एक बयान जारी कर कहा, "यह उनका आखिरी चुनाव है। इस बार पिछले 5 साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से बता दिया की अगली बार हिसाब देने आएंगे नहीं। अपना अधिकार उनको ना दें जो कल आपका आशीर्वाद फिर मांगने नहीं आएंगे। अगले चुनाव में ना साहब रहेंगे न जेडीयू। फिर हिसाब किससे लेंगे हमलोग?" उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "जेडीयू प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आप के बच्चे को पलायन पर मजबूर करेगा। बिहार को और बर्बाद नहीं होने देना है।"

गौरतलब है कि इस बार के बिहार विधानसभाा चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री के लिए एनडीए का चेहरा हैं और वह लगातार एनडीए की जीत के लिए धुआंधार प्रचार भी कर रहे हैं। लेकिन गुरुवार को उन्होंने पूर्णिया के धमदाहा में जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा में ये ऐलान कर सबको चौंका दिया कि यह चुनाव उनका आखिरी चुनाव है। उन्होंने कहा, "आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। परसो चुनाव है और मेरा यह अंतिम चुनाव है। अंत भला तो सब भला। अब आपलोग बताईए वोट राजग के प्रत्याशी को दीजिएगा न।”

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia