बिहारः नीतीश के शपथ पर तेजस्वी ने कसा तंज, बताया ‘मनोनीत’ मुख्यमंत्री, 19 लाख नौकरी का वादा भी दिलाया याद

नीतीश कुमार ने आज बिहार में 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नई सरकार के शपथ ग्रहण के फौरन बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने करारा तंज कसते हुए नीतीश कुमार को बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया
user

आसिफ एस खान

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद सोमवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-बीजेपी की एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण हो गया। नीतीश कुमार ने आज सातवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश कुमार के शपथ लेने के तुरंत बाद आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनपर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार को 'मनोनीत' मुख्यमंत्री बता दिया।

एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "आदरणीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री 'मनोनीत' होने पर शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा और एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगें।"

बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों का कोई भी नेता नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण समरोह में शामिल नहीं हुआ। आरजेडी और वामपंथी पार्टियों ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया था। आरजेडी ने अपने अधिाकरिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करता है। बदलाव का जनादेश एनडीए के विरुद्ध है, जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया।”

गौरतलब है कि सोमवार शाम 4,30 बजे पटना स्थित राजभवन में एक सादे समारोह में नीतीश कुमार की नई सरकार ने शपथ लिया। इस सरकार में नीतीश कुमार के साथ 17 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें बीजेपी कोटे से 7, जेडीयू के 5 और हम और वीआईपी से एक-एक मंत्री ने शपथ ली। नई राज्य सरकार में बीजेपी के दो नेताओं- तारकिशोर प्रसाद और रेणु कुशवाहा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 16 Nov 2020, 10:42 PM